अप्रैल,20,2024
spot_img

मधुबनी में चुनाव को प्रभावित करने वाले संदिग्धों पर दर्ज होगी FIR, हथियारों की होगी जब्ती

spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डाॅ. निलेश रामचंद्र देवरे व पुलिस अधीक्षक डाॅ. सत्य प्रकाश ने बिहार चुनाव तैयारी की समीक्षा के लिए जिले के सभी आरओ व एआरओ, विभिन्न कोषांग के नोडल, वरीय पदाधिकारी व निर्वाचन से संबंधित अधिकारी व पुलिस अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक करते कई निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के आरओ से उनके निर्वाचन क्षेत्रों के सभी क्रिटिकल बूथ अन्य व मैपिंग की सुची तैयार कर अविलंब जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया। एक ही स्थान पर पांच से अधिक बूथों की संख्या वाले जगहों का भौतिक निरीक्षण करने व निर्वाचन को प्रभावित करने वाले सभी संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर उनपर धारा 107 के तहत कार्रवाई कर प्रतिवेदन जिला को भेजने का निर्देश दिया।

साथ ही आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सख्ती से करने व उल्लंघन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के कूल अनुज्ञप्ति धारी शस्त्रों की संख्या-954 के विरूद्ध मात्र 654 का सत्यापन होने पर नाराजगी व्यक्त करते इसे शीघ्र पूरा कर प्रतिवेदन जिला को भेजने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Laukahi News | घर के बरामदे पर सो रहे अय्यूब की चेहरे में गोली मारकर हत्या, सुबह जब परिजन उठे...सामने पड़ी थी लाश...Bullet Plate

पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश ने अवैध हथियारों की जब्ती के लिए स्पेशल ड्राइव चलाने का निदेश पुलिस उपाधीक्षक व थाना अध्यक्ष को दिया है। सीएपीएफ के लिए स्थल का चयन कर निर्धारित मानक के अनुरूप उनके रहने व खाने की व्यवस्था करने का निर्देश सभी पदाधिकारी को दिया।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें