अप्रैल,24,2024
spot_img

MLA मीणा कुमारी बोलीं, मैं विधायक नहीं सेवक बनकर काम करुंगी, कार्यकर्ता हमारी शक्ति

spot_img
spot_img
spot_img

लदनियां, रिपोर्टर, देशज टाइम्स मधुबनी ब्यूरो। नवनिर्वाचित जदयू विधायक मीणा कुमारी ने शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र बाबूबरही पहुंची। अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करने पर उनका जगह-जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत की गई। उसे काफिला में बाबूबरही, भूपट्टी, खोजपुर,बरैल चोक होते हुए अपनी गृह प्रखंड लदनियां क्षेत्र में प्रवेश करने पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री स्व.कपिलदेव कामत अमर रहे विधायक मीणा कामत जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाये। विधायक मीणा को बेलाही,सहोरबा,बगुलबा एवं गाढ़ा में पुरजोर स्वागत की गई।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Benipatti News | रजघट्टा में आग की तबाही, बच्चे को बचाने में झुलसी मां...तीन घर राख में जमींदोज

महिलाओं ने अपने विधायक को स्वागत के लिए सड़कों पर निकल पड़ी। जिन्होंने ने अपनी विधायक को फूल माला पहनाकर स्वागत की और गले मिले।

विधायक मीणा कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं विधायक नहीं सेवक बनकर काम करुंगी। कार्यकर्ता हमारी शक्ति है। आज हम जो कुछ हैं कार्यकर्ताओं के बदौलत। कार्यकर्ताओं के भावना को सम्मान करूंगी। उन्होंने कही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नारा है महिला सशक्त तभी बनेगी जब स्वाबलंबी बनेगी।

यह भी पढ़ें:  Madhubani news। Jhanjharpur news। NH 57 पर Virpur से Darbhanga जा रहा मक्का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, Supaul के चालक की मौत, खलासी नाजुक, Read Now

उन्होंने पंचायत चुनाव में पचास प्रतिषत आरक्षण दिया। इतना ही नहीं उन्होंने विधानसभा चुनाव में 20 महिलाओं को अपने दल से प्रत्याशी बनाकर महिलाओं को सम्मान दी। मुख्यमंत्री ने मधुबनी जिले में विधानसभा चुनाव में चार सीट पर अपना उम्मीदवार दिए। जिसमें दो महिला को प्रत्याशी बनाया। दोनों अतिपिछड़ा वर्ग से है।

आपलोगों के आशीर्वाद से फुलपरास से शिला मंडल और बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से मीणा कुमारी भारी मतों के अंतर विधायक चुनी गई। हम मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करती हूं। हम अपनी चुनावी वादा पर खड़ा उतरूंगी।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Khajauli News | फुटबॉल स्टेडियम में टाइल्स कटिंग कर रहे Muzaffarpur के मजदूर की करंट से मौत

मौके पर प्रो.लाल बाबू साह,प्रखंड जदयू युवा अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर। पूर्व जिला पार्षद राम नारायण पंडित,जिला जदयू सेवा दल के उपाध्यक्ष प्रदीप राय,पंचायत की मुखिया संजू देवी के प्रतिनिधि वीरेन्द्र कुमार पासवान एवं राम कुमार राय,रामनरेश कामत,जयनारायण यादव,महेश गुप्ता एवं तहसीन अहमद के अलावा कई एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें