मार्च,29,2024
spot_img

सुनील पांडेय से फोन पर मांगी 50 लाख की रंगदारी, पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

spot_img
spot_img
पटना, देशज न्यूज। अपराधियों ने आरा के तरारी से विधायक रहे बाहुबली सुनील पांडेय से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी की रकम नहीं देने पर उनको (50 lakh extortion sought from Sunil Pandey on phone, threatening to kill him for not giving money) जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार धमकी भरा कॉल मंगलवार दोपहर बाद तीन बजे के करीब उनके पर्सनल नंबर पर आया था। पूर्व विधायक ने अभी इस मामले में कोई पुलिस कंप्लेन नहीं की है। लेकिन, पटना स्थित शास्त्रीनगर (50 lakh extortion sought from Sunil Pandey on phone, threatening to kill him for not giving money)  थाना में इसकी सूचना जरुर दे दी है।
दो बार आया कॉल
पुलिस के अनुसार मोबाइल  कॉल को पहले उनके निजी सहायक ने रिसीव किया। कॉल करने वाले ने खुद को औरंगाबाद के कस्पा निवासी मंटू पांडेय बताते हुए सुनील पांडेय से बात करवाने को कहा। मामला (50 lakh extortion sought from Sunil Pandey on phone, threatening to kill him for not giving money)  पूछने पर कॉल करने करने वाले ने 50 लाख रुपयों की रंगदारी की मांग कर दी।
उसने आगे कहा कि अगर 72 घंटे के अंदर रुपये नहीं मिले तो जान से मार देंगे। इसके बाद निजी सहायक ने उसे डांटकर कॉल काट दिया। थोड़ी देर बाद फिर दुबारा कॉल आया। इस बार खुद सुनील पांडेय ने कॉल रिसीव किया। सामने वाले ने खुद का परिचय दिया, फिर वही बात कही। यह सुनकर पूर्व विधायक ने कहा कि हम जनप्रतिनिधि हैं, जनता के (50 lakh extortion sought from Sunil Pandey on phone, threatening to kill him for not giving money)  बीच रहते हैं। जाओ, जो करना होगा, कर लेना।
इधर, सुनील पांडेय का कहना है कि  वे ऐसे मामलों को ज्यादा भाव नहीं देते हैं। फिर भी अगर किसी ने धमकी दी है तो कानूनी रास्ता लेंगे। अभी तक पुलिस में शिकायत नहीं किया है, लेकिन, इसकी सूचना(50 lakh extortion sought from Sunil Pandey on phone, threatening to kill him for not giving money)  हमने पुलिस को दे दी है।
यह भी पढ़ें:  Chirag Paswan's LJP (R) News | चिराग की LJP (R) टूटी, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का इस्तीफा, चिराग पर बरसे, कहा मैं साधु तो नहीं

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें