मार्च,28,2024
spot_img

मुंगेर के SP-SDO ऑफिस में हिंसा,आगजनी, तोड़फोड़,थाने पर पथराव,गाड़ियां फूंकी, DM, SP हटे

spot_img
spot_img

मुंगेर, देशज न्यूज। इलेक्‍शन कमीशन ऑफ इंडिया (Election Commission of India) ने मुंगेर में ताजा बवाल पर संज्ञान लेते हुए तत्‍काल डीएम (DM) और एसपी (SP) को हटाने का निर्देश दिया है।संभागीय आयुक्‍त से जांच कराने का निर्देश दिया है। चुनावी सियासत के बीच आज बुधवार को ताजा घटना में मुंगेर में अज्ञात लोगों की भीड़ ने एसडीओ व एसपी ऑफिस में तोड़फोड़, आगजनी की है। कई वाहनों को आग लगा दी है। ऑफिस को क्षतिग्रस्‍त कर दिया है।

चुनाव आयोग (ECI) ने मगध के संभागीय कमिश्‍नर असंगबा चुबा आओ (Asangba Chuba Ao) को इस मामले की जांच को 7 दिन के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया है। नए डीएम और एसपी की आज पोस्टिंग कर दी जाएगी। मुंगेर के SP-SDO ऑफिस में हिंसा,आगजनी, तोड़फोड़,थाने पर पथराव,गाड़ियां फूंकी, DM, SP हटे

पुलिस और सरकार से नाराज लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने के बाद अब लोगों ने उग्र रास्ता अख्तियार कर लिया है। गुरुवार को मुंगेर के लोगों ने जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय और एसडीओ आवास में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान लोगों ने कई गाड़ियों में आग भी लगा दी है और थाने पर पथराव किया है।मुंगेर के SP-SDO ऑफिस में हिंसा,आगजनी, तोड़फोड़,थाने पर पथराव,गाड़ियां फूंकी, DM, SP हटेमुंगेर में हुई इस घटना के बाद से फिर वहां की स्थिति सामान्य नहीं रह गई है. फिलहाल उपद्रव और आगजनी की घटना के बाद शहर का माहौल काफी तनावपूर्ण है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Singhwara News | सिंहवाड़ा पुलिस की बड़ी कामयाबी, चंद घंटे में स्कार्पियो लूट का खुलासा, अंतर जिला वाहन गिरोह के लुटेरे को दबोचा, स्कार्पियो के साथ बाइक भी बरामद

जानकारी के अनुसार, मुंगेर में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान लाठीचार्ज की घटना हुई थी. इस दौरान हुई फायरिंग में एक युवक की जान भी चली गई थी, जबकि चार अन्य लोगों को गोली लगने की बात मीडिया रिपोर्ट में सामने आई थी. बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान से पूर्व हुई इस घटना को लेकर राज्य के सियासी दलों के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।बिहार के मुंगेर में भीड़ द्वारा गाड़ी में लगाई गई आग
लोगों ने फायरिंग का आरोप पुलिस पर लगाया है और लगातार वहां की एसपी लिपि सिंह को हटाने की मांग कर रहे हैं. मुंगेर में हुई इस घटना के बाद से बिहार की राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है और विपक्ष ने इस मुद्दे को हाथों-हाथ लिया है. बुधवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई के साथ ही उच्च न्यायालय के किसी रिटायर्ड जस्टिस से पूरे घटना की जांच की मांग की थी. इस मुद्दे को चिराग पासवान भी लगातार उठा रहे हैं और सरकार को घरेने की कोशिश कर रहे हैं।मुंगेर के SP-SDO ऑफिस में हिंसा,आगजनी, तोड़फोड़,थाने पर पथराव,गाड़ियां फूंकी, DM, SP हटे

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें