अप्रैल,17,2024
spot_img

Madhubaninews-बाबूबरही में मतदान कर्मियों पर पथराव, वाहन फूंकने में चार गिरफ्तार

spot_img
spot_img

जयनगर, देशज टाइम्स मधुबनी ब्यूरो रिपोर्ट। बिहार विधानसभा चुनाव के दिन बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के बिशनपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 60 पर मतदान कर्मीयों पर पथराव व अर्द्ध सैनिक बलों के वाहन जलाने मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया।

 

बुधवार की देर शाम जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय सभागार में एसडीपीओ आईपीएस डाॅ शौर्य सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में एसडीपीओ जयनगर के नेतृत्व में लदनियां थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व मामले के अनुसंधानकर्ता एसआई राज केशर सिंह एवं पुलिस बल के सहयोग से घटना के मुख्य आरोपी लदनियां थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव निवासी राम अशीष यादव के अलावे चिकनौटवा गांव निवासी वीरेंद्र यादव, राजा कुमार यादव एवं राकेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया।

 

एसडीपीओ ने बताया कि मुख्य आरोपी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर मधुबनी न्यायालय के समीप से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। राम अशीष यादव पर धारा 107 की कार्रवाई भी हो चुकी है और यह व्यक्ति कई बार पुलिस से उलझ चुका है। जबकि तीन लोगों की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि घटना के मामले में 17 नामजद के अलावे एक सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। एसडीपीओ ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 नवंबर को 34 बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के लदनियां थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के मतदान केंद्र संख्या 60 पर चुनाव कार्य संपन्न होने के बाद सूचना मिली कि कुछ लोगों के द्वारा जिसमें मुख्य आरोपी के कहने पर कुछ लोगों के द्वारा बोकस मतदान करने की तैयारी की जा रही है।

बोकस वोट को लेकर उक्त केंद्र पर मतदान कर्मीयों एवं मौजूद सुरक्षा कर्मियों से मतदान को लेकर काफी देर तक बकझक हुआ। केन्द्र पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों के द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया। जिसके विरोध में मुख्य आरोपी राम अशीष यादव व उसका सहयोगी के द्वारा मतदान केंद्र पर मौजूद मतदान कर्मियों पर पथराव करते हुए वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों के एक वाहन को तोड़ फोड़ कर आग के हवाले कर दिया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर सर्व प्रथम उक्त मतदान केंद्र से ईवीएम मशीन के साथ मतदान कर्मियों को सुरक्षित मधुबनी जिला मुख्यालय भेजा गया। उन्होंने बताया कि घटना के तीन दिनों बाद मुख्य आरोपी समेत चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है। बांकि सभी आरोपियों का सत्यापन किया जाएगा।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें