अप्रैल,25,2024
spot_img

Corona vaccination in Bihar-कोरोना की वैक्सीन के लिए आधार नहीं पैन नम्बर होगा जरुरी

spot_img
spot_img
spot_img

पैन नहीं होने पर वोटर आईडी, डीएल, या बैंक पासबुक की छायाकॉपी करनी होगी जमा
राज्यभर के स्वास्थकर्मियों का डाटा एकत्रित कर रहा स्वास्थ विभाग    

पटना, देशज न्यूज। कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर बिहार में कवायद तेज हो गई है। निजी व सरकारी अस्पतालों में कार्यरत स्वीपर से लेकर डॉक्टर तक का डाटा मांगा गया है। वैक्सीन के लिए आधार नहींपैन नंबर जरूरी है। पैन नहीं होने पर वोटर आइडी कार्डड्राइविंग लाइसेंस या फिर बैंक पासबुक की छायाप्रति जमा करना होगा ।

रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य के मेडिकल कॉलेजों व सिविल सर्जन के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी प्राचार्यअधीक्षक व सिविल सर्जन को यह जानकारी दी गई। सभी को कर्मियों के डाटा अविलंब उपलब्ध कराने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृतबिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक लोकेश कुमार ने विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्योंअधीक्षकों और सिविल सर्जनों से अलग-अलग विस्तारपूर्वक जानकारी ली।  biharnews-Corona vaccination in Bihar।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Harlakhi News। बासोपट्टी SBI से कैश लेकर लौट रहे CSP संचालक की पत्नी और पुत्र से बड़ी लूट, बाइक सवार अपराधी 1 लाख लूटकर फरार

पीएमसीएच प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि उनके यहां से अब तक 3500 कर्मियों व डॉक्टरों का डाटा भेजा गया है। अब वार्ड ब्वॉयअटेंडेंटगार्ड व आउटसोर्सिंग स्टाफ का डाटा चाहिए। इसमें पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड नहींपैन कार्ड मांगा जा रहा है। आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि सभी मेडिकल वर्करों का डाटा तैयार किया जा रहा है। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया जाएगा।biharnews-Corona vaccination in Bihar।

निजी अस्पताल भी उपलब्ध कराएं डाटा

यह भी पढ़ें:  Bihar News | Patna Crime News | युवा जदयू नेता सौरभ सिंह की गोली मारकर हत्या, सड़क पर शव के साथ प्रदर्शन

सिविल सर्जन डॉ. विभा रानी ने बताया कि निजी अस्पताल वैक्सीन को लेकर अपने अस्पताल का डाटा साझा नहीं कर रहे हैं। इसके कारण डाटा बैंक तैयार करने में परेशानी आ रही है। सभी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि हर अस्पताल अपने-अपने सफाई कर्मियों से लेकर डॉक्टरों तक की जानकारी सिविल सर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। इससे वैक्सीन आने के बाद पहले उन्हें उपलब्ध कराई जा सके।

यह भी पढ़ें:  Update Patna Fire | Bihar News| Patna News| Patna Junction के होटल पाल में लगी आग में अब तक छह लोगों की जिंदा जलकर मौत, 20 से अधिक झुलसे, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

डाटा जमा करने में परेशानी पर करें कॉल

सिविल सर्जन ने कहा कि आंकड़े के अनुसार ही वैक्सीन दी जाएगी। यदि किसी निजी अस्पताल का डाटा नहीं मिल पाता है तो संबंधित अस्पताल को वैक्सीन नहीं मिल पाएगी। ऐसे में मंगलवार तक सभी निजी अस्पतालों के कर्मचारी सिविल सर्जन कार्यालय में डाटा उपलब्ध कराएं। विशेष जानकारी के लिए सिविल सर्जन कार्यालय में संपर्क करें। परेशानी होने पर 9473375733 पर कॉल कर सकते हैं।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें