Bihar
मधुबनी परिवहन कार्यालय में बस लगाकर मालिकों ने कहा, बस करो अब जल्द भुगतान करो…वर्ना

मधुबनी,देशज टाइम्स ब्यूरो। जिला परिवहन विभाग की ओर से कोविड-19 में अन्य राज्यों से आए मजदूरों को अपने गृह जिला व जिला मुख्यालय के विभिन्न प्रखंडों में पहुंचाने के लिए अधिग्रहित किए गए बसों के मालिक शुक्रवार को परिवहन कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया।
विभिन्न कंपनियों के बस मालिकों ने अपनी बसों को परिवहन कार्यालय परिसर में लगा दिया। आपदा प्रबंधन विभाग से बस में हुए क्षति का मुआवजा देने की मांग करने लगे। साथ ही पिछले दो माह से अधिग्रहित इन बस मालिकों को किराया भाड़ा नहीं देने को लेकर भी बस मालिकों में रोष था।
लगातार विश्वसनीय, असरदार, करेंट, ब्रेकिंग दरभंगा, मधुबनी से लेकर संपूर्ण मिथिलांचल, देश से विदेशों तक लगातार खबरों के लिए हमसें यहां जुड़ें,
बस मालिकों का कहना था, उनके बस में तोड़फोड़ का मुआवजा आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बस मालिकों को दिया जाए। 2 जून को देश के अन्य राज्यों से आने वाले हैं ट्रेन जिसमें जमुई जिला के काफी संख्या में मजदूर थे, जिला जमुई भेजा गया। जिला मुख्यालय से 9 बसों में भरकर मजदूरों को जमुई जिला मुख्यालय भेजा गया है।
वापसी के क्रम में मुंगेर जिला के तारापुर गांव के पास किसी ट्रक के दुर्घटना हो जाने के कारण वहां सड़क जाम लगा था। बस चालक उसी जाम में फंस गए। इसी दौरान वहां के स्थानीय नागरिक जो जाम में शामिल थे ने बसों में तोड़फोड़ करना शुरू किया। लगभग सभी बसों की शीशा सहित बस के अन्य सामानों को नुकसान पहुंचाया।
जाम टूटने के बाद किसी तरह बस चालक अपनी अपनी बसों को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। बसों की हालत देखने पर यह लगता है, बस को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया है। बस मालिकों का कहना था, आपदा कार्य में वे जिला प्रशासन की तरफ से जमुई जिला गए थे।
वहां से आने के क्रम में बसों में तोड़फोड़ हुई इसलिए आपदा प्रबंधन विभाग बसों को ठीक कराने के लिए बस मालिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करें। बस मालिकों ने कहा इस संबंध में वे लोग जिला पदाधिकारी एवं परिवहन पदाधिकारी को आवेदन दे चुके हैं। परंतु उनके आवेदन पर कोई विचार नहीं होते देख वे लोग अपनी क्षतिग्रस्त बसों को परिवहन कार्यालय परिसर में जमा कर दिया है।
अब तक नहीं मिला भाड़ा
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह उर्फ मुन्ना ठाकुर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आपदा कार्य के लिए 27 मार्च से ही जिले के में चलने वाले बसों का अधिग्रहित किया था. 2 माह बीत जाने के बाद भी अब तक जिला प्रशासन बस मालिकों को भुगतान नहीं किया है। ऐसे में बस मालीक अपने कर्मियों को किस प्रकार वेतन देंगे और बैंकों से लिए गए ऋण का भुगतान करेंगे। यह समस्या काफी जटिल होता जा रहा है।
नीलकमल, निराला, संगम, जय धर्मराज सहित अन्य परिवहन कंपनी के मालिकों ने कहा, उनके बसों की मरम्मत व भाड़ा का भुगतान अगर प्रशासन द्वारा शीघ्र नहीं किया गया तो जिले में बस ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
परिवहन कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करने वालों में राजेश कुमार सिंह,मनोज कुमार, सिंह ,कृष्ण कुमार झा उर्फ रोशन झा,छोटू सिंह,उज्जवल कुमार, हरिशंकर ठाकुर सहित कई बस स्वामी मौजूद थे। वहीं, परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा, कोविड 19 में मजदूरों को गृह जिले पंहुचाने के लिए अधिगृहित वाहनों का भुगतान जल्द ही की जाएगी।
Bihar
Darbhanga: जाले की 116 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी मुनरी देवी का निधन, शोक में डूबा मातृ प्रेम

जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। जाले अपनी मातृप्रेम में बुधवार को कराह उठा है। स्वतंत्रता का अलख जगान वाली प्रखर स्वतंत्रता सेनानी मुनरी देवी का निधन 116 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। मुनरी देवी के आवास (Darbhanga: 116-year-old freedom fighter Munri Devi dies, maternal love drowned in mourning) जाले में बुधवार को अंतिम सांस लेने की खबर पूरे इलाके में फैलते ही लोग श्रद्धाजंलि देने उमड़ पड़े।
जानकारी के अनुसार, स्वतंत्रता सेनानी मुनरी देवी अपने पति सुग्गा गोप के साथ कंधा से कंधा मिलाकर स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर (Darbhanga: 116-year-old freedom fighter Munri Devi dies, maternal love drowned in mourning) दिया था।
वह 1942 में महात्मागांधी के आह्वान पर भारत छोड़ो आंदोलन में पति के साथ सैकड़ों आंदोलनकारियो के साथ-साथ जाले थाना पर हमला कर उसे आग लगाकर थाना को ध्वस्त कर दिया था। उन्हें पति के साथ साथ 5 वर्षों तक जेल की यातनाएं भी झेलनी पड़ी थी।
स्वतंत्रता सेनानी मुनरी देवी अपने पीछे पुत्र स्व. सीताराम (Darbhanga: 116-year-old freedom fighter Munri Devi dies, maternal love drowned in mourning) यादव की विधवा सुमित्रा देवी समेत तीन पौत्र सुरेश, नरेश व अमरेश वहीं छह पौत्री प्रपौत्री छोड़ गई हैं। इनका दाह-संस्कार गुरुवार को दिन के 10 बजे अपने पैतृक श्मशान जाले में किया जाएगा। वहीं संवेदना देने वालों का तांता उनके आवास पर लगा है।
Bihar
सिंहवाड़ा:भरवाड़ा ओमशांति ट्रेडर्स के मालिक मनोज से 1.5 लाख नकद, जेवर, गाड़ी चाबी की लूट

मुख्य बातें
भरवाड़ा में ओम शांति ट्रेडर्स दुकान से डेढ़ लाख नकद की लूट से पूरे इलाके में दहशत
-दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
पिस्तौल के बल पर भयभीत कर नकदी, अंगूठी व बाइक की चाबी लूट कर फरार
सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। सिंहवाड़ा में एक बड़ी लूट की वारदात हुई है। इसमें 1.5 लाख नकद, जेवर, बाइक चाबी की लूटकर नकाबपोश अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मामला थाना क्षेत्र के भरवाड़ा का है। यहां भरवाड़ा के दोस्ताना चौक स्थित काली मंदिर के समीप ओम शांति ट्रेडर्स (सीमेंट-बालू) प्रतिष्ठान के संचालक मनोज कुमार से अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार, ओम शांति ट्रेडर्स (सीमेंट-बालू) प्रतिष्ठान के संचालक मनोज कुमार से अपराधियों ने दो अलग-अलग बाइक पर सवार चार अपराधियों ने (Sinhwada: 1.5 lakh cash, jewelery, car key robbed from Manoj, owner of Bharwada Omshanti Traders) पिस्तौल के बल पर भयभीत करते डेढ़ लाख नकद, सोने की अंगूठी, बाइक, स्वीफ्ट कार, मोबाइल व दुकान की चाबी लूट कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, चारों नकाबपोश बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद जाले की ओर भागने में सफल रहे। मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार पहुंचकर तहकीकात (Sinhwada: 1.5 lakh cash, jewelery, car key robbed from Manoj, owner of Bharwada Omshanti Traders) शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के लिए पल्सर व एक अन्य स्पीडर बाइक का इस्तेमाल किया है। बुधवार की शाम सात बजे व्यवसायी मनोज सीमेंट (Sinhwada: 1.5 lakh cash, jewelery, car key robbed from Manoj, owner of Bharwada Omshanti Traders) बालू दुकान का शटर बंद करने के बाद बाहर खड़े ग्राहक से बातचीत कर रहे थे। इस बीच दो बाइक पर सवार चार लोग आ धमके।
मालिक मनोज ने बताया, सभी अपने पास से पिस्तौल निकाल कर व्यवसायी व साथ खड़े लोगों के कनपट्टी में सटा कर उन्हें घमकाया। इस बीच पास में रूपए से भरा बैग छीन लिए। इसमें एक लाख पचास हजार नकद था जिसे छीन लिया। हाथ के सोने का अंगूठी दुकान पर लगी बाइक व कार की चाबी लेकर जाले की (Sinhwada: 1.5 lakh cash, jewelery, car key robbed from Manoj, owner of Bharwada Omshanti Traders) ओर भाग निकले।
अतरबेल जाले पथ भरवाड़ा व्यस्तम बाजार से कुछ दूरी पर अवस्थित ओम शांति ट्रेडर्स प्रसिद्ध भवन निर्माण सामग्री की दूकान है। घटना की सूचना पर कमतौल इंस्पेक्टर बसंत कुमार झा सहित कई थानों (Sinhwada: 1.5 lakh cash, jewelery, car key robbed from Manoj, owner of Bharwada Omshanti Traders)की पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी है।
Bihar
मधुबनी में सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन 193 चालकों की स्वास्थ्य-नेत्र जांच

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। जिले में वाहन चालकों के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 193 चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र जांच करते हुए उन्हें बेहतर व स्वस्थ रहने की सलाह दी गई।
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जिले में चल रहे अधिकांश ऑटोरिक्शा व अन्य ब्यवसायिक वाहनों पर सड़क सुरक्षा सम्बन्धी स्टीकर चिपकाने (Health checkup of 193 drivers on the third day of road safety month in Madhubani) के लिए जिला परिवहन कार्यालय, वाट्सन+2 उच्च विद्यालय, राम चौक एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया गया।
इसमें लगभग 1000 वाहनों पर स्टीकर चिपकाया गया। साथ ही वाहनों के प्रदूषण जांच के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी की ओर से विशेष शिविर का आयोजन जिला परिवहन कार्यालय,मधुबनी के (Health checkup of 193 drivers on the third day of road safety month in Madhubani) परिसर में किया गया। विशेष शिविर में दो चलंत वाहन प्रदूषण जांच भान की भी व्यवस्था की गई थी।
इसमें अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं विशेष कार्य पदाधिकारी,जिला गोपनीय शाखा, मोटरयान निरीक्षक एवं प्रवर्तन अवर निरीक्षक, मधुबनी की ओर से संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों तथा राजकीय राजमार्ग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर (Health checkup of 193 drivers on the third day of road safety month in Madhubani) वाहनों का प्रदूषण जांच कर प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु रवाना किया गया। उक्त सभी कार्यक्रम के आयोजन से वाहन चालकों /स्वामियों के बीच काफी उत्साह देखने को मिला।
-
Patna4 days ago
दरभंगा में नाहर निर्माण के ठेके में शामिल थे रुपेश, ठेकेदारों, नेताओं, अधिकारियों के इशारे हुई हत्या
-
Darbhanga7 days ago
मधुबनी गैंगरेप पीड़िता से मिलने DMCH पहुंची आइसा-ऐपवा की टीम,कहा 15 को न्याय दो मार्च
-
Jaley2 days ago
जाले मस्जिद की माइक में बिजली करंट आने से मो.अज्जिन की मौत, पुत्र की हालत गंभीर
-
Darbhanga4 days ago
मधुबनी जेएन कॉलेेज के पूर्व प्रोफेसर, दरभंगा मनीगाछी निवासी पत्रकार डॉ.योगानंद झा का निधन
-
Patna7 days ago
बिहार में तेजी से गिर रहा है तापमान, तेज बर्फीली हवाओं के चलने से अभी और गिरेगा पारा
-
kusheshwarasthan5 days ago
कुशेश्वरस्थान में ट्रैक्टर चालक की हत्या, विरोध में लोगों का कुशेश्वर दरभंगा SH 56 पर उग्र प्रदर्शन
-
SINGHWARA3 days ago
जाली अभिलेख में फंसे वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समिति के अध्यक्ष समेत सचिव, FIR का आदेश
-
Delhi4 days ago
प्रधानमंत्री MODI ने देश को केवड़िया से जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी