अप्रैल,25,2024
spot_img

मजदूरी के पैसे,राशन से उठाए अनाजों को बेचकर मधुबनी में ग्रामीणों ने बनाया चचरी पुल

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी,देशज टाइम्स ब्यूरो। बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के रथौस पंचायत के वार्ड 11 के शिवौल गांव स्थित सुनील यादव के घर से पश्चिम छोटी कमला नदी तक ग्रामीणों की सहयोग से सड़क निर्माण कराया गया। आजादी के 74 वर्ष बाद भी कोई भी सरकार व एमएलए, सांसद ने सड़क व पुल नहीं बनाया था।

इससे शिवौल से पश्चिम एक सौ से अधिक परिवार व शिवौल गांव की यातायात अवरुद्ध होने से इस क्षेत्र का विकास रुका हुआ था। शिवौल गांव के आक्रोशित आम जनता ने एक बैठक कर अपनी मजदूरी के पैसे व राशन कार्ड से उठाए गए अनाज को बेचकर, अपनी श्रम बल की बदौलत लगभग 5 लाख से अधिक की लागत से लगभग एक किमी में मिटटी करण कर  बांस की चचरी पुल बनाकर यातायात बहाल कर एक मिसाल कायम की है।

इस कार्य को लेकर क्षेत्र के लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं। लोगों का कहना है, यह नीतीश के सुशासन पर खुला तमाचा है। आम जनता को सरकार के एमएलए व एमपी के प्रति काफी आक्रोश व नाराजगी भी देखी गई।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Patna News| Patna Junction के होटल पाल में लगी प्रयंकारी आग, एक-एक कर ब्लॉस्ट होते गए Gas Cylinders, दो की जिंदा Unconfirmed Death, कई झुलसे, Rescue

इस मौके पर जीवछ यादव, विनोद यादव, कैलाश यादव, अरविन्द यादव, सुनील कुमार यादव, राम बहादुर यादव, छोटे प्रसाद यादव, लालू यादव, रामबाबू यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीणों ने देशज  टाइम्स को बताया, आजादी के बाद से ग्रामीणों ने सरकार, सांसद, एमएलए को कई बार आवेदन दिया। लेकिन कोई पहल नहीं देखकर ग्रामीणों ने आपातकालीन बैठक कर यह सड़क बनाने का निर्णय किया।

सड़क बन जाने से लोगों का जहां आना-जाना साहूलियत होगी, वहीं, बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल जाने में चाहता मिलेगा। क्षेत्र का विकास तेज गति से होगा।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Basopatti News | India-Nepal Border पर ग्रामीणों की दुस्साहस, SSB जवानों पर पथराव, हथियार छीनने की कोशिश, जवान जख्मी

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें