Madhubani
पंडौल में चिराग ने पूछा इलाज-रोजगार के लिए बिहार से बाहर जाना पड़ता है कि नहीं…मिला जवाब

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने गुरुवार को पंडौल के मकसूदा मैदान में मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी अरविन्द्र कुमार पूर्वे के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरागई है।
कहा, छात्र-छात्राओं को जो कोर्स तीन वर्ष में पुरा होना चाहिए,वह पांच वर्षो में पुरा कराया जाता है। स्वस्थ्य व्यवस्था की हालत ठीक नहीं है। अस्पतालों में चिकित्सकों की भारी कमी है। इलाज के लिए बिहार के लोगों को दूसरे प्रदेशों में जाना पड़ता है।
श्री पासवान ने युवाओं से पूछते कहा, आप बताएं, दूसरे प्रदेशों के लोग अपने यहां नौकरी की तलाश में क्या आते हैं। क्या वजह है कि बिहार के लोगों नौकरी के लिए बाहर जाते हैं। कारण यह है, 73 वर्ष के बाद भी बिहार में कोई बड़ा उद्योग नही है। जिस वजह यहां के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों की ओर पलायन करना पड़ता है। लोगों ने हाथ उठाकर जवाब दिया..कुछ नहीं है।
श्री चिराग ने कहा कि बिहार बदलाव चाह रहा है। बिहार में बदलाव के बिना विकास की कल्पना नही किया जा सकता। उन्होने सभा में मौजुद लोगों से अपील करते हुए कहा कि मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याषी अरन्द्रि कुमार पूर्वे को वोट दें,ताकि आने क्षेत्र का विकास हो सके। सभा को प्रत्याशी अरविन्द्र पूर्वे,नप पुर्व अध्यक्ष महरानी देवी,संजय कुमार सिंह,इसराफिल,अजीतनाथ मिश्र,महेंद्र सिंह आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया।
Bihar
हरलाखी में राशन कार्ड में छूटे लोगों के नाम जोड़ने के लिए बढ़ी बेतहाशा भीड़, मौज मार रहे बिचौलिए

हरलाखी। हरलाखी प्रखंड कार्यालय परिसर उमगांव में इन दिनों राशन कार्ड में छूटे हुए लोगों के नाम जोड़ने के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया चल रही है। जिसकी शुरुआत बीडीओ अरविन्द कुमार सिंह के निर्देश पर 22 फरवरी से शुरू की गई थी। लेकिन राशन कार्ड में नाम जोड़वाने के लिए आवेदन करने वाले लोगों की बेतहाशा भीड़ बढ़ने से बिचैलियों की चांदी कटने लगी है। भीड़ का फायदा उठाकर बिचैलिए बड़े पैमाने पर अवैध उगाही का काम शुरू कर दिया है।
दिन भर ब्लॉक परिसर में दलाल व बिचैलियों का जमावड़ा लगा रहता है। लोगों का आरोप है कि आवेदन करने वाले सुबह 6 बजे से ही लाइन में खड़े हो जाते हैं। दिन भर लाइन में खड़े होने के बावजूद उनका नंबर अपेक्षित समय पर नहीं आ पाता है। जबकि बिचैलिए रुपये लेकर पिछले दरवाजे से काम करवा देते हैं। इतना ही नहीं महिलाओं के लिए अलग कॉउंटर की भी व्यवस्था नहीं की गई है। एक ही काउंटर से महिला व पुरुषों का काम होता है। जिससे महिलाओं को सबसे ज्यादा समस्याओं से जूझना पड़ता है। प्रखंड परिसर में एक अदना सा शौचालय भी नहीं है।
बनाया गया शौचालय बनने के समय से ही ध्वस्त है। सुबह से शाम तक महिलाओं को रुकना पड़ता है। बावजूद लोग एक दिन में आवेदन नहीं कर पाते हैं। पिपरौन के स्थानीय समाजसेवी दीपक प्रसाद महतो ने बताया कि बिचैलियों द्वारा बैक डोर से काम करवाने के लिए 2 सौ से 3 सौ रुपये लिए जा रहे हैं। जबकि आरटीपीएस काउंटर पर लाइन में खड़े लोगों का काम समय पर नहीं हो पाता है। जिससे परेशान होकर मजबूरन लोग लाइन से निकल कर बिचैलियों को रुपये देकर अपना आवेदन ऑनलाइन करवा रहे हैं।
ये बिचैलियों आरटीपीएस काउंटर के पिछले दरवाजे से पैसे लेकर लोगों का काम करवा रहे हैं। जिससे अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। प्रशासन सबकुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बनी हुई है। इस बाबत बीडीओ ने बताया कि अवैध उगाही की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। काउंटर बढ़ाने के लिए सिस्टम दुरुस्त कराए जा रहे हैं।
Bihar
बिस्फी के भोज पंडौल पंचायत में नलजल योजना व आवास योजना की जांच में मिली कई खामियां, कैसे होगा दूर बड़ा सवाल

बिस्फी। सात निश्चय योजना को सतप्रतिषत अमलीजामा पहनाने के लिए प्रखंड विाकस पदाधिकारी बालेंदु नारायण पांडे ने बिस्फ प्रखण्ड क्षेत्र के पंचायतों में नजजल योजना के तहत कराए गए कार्यो की जांच में जुटे हुए हैं। तथा नजजल योजना में गड़बड़ी को लेकर मुखिया,वार्ड सदस्य एवं वार्ड क्रियान्वयन समिति के साथ-साथ ठेकेदर कर खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को लिखित पत्र भेज रहे हैं। इसी दौरान गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भोज पंडौल पंचायत के वार्ड संख्या-12 में नलजल योजना की जांच किया गया।
उन्होने बताया कि वार्ड संख्या-12 की स्थिति बहुत ही खराब है। इस वार्ड में विधुत कनेक्शन का भी अभाव हैं। तथा भवन में अभी तक कनेक्शन नहीं हुआ है। उन्होने बताया कि कार्रवाई हेतु प्रक्रिया तैयारी की जा रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भोज पंडौल पंचायत के वार्ड संख्या-12 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों का भी जांच किया। जहां अधिकारी ने पाया कि लाभुकों ने राशि लेकर अभी तक आवास निर्माण नहीं किया है। उनको शीघ्र घर बनाने का निर्देश दिया गया। उन्होने बताया कि 30 लाभुकों में 26 लोगों ने प्रथम किस्त लेकर अभी तक घर नहीं बनाया है। उनको नीलाम पत्र वाद दायर कर राशि वसूली की कार्रवाई की जायेगी।
Bihar
मधुबनी के डीडीसी अजय कुमार सिंह ने कहा, हर भाषा की इज्जत करना जरूरी, उर्दू कार्यशाला सह फरोग-ए-उर्दू सेमिनार में पत्रकार आकिल हुसैन सम्मानित

मधुबनी। स्थानीय विकास भवन के सभागार में जिला उर्दू भाषा कोषांक मधुबनी के तत्वधान में जिला स्तरीय उर्दू कार्यषाला सह फरोग-ए-उर्दू सेमिनार का आयोजित हुआ। जिसका उदघाटन उप विकास अयुक्त अजय कुमार सिंह एवं अपर समाहर्ता अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया। सेमिनार को सम्बोधित करते हुुए उप विकास अयुक्त अजय कुमार सिंह ने कहा कि उर्दू जिन्दगी गुजारने का रास्ता सीखाती है। कोई भी भाषा किसी खास जाति या मजहब की नही होती है। तथा उर्दू भाषा का जन्म भारत में ही हुआ।
उन्होने कहा कि हर भाषा की इज्जत करना जरूरी है,तभी हमारा समाज आगे बढ़ सकेगा। हर कोई भाषा एक-दुसरे को समझने का मौका देती है। किसी भी भाषा से हम हट जाएंगे,तो वह बर्बाद होने लगती है। इस लिए आप सभों से मेरी अपील है कि उर्दू भाषा से दूरी न बनाएं। उर्दू भाषा से मोहब्बत करें,तभी उसका विकास संभव है। मौके पर डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार, प्रो अबरार अहमद इजरावी,मो नेसार,वासिफ जमाल,हैदर इमाम अंसारी,असरफ जलील, अब्दूल कादिर,मुफ्ती इमदादुल्लाह,तजम्मुल हुसैन आदि ने भी सम्बोधित किया।
वहीं, मुशायरा का भी आयोजन सरवर पण्डौलवी की अध्यक्षता में हुआ। इसमें शायर मकसूद आलम रिफत, मी-सरवर पण्डौलवी,आषिफ हिन्दुस्तानी,सरफ्फुद्दीन साहिल आदि ने अपने कलाम पढ़े। आयोजित सेमिनार एवं मुशायरा का संचालन वरीय उर्दू अनुवादक हैदर इमाम अंसारी एवं उर्दू अनुवादक वासिफ जमाल ने किया। वहीं, पत्रकारिता के क्षेत्र बेहतर कार्य के लिए डीडीसी अजय कुमार की ओर से पत्रकार आकिल हुसैन को सम्मानित किया गया।
-
BIRAUL7 days ago
बिरौल को चाहिए हर हाल में नगर परिषद का दर्जा, सरकार पर चौतरफा दबाव बनाने की बनी रणनीति
-
Darbhanga3 days ago
बॉलीवुड अभिनेत्री सुस्मिता सेन की मॉडलिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विजेता बनीं दरभंगा की नन्हीं परी प्रेरणा को अब फिर से आपका साथ चाहिए, इस बार बनाइए अंतरराष्ट्रीय विजेता
-
Darbhanga7 days ago
कमतौल के दांत काटने वाला हमलावर-कामासुत सद्दाम बंधा जंजीर में
-
Bihar7 days ago
सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 कार्यक्रम दरभंगा में शुरू, अर्चना को प्रभारी जिलाधिकारी ने पोलियो की खुराक पिलाकर किया शुभारंभ, बहादुरपुर के प्रभारी की लापरवाही पर लगी फटकार
-
Bihar3 days ago
एक मार्च से पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं होंगी शुरु, 28 फरवरी तक जानिए क्या पहुंचेगा 38 जिलों में
-
Bihar5 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुजफ्फरपुर के डीएम समेत 14 के खिलाफ दर्ज हुआ परिवाद, चार मार्च को सुनवाई
-
BIRAUL7 days ago
घनश्यामपुर में गाड़ी और बाइक लगाकर शराब पीने-पिलाने के जुर्म में तीन पर एफआईआर, वाहन से शराब बरामद, गाड़ी-बाइक जब्त
-
Bihar7 days ago
तो बिहार में भी लॉकडाउन लगने के आसार बन गए … सरकार अलर्ट मोड में