अप्रैल,27,2024
spot_img

पंडौल में ऑल इंडिया बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने कहा,अपनी खामियों को देखें बिना किसी पर कबतक अंगुलियां उठाते रहेंगे

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। अपनी खामियों को देखे बिना किसी पर कबतक अंगुलियां उठाते रहेंगे। पहले अपने समाज में शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करें। उक्त बाते पंडौल प्रखंड क्षेत्र में बिहनगर गांव स्थित मदरसा हनीफिया के प्रांगण में आयोजित तालीमी बेदारी कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए आल इंडिया बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने कही।

श्री आलम ने कहा कि जबतक समाज के लोग शिक्षा के प्रति जागरूक नही बनेगे,उस वक्त तक शिक्षित समाज की कल्पना अधूरी रहेगी। उन्होने कहा कि सरकार को कबतक दोष देंगे। उससे पहले अपने गिरेवान में देखें। अपने समाज को एक बेहतर शिक्षित समाज बनाईये,ताकि उस समाज से आइएएस,आईपीएस व अन्य अधिकारी पैदा हो सके। सभी हमारा समाज एक समाज विकसित बन पाएगा। सरकार तो आएगी और जाएगी। तथा विधायक व मंत्री बनेंगें और हटेंगे। परंतु अपने समाज से आइएएस व आईपीएस पैदा होंगे,तो वह समाज किसी सरकार एवं उसके मंत्री की मोहताज नही रहेगी। तथा उस समाज का विकास खुद होने लगेगा। श्री आलम ने कहा कि तालीमी बेदारी कांफ्रेंस में हम लोग आज संकल्प लें,कि अपने गांव व समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें। पंडौल में ऑल इंडिया बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने कहा,अपनी खामियों को देखें बिना किसी पर कबतक अंगुलियां उठाते रहेंगे

वहीं, इमारते शरीया के कायम मौकाम नाजीम मौलाना शिबली कासमी ने कहा कि शिक्षा दुनिया में सबसे बड़ी दौलत है। वह दौलत जिस समाज में आ गया,वह समाज खुद विकसित समाज बन जाता है। उन्होने कांफ्रेंस में उपस्थित लोगों से शिक्षा के प्रति जागरूक बनने की अपील किया। जबकि दुरदर्षन से आए मो शकील अहमद ने कहा कि शिक्षा के बिना किसी समाज का विकास नही हुआ है। इसलिए समाज के हर व्यक्ति का कर्तव बनता है कि अपने समाज को शिक्षित बनाने के लिए शिक्षा के प्रति उसे जागरूक करें।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Bisfi News|विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या...जब मर गईं, जाकर Darbhanga दिल्ल्ली मोड़ के Private Hospital में करा दिया Admitted

मौके पर मो. अमानुल्लाह खान, मौफती अबुजर कासमी,जीप सदस्य उम्मीदवार मो महताब आलम,मौलाना समीउल्लाह नदवी,सेराजूल हक कासमी,असरफ रशीद,असद रशीद नदवी,मो अबरार,मौलाना आफताब आलम,वरिष्ठ पत्रकार शाहिद कामरान आदि ने भी कांफ्रेंस को सम्बोधित किया। कांफ्रेंस अब्दुल रशीद शम्सी के नेतृत्व में आयोजित हुआ।पंडौल में ऑल इंडिया बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने कहा,अपनी खामियों को देखें बिना किसी पर कबतक अंगुलियां उठाते रहेंगे

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें