मार्च,29,2024
spot_img

पंडौल के पूर्व सरपंच को मारी गोली, ग्रामीणों ने 2 को दबोचा, बांधकर पीटा, 1 की मौत, दूसरा गंभीर

spot_img
spot_img

मधुबनी/दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो।  पंडौल थाना क्षेत्र के लोहट में पूर्व सरपंच अनिल चौधरी पर गोली चली है। वहीं, गोली चलाने वालों को ग्रामीणों ने दबोच कर जमकर पिटाई कर दी। इसमें एक की मौत हो गई है। वहीं, जख्मी पूर्व सरपंच श्री चौधरी को डीएमसीएच भेजा गया है। यहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

 

वहीं, मौके से पुलिस ने दो पिस्टल व कारतूस बरामद किया है।  जानकारी के अनुसार श्री चौधरी को  गोली जांध में लगी है।  गोली चलाने वालों में से दो लोगों को ग्रामीणों ने दबोच कर जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों की पिटाई से एक की मौत डीएमसीएच में हो गई है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। मामला

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Biraul News | बिरौल में हादसे के बाद पुलिस पर गुस्सा उतारना पड़ा महंगा@15 Arrested, बाकी Biraul Police के रडार

शराब धंधेबाजों के ईद-गिर्द घुम रहा है। इंस्पेक्टर डीपी यादव ने बताया, घायल पूर्व सरपंच का बयान अभी नहीं लिया जा सका है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, इलाके में दहशत है। गोविंद चौधरी पूर्व में भी गोलीकांड का आरोपी था। इसके अलावा अवैध शराब, लूटपाट व मारपीट के कई मामलों में भी शामिल रहा है। वहीं, दूसरा अपराधी कमलेश यादव भी शराब मामले में आरोपी है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Biraul News | ...और जब DM Rajiv Roshan और SSP Jagunath Reddy पहुंचे डिस्पैच सेंटर JK College

 

पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों ने गोलीबारी होते ही गोली चलाने वाले रघुनाथपुर के कमलेश यादव को दबोच लिया। उसे बांधकर धुनाई कर दी। वहीं, उसका साथी बिठुआर के गोविंद चौधरी लोहट चीनी मिल के खंडहर में दुबक गया। बाद में पुलिस के पहुंचने पर जब उसकी तलाश की गई तो वह भागने लगा। इस क्रम में स्थानीय लोगों ने उसे भी दबोच लिया। उसकी भी जमकर धुनाई की गई।

 

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News : Gaighat में सड़क से 50 फीट पर...फेंका मिला युवक का शव, हत्या या...?

पुलिस ने दोनों अपराधियों को जख्मी हालत में डीएमसीएच पहुंचाया जहां गोविंद चौधरी की मौत हो गई।  इस बीच पुलिस ने घटनास्थल से दो पिस्टल व कारतूस बरामद किया है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें