अप्रैल,20,2024
spot_img

बिहार में 17 आईएएस अधिकारियों को मिली विशेष सचिव में प्रोन्नति,जानिए कौन-कौन हैं सूची में

spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज। राज्य सरकार ने मंगलवार को  भारतीय प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों को प्रोन्नति दी  है। इन सभी अधिकारियों को विशेष सचिव के पद पर प्रोन्नति दी गयी  है।

सामान्य प्रशासन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 17 आईइएस का प्रमोशन हुआ है। बिहार नागरिक निबंधन विभाग के निदेशक आईएएस मोहम्मद सोहैल को वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है। इसके अलावा कई विभागों में सचिव, अपर सचिव, निदेशक और प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात अधिकारियों को विशेष सचिव के पद  पर प्रोन्नति दी गई है।

जिन अधिकारियों को विशेष सचिव में प्रोन्नति दी गई है, उनमें, राजस्व पर्षद के सचिव सुरेन्द्र झा, वित्त विभाग के अपर सचिव गोरखनाथ, लघु जल संसाधन विभाग के अपर सचिव गोपाल मीणा, भू-अभिलेख निदेशक जय सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार, शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह, निदेशक पशुपालन विनोद सिंह गुंजियाल, निदेशक उपभोक्ता संरक्षण दिनेश कुमार, अपर सचिव पशुपालन मधुरानी ठाकुर, कृषि विभाग के अपर सचिव विजय कुमार, पथ परिवहन विभाग के निदेशक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, वाणिज्यकर विभाग के अपर सचिव अरुण कुमार मिश्र, निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी राजेश्वर प्रसाद सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव उदय कुमार सिंह, अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग बैद्यनाथ यादव और प्रबंध निदेशक बिहार चिकित्सा सेवाएँ संजय कुमार सिंह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar Education Department News | 67 BEO की सैलरी पर लगी रोक, दरभंगा प्रमंडल भी फंसा

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें