मार्च,29,2024
spot_img

मुजफ्फरपुर में श्रमिक ट्रेन की चपेट में आईं तीन महिलाओं की कटकर मौत

spot_img
spot_img

मुजफ्फरपुर,देशज न्यूज। स्थानीय रेलवे पटरी पर एक बड़ा हादसा हुआ है। श्रमिक स्पेशल ट्रेन की चपेट में आकर तीन महिलाओं की मौत हो गई है। बताया जाता है कि तीनों महिलाएं पटरी से गुजर रही थी उसी दौरान हादसा हुआ। अभी तक की जानकारी के अनुसार घटना ढोली बिगहा के पास की है।

हालांकि परिजन अभी तक शव  लेने नहीं पहुंचे हैं। विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है। वैसे, सूचना मिलते ही रेल पुलिस के जवान व अधिकारी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पोस्टमार्टम कराने की भी तैयारी चल रही है। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लगी है। पुलिस इनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। वैसे यह घटना कैसे हुई, इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani Lok Sabha | Jhanjharpur Seat | झंझारपुर लोकसभा सीट...मैं जनता हूं... उन्हीं की शह से उन्हें मात करता रहा हूं...

वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिलाएं ट्रैक पार करने की कोशिश कर रही थीं, इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गईं।

मामला जिले के सकरा इलाके का है जहां बैंक से पैसा निकालने जा रही  तीनों महिलाएं रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान अचानक ट्रेन की चपेट में आ गईंं। ज इसके बाद उग्र लोगों ने करीब 1 घंटे तक ट्रेन कि परिचालन बाधित कर दिया।  सूचना मिलने  पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने स्थानीय पुलिस और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से तीनों शवों को ट्रैक से हटवाया  और ट्रेन का परिचालन शुरू कराया।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | समस्तीपुर में पेट्रोल पंपकर्मी से 4 लाख की लूट

मृतक तीनों महिला की पहचान सकरा के मिश्रौलिया निवासी शबाना खातून, साजिदा खातून और सहाना खातून के रूप में हुई है । मृतक के परिजनों ने बताया कि तीनों महिलाएं सकरा स्थित स्टेट बैंक से पैसा निकालने के लिए घर से निकली थींं जिसके बाद सूचना आयी कि ट्रेन की चपेट में आ जाने से इनकी मौत हो गई है।

इसके बाद वे सभी लोग पहुंचे तो देखा कि रेलवे प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं थी। रेलवे ट्रैक पर ही डेड बॉडी बिखरे हुए थे।  इलाके में दुर्घटना होती रहती है फिर भी रेलवे प्रशासन की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही। गांव के लोग डेड बॉडी देखने के बाद ट्रैक पर ही सभी गाड़ियां को रोकने के लिए आक्रोशित हो गए। इसके बाद  ट्रैक से डेड बॉडी को हटाया गया ।

 जीआरपी  ने बताया कि तीन महिलाओं की  एक ट्रेन की चपेट में आ जाने से मृत्यु हो गयी । चूंकि तीन डेड बॉडी थी इसलिए हटाने में थोड़ा विलंब हुआ है ।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें