मार्च,29,2024
spot_img

BiharPolls: कमल प्रिंट मास्क पहन वोट करना पड़ा मंत्री प्रेम कुमार को पड़ा भारी, दर्ज होगा FIR

spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज। भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार (Prem Kumar) वोट डालने के दौरान कमल के फूल की प्रिंट वाला मास्क पहने एक मतदान केंद्र पहुंचने पर विवादों में हैं। इधर, निर्वाचन आयोग ने भी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं. कुमार गया शहर से भाजपा के उम्मीदवार हैं और वे इस सीट से छह बार चुने गए हैं।

आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप पर निर्वाचन विभाग ने गया के डीएम को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। सात बार विधायक बनने का रिकॉर्ड बना चुके डॉ प्रेम कुमार गया टाउन सीट से इस बार भी बीजेपी के उम्मीदवार हैं।

कृषि मंत्री प्रेम कुमार बुधवार को गया के स्वराजपुरी के रोड नंबर 120 स्थित मतदान केंद्र अपना वोट डालने साइकिल से पहुंचे थे। प्रेम कुमार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, लेकिन इस दौरान उन्होंने कमल छाप वाला मास्क पहना रखा था. उन्होंने मतदान के दौरान भी इसे नहीं निकाला और कमल छाप का निशान का मास्क लगाकर ही वोट दिया. इसके बाद यह मामला विवादों में आ गया।

यह भी पढ़ें:  Jammu-Kashmir Accident News | Bihar News | जम्मू-कश्मीर में 300 फीट गहरी खाई में गिरी कैब, बिहार के 9 मजदूरों समेत 10 लोगों की मौत

इधर, बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा कि अगर कोई भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है, तो कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि गया के अधिकारी इस मामले को देख रहे हैं। इधर, मंत्री प्रेम कुमार ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि गलती से ऐसा हो गया. उन्होंने कहा कि ऐसी उनकी कोई मंशा नहीं थी।

उन्होंने कहा, ‘मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी और मुझे किसी ने इस तरफ ध्यान भी नहीं दिलाया. अधिक व्यस्तता के कारण भाजपा का मास्क पहन के मैं वोट देने चला गया था।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Khajauli News। खजौली से गायब बालक 24 घंटे में Madhya Pradesh से बरामद

बता दें कि बिहार में 16 जिलों की 71 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, जबकि दो और चरण की वोटिंग 3 और 7 नवंबर को होनी है. बिहार चुनाव के बाद मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी।

 

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें