अप्रैल,26,2024
spot_img

राजा पद्म सिंह डीह पड़ा है उपेक्षित, 70 सालों बाद भी PWD की सड़कें पहुंच ना सकीं पद्मा गांव

spot_img
spot_img
spot_img

लदनियां रिपोर्टर, देशज टाइम्स/मधुबनी ब्यूरो। आजादी के 70 वर्षो से अधिक समय गुजरने के बाद भी पद्मा गांव स्थित राजा पद्म सिंह डीह को पद्मा छपकी पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क से नहीं जोड़ा जा सका। जबकि उक्त सड़क मंसूरी मुहल्ले होते हुए इंडो नेपाल सीमा को जोडती है। जिससे ग्रामीणों में भारी असन्तोष है।

ग्रामीणों का कहना है कि सूबे में विभिन्न योजनाओं से सड़कों की जाल बिछाई जा रही है। ग्रामीण सड़कों को पक्कीकरण कर मुख्य सड़क से जोड़ी जा रही है। जबकि पद्मा गांव में पीडब्ल्यूडी सड़क से मंसूरी मुहल्ले, ऐतिहासिक स्थल राजा पद्म सिंह होते हुए भारत नेपाल को जोड़ने वाली सड़क को पक्कीकरण करवाने के प्रति सांसद,विधायक,प्रशासन एवं पंचायत प्रतिनिधि गम्भीर नहीं है। सनद हो उक्त सड़क की लम्बाई करीब दो किलोमीटर है। जो मंसूरी मुहल्ला,राजा पदम् सिंह के डीह होते हुए भारत नेपाल सीमा को जोड़ती है। ग्रामीण कार्य विभाग या विधायक सांसद कोष से उक्त सड़क की निर्माण करवाने की बात दूर है।

साधारण बारिश में ही मंसूरी मुहल्ले में सड़क पर कीचड़ होने से लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। सीमा क्षेत्र विकास योजना मद से सीमावर्ती क्षेत्र में सड़कों का निर्माण प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री टोला सम्पर्क योजना मद से टोला के सड़क को निर्माण कर मुख्य सड़क से जोड़ना है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Bisfi News|विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या...जब मर गईं, जाकर Darbhanga दिल्ल्ली मोड़ के Private Hospital में करा दिया Admitted

बिडंबना है कि प्रतिनिधि या प्रशासन इस सड़क को निर्माण करवाने के लिए अभिरुचि नहीं लेते है। जबकि ऐतिहासिक स्थल राजा पद्म सिंह के धरहरबाडीह को उद्धार के लिए स्थानीय लोगों द्वारा मांग उठते रहे हैं। उक्त सड़क निर्माण के लिए सीमा क्षेत्र विकास योजना मद से प्रस्ताव पूर्व में ही भेजा जा चुका है। बिडंबना है कि सामरिक दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण सड़क निर्माण नहीं हो सका है। स्थानीय समाजसेवी मो. हमजा एवं मो.फिरोज ने बताया कि इस सड़क को पक्कीकरण करबाने के प्रति नहीं जनप्रतिनिधि सकारात्मक कदम उठा रहे हैं।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें