अप्रैल,25,2024
spot_img

#BiharNews: बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश, अपराधियों की पिस्टल कर गई मिसफायर, CCTV खंगाल रही पुलिस

spot_img
spot_img
spot_img

नालंदा. अपराधियों की पिस्टल कर गई मिसफायर और लूट से बच गए 56 लाख, CCTV खंगाल रही पुलिस के गृह जिले नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर में एक बड़ी लूट की वारदात होने से बच गई. दरअसल एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने सीएमएस कैश वाहन के कर्मी से करीब 56 लाख राशि लूटकर भागने का प्रयास किया, लेकिन कैश वाहन पर सवार लोगों ने तत्परता दिखाते हुए लूटी गई राशि को वापस करने में कामयाबी पा ली. घटना के बारे में कैश वाहन (Cash Van) पर सवार कर्मी अविनाश कुमार ने बताया कि जब हम वाहन से राशि निकाल जैसे ही एटीएम में डालने जा रहे थे तभी वाहन से उतरते ही अचानक भीड़-भाड़ देख बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल सटाकर रुपये से भरा बैग छीनने का असफल प्रयास किया. इस दौरान जब विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मारने की प्रयास किया, लेकिन मिसफ़ायर हो जाने के कारण हमलोग की जान बाल-बाल बच गयी. (Nalanda News)

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News | शराब तस्करी का सजायाफ्ता...Special Judge1 Shriram Jha की Court का कड़ा फैसला, मिली श्रवण नायक को 5 साल की सजा

इधर घटना के बाद कर्मी काफी दहशत में हैं और इस तरह की दिनदहाड़े घटना से खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी नीलेश कुमार व डीएसपी सदर इमरान परवेज घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की. एसपी ने सीएमएस कंपनी के कर्मियों से पूछताछ की. आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. इसके अलावा सभी थाने की सीमा सील कर नाकेबंदी करने का आदेश दिया गया है. (Bihar News)

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें