अप्रैल,16,2024
spot_img

बस एक सप्ताह में पारा लुढ़ेका 5 डिग्री और, बढ़ी बाजारों में गरम कपड़ों की मांग

spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। कड़ाके की ठंड की दस्तक पिछले दो दिनों से महसूस होने लगा है। जिले में दो दिनों से धूप भी काफी मद्धम निकल रहा है। ठंडी हवा के झोंके से हाड़ में कपकपी सा होने लगा है। अचानक तापमान में आई भारी गिरावट से लोग ठंड से असहज महसूस कर रहे हैं।

मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार आगामी शनिवार को तापमान में 5 डिग्री की कमी होने की संभावना जताई जा रही है। 10 डिग्री तापमान का पूर्वानुमान शनिवार को लगाया जा रहा है। ठंड के बढ़ने से गर्म कपड़ों का बाजार भी गर्म हो गया है।

सोमवार को जिला मुख्यालय में अवस्थित कई सारे मॉल,दुकान एवं फुटपाथ पर गर्म कपड़ा के बाजार में कपड़ों की मांग बढ़ गई है। ग्राहक शाल,स्वेटर,कार्डिगन,मफलर,टोपी सहित अन्य गर्म कपड़े खरीदते देखे गए।

गर्म कपड़ों की दुकान से मफलर एवं टोपी खरीद कर बाहर निकल रहे इजरा गांव निवासी मो जुनैद,मो तौकीर लड्डू,जियाउर रहमनान ने बताया कि जाड़े के बढ़ने से बाईक चलाने के दौरान कारण कान एवं सिर में काफी ठंड लग रही है। इसलिए टोपी एवं मफलर की खरीद की है।

ताकि ठंड से बचा जा सके। दो दिन पहले तक जहां बाजार में सामान्य कपड़े में लोग निकल रहे थे। वहीं सोमवार को बाजार में आने वाले हर उम्र के लोगों के बदन पर गर्म कपड़ा देखा गया।

बाजार में महिलाएं भी शाल व स्वेटर खरीदते देखी गई। बाजार में स्वेटर खरीद कर निकल रहे लोहापट्टी निवासी जेपी सेनानी हनुमान प्रसाद राउत ने बताया कि इस वर्ष जाड़ा 10 दिन लेट आया है। तथा अन्य वर्षो में 15 नवंबर से ठंड शुरू हो जाती थी। इस वर्ष 25 नवंबर को ठंड ने दस्तक दी है। रात्रि में ठंड हवा के चलने से जाड़ा एवं अधिक बढ़ गया है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें