अप्रैल,23,2024
spot_img

सुशांत मामले में बिहार-महाराष्ट्र सरकार आमने-सामने, नीतीश ने कहा जो कुछ हुआ ठीक नहीं हुआ

spot_img
spot_img
spot_img
पटना, देशज न्यूज। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच दो राज्यों की पुलिस कर रही है। इस मौत से जुड़े सवालों से अलग ही अटकलें लगाई जा रही हैंं। अगर सही मायने में सुशांत की हत्या नहीं हुई तो फिर जांच कराने और बिहार पुलिस को साथ देने से महाराष्ट्र पुलिस कन्नी क्यों काट रही है। (Bihar vs Maharashtra) 
इस मसले पर राजनीतिक बयानबाजी तेज़ होने के साथ ही दो राज्यों की पुलिस एक दूसरे के आमने-सामने है। बिहार पुलिस की ओर से इस मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे पुलिस अफसर को बीएमसी  ने क्वारंटीन कर दिया, जिसपर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, रविवार को पटना के सिटी एसपी सिटी विनय तिवारी इस मामले में जांच की कमान संभालने मुंबई पहुंचे थे, लेकिन आरोप है कि बीएमसी ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया और फिर क्वारंटीन में डाल दिया, जिससे कई सवाल खड़े हो गये हैं। इस मामले पर पत्रकारों के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार की तरफ से डीजीपी ने पूरी सूचना दी है और खुद भी वहां बात कर रहे हैं। जो कुछ भी हुआ है ठीक नहीं हुआ है। ये बातचीत करेंगे वहां, यह पॉलिटिकल बात नहीं है।यह सीधे कानूनी जिम्मेवारी है बिहार पुलिस की तरफ से उस जिम्मेवारी को हम निभा रहे हैंं और उसी के अनुरूप हम काम कर रहे हैंं। (Bihar vs Maharashtra) 
वैसी परिस्थिति में हमारे डीजीपी बात करेंगे। एक सप्ताह से बिहार के 4 पुलिस अधिकारी वहां पहले से मौजूद हैं। उन 4 अधिकारियों को क्वॉरंटाइन नहीं किया गया जबकि आईपीएस अधिकारी के साथ बुरा बर्ताव के साथ उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी सवाल खड़ा करते हुए इसे गलत बताया था और कहा था कि हम वहां के अधिकारियों से बात करने की कोशिश कर रहे हैं और अलग -अलग स्तर पर बातचीत भी हो रही। (Bihar vs Maharashtra) 
यह भी पढ़ें:  Bihar News | Accident News| बरात की बोलेरो की ट्रक से भिड़ंत, दो मासूमों समेत तीन की मौत

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें