Madhubani
किसी ने मांगा आरोग्य तो किसी ने धन-धान्य, मधुबनी में दिखी घाटों पर केला पेड़ के नीचे दूधिया छटा

Bihar
बिस्फी में नलजल योजना में प्रतिनिधियों का फंसना तय, अनियमितता की धरातल जांच में स्थिति खराब की खुली सच्चाई, अब सीधी कार्रवाई

ममला जगवन पूर्वी पंचायत का, अधिकारी ने कहा,कार्रवाई के लिए डीएम को भेजा जा रहा है पत्र
बिस्फी। जिलाधिकारी के निर्देश पर उप समाहर्ता किशोर कुमार के नेतृत्व में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बालेन्दु नारायण पांडे,बीपीआरओ चन्द्रेश्वर नारायण,सहायक इंजीनियर सहित कई पदाधिकारियों ने बुधवार को जगवन पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या-03,05,06,09 एवं 14 में नलजल योजनाओं की सघन जांच किया गया।
पंचायत में नजजल योजना की जमीन सच्चाई देखकर पंचायत के मुखिया,वार्ड सदस्य एवं क्रियान्वयन समिति पर बीडीओ बालेंदु पांडे का गुस्सा फूट पड़ा। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी को लिखित पत्र भेजा है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बालेन्दु पांडे ने बताया कि जगवन पूर्वी पंचायत के कई वार्डों में नल जल योजना की जांच की गई हैं। जिसमें लगभग सभी वार्डों में नल जल योजना अधूरी पड़ी हुई है।कार्य की स्थिति ठीक नही है। जबकि इन वार्डो के वार्ड सदस्य एवं क्रियान्वयन समिति की ओर से पैसा निकासी कर लिया गया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि जगवन पूर्वी पंचायत के वार्ड 09 एवं 14 में किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं हुआ हैं। इस वार्ड में कनेक्शन,टंकी,एस्ट्रक्चर इत्यादि किसी प्रकार की कार्य नही पाया गया हैं। वहीं वार्ड संख्या-03 एवं 05 में स्थित चिंताजनक हैं। वार्ड सदस्य एवं क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष,सचिव के साथ-साथ मुखिया एवं ठेकेदार पर कार्रवाई की अनुशंसा की जा गई हैं।
सात निश्चय योजना एवं अन्य योजनाओं में किसी तरह की लापरवाही बरती गई,तो दोषियों पर एफआईआर दर्ज करावायी जाएगी। सरकार की इस योजना को लोगों के घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए लायी गई हैं। परंतु पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा योजना में राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। योजना में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जा रहा है। किसी भी वार्ड में योजना सम्बन्धी विभिन्न पंजी संधारित नही थी। वहीं जांच के दौरान प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अहमद अब्दाली आदि मौजूद थे।
Bihar
लदनियां ने ठाना राजस्व वसूली में तेजी है लाना, अब पंचायतवार लगेंगे कैंप, लापरवाही में नपेंगे कर्मी

लदनियां। अंचलाधिकारी निशीथ नन्दन ने राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए पंचायतवार कैम्प निर्णय लिया है। लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने प्रभारी अंचल निरीक्षक सभी राजस्व कर्मचारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को पंचायतवार प्रकाशित रोस्टर को तिथि एवं समय का सख्ती से अनुपालन का निर्देश दिया है।
कैम्प 10 पूर्वाह्न से 5 अपराह्न के बीच चलेगा। उन्होंने जारी रोस्टर में 2 -3 मार्च को महथा पंचायत का कैम्प अंचल कार्यालय में आयोजित किया गया है। जबकि पद्मा पंचायत भवन परिसर में 4-6 मार्च को कैम्प लगेगा। सिधपकला पंचायत भवन परिसर में 12-13 मार्च को राजस्व वसूली कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जबकि खोजा पंचायत के खाजेडीह पंचायत भवन प्रांगण में 16-17 को कैम्प लगेगा। एकहरी पुस्तकालय परिसर में 8-9 मार्च एवं 18-19 मार्च को राजस्व वसूली कैम्प लगेगा। वहीं लछमिनियां पंचायत के लछमिनियां प्रावि परिसर में दिनांक 12-13 मार्च को राजस्व संग्रहन कैम्प लगेगा।
पथराही एवं गजहरा पंचायत का राजस्व वसूली शिविर हल्का कचहरी पथराही में दिनांक 25-26 फरवरी एवं 17-18 मार्च को आयोजन किया जायेगा। जैसा कि डलोखर में पंचायत भवन में दिनांक 2-3 मार्च एवं 19 -20 मार्च को शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सिधपा पंचायत के हल्का कचहरी में 4-5 मार्च एवं 24-25 मार्च को राजस्व शिविर आयोजित किया जाएगा।
कुमरखत पश्चिमी एवं कुमरखत पूर्वी पंचायत के सामुदायिक भवन महुलिया में 4-5 एवं 12-13 मार्च को कैम्प लगाकर राजस्व वसूली किया जाना है। जबकि पिपराही एवं बेलाही पंचायत के पंचायत सरकार भवन प्रांगण में 2-3 एवं 17-18 मार्च को राजस्व वसूली के लिए कैम्प आयोजन होगा।
इधर गिधवास पंचायत के गिधवास पंचायत भवन में 2-3 एवं 17-18 को राजस्व संग्रहन के लिए कैम्प लगेगा। उन्होंने प्रभारी अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को अपने कर्तव्य निर्वहन सख्ती से करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा।
Bihar
हरलाखी में पंचायत समिति की बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने सीओ को घेरा, कहा-बताइए कैसे जेसीबी से टूटा मकान, कौन देगा क्षति-पूर्ति

हरलाखी। स्थानीय प्रखंड कार्यालय के स्थिति टीपीसी भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार पाण्डेय उर्फ बालाजी व संचालन बीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने किया।
बैठक में सबसे पहले विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में बिना नोटिस के सत्यनारायण यादव समेत अन्य लोगों का एनएच विभाग के द्वारा जेसीवी से मकान तोड़ देने वाली मामले को जोर-शोर से उठाया गया। वहीं, जनप्रतिनिधियों ने सीओ के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया।
इस संबंध में सीओ को संज्ञान लेने व भू-धारी को क्षतिपूर्ति करने को कहा गया। साथ ही दाखिल खारिज समेत अन्य कार्यो की निपटारा तत्परता से कराने की बात भी रखी गई। बैठक में बिजली बिल में सुधार करने समेत बाल विकास परियोजना,शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग,मनरेगा,कृषि समेत सभी विभागों के कार्यों में तेजी लाने पर विचार रखा गया।
वहीं, बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले आपूर्ति पदाधिकारी एवं पशुपालन पदाधिकारी के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी को अनुशंसा करने को कहा गया। बैठक में सीओ सौरभ कुमार,पूर्व पीएचसी प्रभारी डाॅ उमेश कुमार सिंह, बीएओ नौशाद अहमद, पर्यवेक्षिका मनिषा कुमारी,जेएई विद्युत राजीव रंजन, बीआरपी फुल ठाकुर,पंसस अनिल सिंह,शशि कांत मिश्र, डोमा पासवान,नवल यादव,मुखिया मदन राम,ललटू मंडल,रमेश मिश्र, गीता देवी, रेणू देवी आदि जनप्रतिनिधियों ने अलग-अलग मुद्दों पर विचार व्यक्त किया।
-
Begusarai6 days ago
बेगूसराय में छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या, अपराधियों ने शव को बूढ़ी गंडक में फेंका
-
Bihar6 days ago
सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया पुलिस के लिए सर दर्द बना पंचू दास भारी मात्रा में हथियार, जिंदा कारतूस, लूट की राशि के गिरफ्तार
-
Bihar4 days ago
मधुबनी नगर परिषद कार्यालय से पीएम शहरी आवास योजना की मुख्य संचिका गायब
-
Bihar5 days ago
दरभंगा में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल,पॉलिटेक्निक के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर झड़प, कई जख्मी
-
BIRAUL2 days ago
बिरौल को चाहिए हर हाल में नगर परिषद का दर्जा, सरकार पर चौतरफा दबाव बनाने की बनी रणनीति
-
News5 days ago
सुशांत सिंह मौत प्रकरण में खुलेंगे अब बड़े गहरे छुपे राज: गुजरात एफएसएल ने बॉलीवुड स्टार्स के 35 डिवाइस को किया अनलॉक, 5 टीबी डेटा रिकवर
-
Darbhanga6 days ago
सीएम कॉलेज ने जिस वाजितपुर को गोद लिया अब वहां जल्द दिखने लगेंगे शिक्षा, स्वच्छता,स्वास्थ्य, पर्यावरण का साकार रूप, चार प्राध्यापकों की टीम ने किया मुआयान
-
News5 days ago
Atherosclerosis is a danger for heart, do not ignore disease दिल के लिए खतरे की घंटी है एथेरोस्क्लेरोसिस, मर्ज को न करें नजरअंदाज…