अप्रैल,25,2024
spot_img

सीएम नीतीश कुमार ने जदयू कार्यालय में कहा-मधुबनी के महम्मदपुर गांव में हत्या की खूनी होली खेलने वालों को कतई नहीं बख्शेंगे

spot_img
spot_img
spot_img

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मधुबनी जिले के महम्मदपुर गांव में होली के दिन पांच लोगों की हत्या के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।उन्होंने कहा कि इस मामले पर हम लगातार नजर बनाए हुए हैं। आज भी हमारी दो बार पुलिस महानिदेशक  से बात हुई है। इस कांड में जो भी आरोपी है उनकी गिरफ्तारी के बाद ट्रायल कराकर जेल भेजने की कार्रवाई होगी।

जदयू कार्यालय में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में  नीतीश ने कहा कि मधुबनी कांड में विपक्ष के आरोपों का मुझे कोई जवाब नहीं देना । जहां तक हत्या की बात है यह पुलिस–प्रशासन का काम है। महम्मदपुर हत्याकांड मामले में डीजीपी से हमारी पांच बार बात हो चुकी है। आज भी दो बार बात हुई है। एक-एक चीज की जानकारी उन्होंने दी है। उन्होंने कहा कि कोई हत्या करके छूटेगा नहीं। उस पर कार्रवाई होनी ही चाहिए। लेकिन कुछ लोगों की आदत है अकारण बोलना । हम काम करते हैं, मेरे ऊपर बोलने से पब्लिसिटी मिलती है। कोई भी घटना घटित होती है, उस पर हम कार्रवाई करते हैं। हम एक मिनट भी नहीं बैठते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवादा शराब कांड में हमने खुद मॉनिटरिंग की और रिजल्ट आपके सामने है। कोरोना को लेकर हमने मीटिंग की है। कोरोना बढ़ रहा है, अपने देश के साथ राज्य में भी बढ़ना शुरु हुआ है, कल भी इसकी बैठक जिलास्तर पर है। अभी बहुत जगहों पर कार्यक्रम नहीं करना चाहिए। स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद किया गया है। जांच तेजी से होने से इसका लाभ होता है। उन्होंने कहा कि जांच बढ़ाकर एक लाख करने का हमने आदेश दिया है। प्रतिदिन हम इसकी रिपोर्ट भी ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar News | Patna Crime News | युवा जदयू नेता सौरभ सिंह की गोली मारकर हत्या, सड़क पर शव के साथ प्रदर्शन

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें