अप्रैल,26,2024
spot_img

पटना में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर लगाई आग

spot_img
spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज। पटना में एक भीषण हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बस और ऑटो की टक्कर के दौरान हुआ जिसमें चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच अस्पताल में रेफर किया गया है।

सड़क हादसा पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारीचक मोड़ के पास हुई. मृतको में दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक ऑटो सवार सभी लोग बच्चे का मुंडन कराने के लिए पटना जिला के धनरूआ जा रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ. मृतक गौरीचक थानाक्षेत्र के शेखपुरा के निवासी बताए जा रहे हैं। इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम करने के बाद आगजनी कर दी।

मृतकों में साबत देवी 60 वर्ष और अंकित कुमार 4 वर्ष जहां नौबतपुर के निवासी बताए जाते हैं, वही मृतका रेनू देवी 35 वर्ष और हनी कुमारी 8 वर्ष पुनपुन की निवासी बताई जाती है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News| धरौड़ा में वैश्वानर का खेल...सिलेंडर ब्लॉस्ट, एक दर्जन घर स्वाहा...Fire officer Dharam Dev Singh स्वयं पहुंचे मगर...कहां थमने वाली थी ये पछिया की लगी आग

बताया जाता है कि सभी लोग एक ऑटो में सवार होकर बच्चों का मुंडन कराने पुनपुन से धनरूआ के वीर जा रहे थे, इसी दौरान बेलदारीचक मोड़ के समीप रॉन्ग साइड से आती एक बेलगाम बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने बस को जहां जप्त कर लिया है, वहीं चालक फरार बताया जा रहा है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें