अप्रैल,26,2024
spot_img

बिहार के 38 जिलों में बुधवार को मिले 1320 नए मरीज, दरभंगा में 9, प्रदेश में आंकड़ा 20 हजार पार

spot_img
spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज। बिहार के सभी 38 जिलों में बुधवार को 1320 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,173 हो गयी। वहीं, दरभंगा में नौ पॉजिटिव मिले हैं। जबकि, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के पार हो गया है।
(bihar corona update news 1320 new positives found in Bihar number of covid 19 infected in state crosses 20 thousand)

वहीं, बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के एक डॉक्टर की कोरोना से मौत की सूचना से डॉक्टर उबरे भी नहीं थे कि एक साथ 13 स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने की सूचना उन तक पहुंची। इनमें पीएमसीएच के ईएनटी और आई विभाग के तीन डॉक्टर, दो पुरुष नर्स, माइक्रोबायोलॉजी विभाग का एक टेक्नीशियन, एक महिला सफाईकर्मी व पांच अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।( bihar corona update news 1320 new positives found in Bihar number of covid 19 infected in state crosses 20 thousand)

आईजीआईएमएस में भी दो डॉक्टर, दो कर्मी और तीन मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। डॉक्टरों में एक जूनियर रेजिडेंट है, जबकि दूसरा दूसरा इंटर्न है। अन्य संक्रमितों में एक अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत सहायक, जबकि दूसरा कोरोना जांच से जुड़ा लैब टेक्नीशियन है। तीन संक्रमित मरीजों में से एक दानापुर, एक सिपारा और एक दीघा इलाके का है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Patna News| पति-पत्नी पप्पू और पूजा....झूल गए फांसी के फंदे पर...उतरी दोनों की लाश...सामने पड़ी थी सुसाइड नोट

पटना के दो सिटी एसपी कोरोना संक्रमित पाये गये। इनमें सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार तथा सिटी एसपी वेस्ट अशोक मिश्रा शामिल हैं। जिला प्रशासन और सिविल सर्जन की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गई है।दोनों को संक्रमित पाये जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इन दोनों संक्रमित अधिकारियों के संपर्क में रहे कर्मियों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी तथा उन्हें क्वारंटाइन में रहना होगा। ( bihar corona update news 1320 new positives found in Bihar number of covid 19 infected in state crosses 20 thousand)

अररिया में 17, अरवल में 9, औरंगाबाद में 10, बाँका में 9, बेगूसराय में 75,भागलपुर में 125, भोजपुर में 14, बक्सर में 17, दरभंगा में 9, पूर्वी चंपारण में 21, गया में 43, गोपालगंज में 23, जमुई में 4, जहानाबाद में 5, कैमूर में 25,कटिहार में 32, खगड़िया में 80, किशनगंज में 12, लखीसराय में 10, मधेपुरा में 3, मधुबनी में 1, मुंगेर में 32, मुजफ्फरपुर में 59, नालंदा में 37, नवादा में 52, पटना में 242, पूर्णिया में 24, रोहतास में 37, सहरसा में 13,  समस्तीपुर में 34, सारण में 4, शेखपुरा में 13, शिवहर में 9, सीतामढ़ी में 4, सीवान में 90, सुपौल में 8, वैशाली में 25 और पश्चिमी चंपारण में 93 नए संक्रमित मिले।

यह भी पढ़ें:  School Timing| Bihar News| स्कूलों का समय घटा, फिर बदली गईं स्कूलों की टाइमिंग...अब इतने बजे होंगी बच्चों की छुट्टी

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें