Madhubani
मधुबनी में शराब कारोबारियों ने थानाध्यक्ष समेत 3 पदाधिकारियों को पीटा

मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। रहिका थाना पुलिस गुप्त सुचना के आधार पर थाना क्षेत्र के रहिका-सतलखा पुल के समीप शराब धंधेबाज के छापेमारी में शराबा कारोबारियों ने थानाध्यक्ष सहित तीन पदाधिकारी व एक सिपाही को बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिला मुख्यालय से पहुंची पुलिस ने घटना को अंजाम देने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई कर रही है।
जख्मी प्रभारी थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर शाम में पुलिस बल के साथ अवैध शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए पहुंचे थे। कुछ संदिग्ध लोगों को शराब बेचने के बारे में पूछताछ करने लगे,तो धंधेबाजों ने पुलिस पर हमला कर दिया। लोगों ने थानाध्यक्ष के उपर पत्थर फेंकने लगे।
लगातार विश्वसनीय, असरदार, करेंट, ब्रेकिंग दरभंगा, मधुबनी से लेकर संपूर्ण मिथिलांचल, देश से विदेशों तक लगातार खबरों के लिए हमसें यहां जुड़ें,
नजदीक से कुछ लोगों एवं महिलाओं ने प्रभारी थाना के बांये हाथ पर जोर से पत्थर मार दिया। इस घटना में थानाध्यक्ष के हाथ की हड्डी टूट गई। थाना प्रभारी के बचाने में एक एसआई उपेन्द्र प्रसाद एवं पुलिस के लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। कुछ देर तक जख्मी हालत में पुलिस पदाधिकारी को घेरकर बंधक बना लिया था।
लोगों के हिंसक झड़प करने की स्थिति में पुलिस ने लोगों को समझाते हुए भीड़ से बाहर निकाल लिया। जख्मी एसआई को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना में पुलिस ने शराब धंधेबाज को 51 बोतल नेपाली दारू रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जख्मी पुलिस पदधिकरी ने बताया कि शराब कारोबारी ने महिलाओं एवं कुछ उपद्रवी लोगों को उकसा कर हमला करवा दिया।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी-
सदर एसडीपीओ कामनिबाला ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना में तीन पुलिस पदाधिकरी एवं एक सिपाही जख्मी हुए हैं। घटना में संलिप्त नौ लोगों को पुलिस ने गिरफतार किया है। बाकी लोगों की गिरफतारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस पर हमले की निंदा,सख्त निर्देश की मांग
मधुबनी। सीपीआई के जिला मंत्री मिथिलेश कुमार झा ने रहिका थाना एवं पुलिस प्रशासन पर हुए हमले की निंदा की। तथा उन्होंने कहा कि यह घटना पुलिस प्रशासन की स्थिरता के कारण घटी है।
पुलिस के संरक्षण में शराब की तस्करी व बिक्री की जाती है। पुलिस अपनी संरक्षण में इस कारोबार को बढ़ाने में सहयोग कर रहा है। जब वह कारोबारी पुलिस के बातों के मानने से इनकार करता है या तालमेल में किसी तरह की गड़बड़ी होती है,तो यह इस तरह की घटनाएं घटती है। हमारी पार्टी इस घटना की कड़ी निंदा करती है। तथा पुलिस अधीक्षक से मांग करती है कि पुलिस पदाधिकारियों को सख्त दिषा-निर्देष दें। ताकि शराब माफियाओं कार्रवाई करें। सीपीआई जिला सचिव ने पुलिस हुए हमले की कड़ी आलोचना किया है।
Bihar
मधुबनी के लदनियां बाजार स्वास्थ्य केंद्र के पीछे ढ़ाई किलो नेपाली गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। लौकहा एसएसबी कंपनी मुख्यालय के एसआइ मृगेन्द्र सिंह ने लदनियां बाजार में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे गुप्त सूचना पर ढाई किलो से अधिक नेपाली गांजा के साथ (3 smugglers arrested with two and a half kilos of Nepalese hemp behind Madhubani’s Ladaniya Bazar Health Center) तीन तस्कर को दबोच लिया।
इस बाबत लदनियां थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने उपनिरीक्षक मृगेन्द्र सिंह के आवेदन (3 smugglers arrested with two and a half kilos of Nepalese hemp behind Madhubani’s Ladaniya Bazar Health Center) पर केस दर्ज कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया।
जानकारी के अनुसार एसएसबी उपनिरीक्षक मृगेन्द्र सिंह को गुप्त सूचना मिली कि लदनियां मुख्य बाजार निवासी संजय यादव नेपाली गांजा का धंधा करता है। जिसका लिंक ललमनियां पुलिस ओपी क्षेत्र के (3 smugglers arrested with two and a half kilos of Nepalese hemp behind Madhubani’s Ladaniya Bazar Health Center) डूबरबोना गांव के गांजा तस्कर मो.सदरे आलम एवं मो. अफजल से है।
सूचना पाकरएसएसबी उपनिरीक्षक मृगेन्द्र सिंह ने जवानों के साथ दोनों पीछा किया उन्होंने लदनियां एसएसबी बीओपी जवानों के सहयोग से 2 किलो 600 ग्राम नेपाली गांजा के साथ तीनों गांजा तस्कर को (3 smugglers arrested with two and a half kilos of Nepalese hemp behind Madhubani’s Ladaniya Bazar Health Center) रंगे हाथ दबोच लिया।
Bihar
मधुबनी नगर परिषद पंजी-संचिका गायब, बैठकों से लगातार गायब रहने वाले कर्मी गिरफ्त में

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। नगर परिषद बोर्ड की तीन लगातार बैठक से अनुपस्थित रहने वालों का मामला तूल पकड़ लिया है। अब इस मामले में कई कर्मचारी भी गिरफ्त में फंस गए हैं। क्योंकि (Madhubani city council registers file missing, personnel missing from meetings continuously arrested) मामले को बढ़ता देख बैठक की सूचना देने वाली पंजी व अन्य संचिकाएं ही नगर परिषद से गायब हो गई हैं।
इसके गायब होने के मामले को विभाग ने गंभीरता से लिया है। विभाग के सचिव के आदेश पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद मधुबनी शहर में पार्षदों के अनुपस्थित रहने व संचिकाओं को कर्मियों द्वारा गायब करने को (Madhubani city council registers file missing, personnel missing from meetings continuously arrested) लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।
दररअसल,उपमुख्य पार्षद वारिस अंसारी ने बोर्ड की बैठक से अनुपस्थित रहने का मामला निर्वाचन आयोग के पास दर्ज कर बैठक से गायब रहने वाले तीन पार्षदों की सदस्यता रद्द करने की मांग किया है। उपमुख्य पार्षद ने वार्ड 28 के पार्षद खालिद अनवर,वार्ड 9 के पार्षद बेनजीर खालिद एवं वार्ड 22 के पार्षद शबनम आरा पर कार्रवाई (Madhubani city council registers file missing, personnel missing from meetings continuously arrested) किए जाने को लेकर निर्वाचन आयुक्त सहित सभी संबंधित अधिकारी को गत साल सितंबर माह में पत्र लिखकर मामला दर्ज कराया था।
उपमुख्य पार्षद ने बताया था कि पिछले वर्ष 24 फरवरी,31 जुलाई एवं 31 अगस्त को नगर परिषद बोर्ड की बैठक से तीनों पार्षद गैर हाजिर थे। इस मामले में निर्वाचन आयोग ने संबंधित पार्षद से स्पष्टीकरण पूछा था। जिसमें उन्होंने नप द्वारा बोर्ड की बैठक की सूचना नहीं दिए जाने की बात कही थी। इसके बाद विभाग ने नप के कार्यपालक (Madhubani city council registers file missing, personnel missing from meetings continuously arrested) पदाधिकारी को तलब कर इस संबंध में रिपोर्ट मांगा था।
नप कार्यपालक पदाधिकारी ने विभाग से आने के बाद बोर्ड की बैठक की सूचना पार्षदों को दी जानी वाली पंजी को देखा,तो उसमें से उस बैठक की सूचना पंजी गायब मिली है। जिसकी सूचना (Madhubani city council registers file missing, personnel missing from meetings continuously arrested) विभाग को दी गयी। जिस पर विभाग ने सख्त एतराज जताया एवं कार्रवाई करने का आदेश दिया।
Bihar
मधुबनी में टेक होम राशन का लाभ ओटीपी नहीं मिलने से ठप, बढ़ रहा अभिभावकों में आक्रोश

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। बाल विकास परियोजना से लाभुकों को मिलने वाले टेक होम राशन का लाभ ओटीपी के कारण करीब 70 प्रतिशत लाभुकों को नहीं मिल पा रहा है। सर्वर ठीक (Outrage over not getting OTP for take home ration in Madhubani, anger among parents growing) नही रहने के कारण समय पर लाभुकों का ओटीपी मोबाइल फोन पर नहीं आने की वजह टीएचआर लाभ से लाभुकों को वंचित होना पड़ रहा है।
इस तरह की समस्या पूरे जिले में है। बाल विकास परियोजना की माने तो सर्वर खराब रहने के कारण ओटीपी की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसका निदान जल्द निकाल लिया जाएगा। विभाग Outrage over not getting OTP for take home ration in Madhubani, anger among parents growing) की लापरवाही के कारण सर्वर की समस्या दूर नहीं हो रहा है।
ओटीपी की समस्या के कारण समय पर लाभुकों के बीच Outrage over not getting OTP for take home ration in Madhubani, anger among parents growing) टीएचआर का वितरण नही होने की वजह से अभिभावकों में आगनवाड़ी सेविकाओं के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है।
इधर, बाल विकास परियोजना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डा श्रीमती रष्मि वर्मा ले बताया कि पिछले दिसंबर माह ओटीपी के कारण समस्या उत्पन्न हो रही थी जिससे देखते हुए लाभुकों में वगैर Outrage over not getting OTP for take home ration in Madhubani, anger among parents growing) ओटीपी के टीएचआर का वितरण करने को निर्देश सभी सीडीपीओ को दिया गया था। परंतु इस माह भी ओटीपी की समस्या के कारण महज 30 प्रतिशत लाभुकों को टीएचआर मिल पाया है, जबकि 70 प्रतिशत लाभुकों के बीच ओटीपी के कारण टीएचआर का वितरण नही हो पाया है।
टीएचआर वितरण के लिए लिए विभाग से Outrage over not getting OTP for take home ration in Madhubani, anger among parents growing) मार्गदर्शन मांगा गया। वैसे सर्वर की समस्या दूर करने के लिए विभाग लगा हुआ है।
-
Patna7 days ago
दरभंगा में नाहर निर्माण के ठेके में शामिल थे रुपेश, ठेकेदारों, नेताओं, अधिकारियों के इशारे हुई हत्या
-
Jaley5 days ago
जाले मस्जिद की माइक में बिजली करंट आने से मो.अज्जिन की मौत, पुत्र की हालत गंभीर
-
Darbhanga7 days ago
मधुबनी जेएन कॉलेेज के पूर्व प्रोफेसर, दरभंगा मनीगाछी निवासी पत्रकार डॉ.योगानंद झा का निधन
-
SINGHWARA6 days ago
जाली अभिलेख में फंसे वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समिति के अध्यक्ष समेत सचिव, FIR का आदेश
-
Delhi7 days ago
प्रधानमंत्री MODI ने देश को केवड़िया से जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
-
Bihar3 days ago
अभी-अभी बिरौल के जमालपुर से, गैंगरेप की नीयत से नाबालिग को लेकर भाग रहे तीन लड़कों को सोहरबा में दबोचा
-
Bihar6 days ago
बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए शाहनबाज और मुकेश सहनी ने भरा नामांकन
-
Delhi7 days ago
चीन की ओर से खूनी संघर्ष के बाद भी आखिरकार भारत ने बनाई गलवान घाटी तक सड़क