अप्रैल,18,2024
spot_img

मधुबनी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था फेल, नगर थाना की ट्रैफिक के नाम पर महज खानापूर्ति

spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह फेल रही। छठ पर्व को लेकर शहर के विभिन्न बाजारों में लगातार भीड़ बढ़ रहा है। गुरुवार को खरना के दिन सुबह से ही बाजार में भीड़ उमड़ने लगी। भीड़ भाड़ को देखते हुए प्रशासनिक इंतजाम नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

शहर में खरीदारी के लिए आए लोगों को दुकान तक पहुंचने में पसीने छूट रहे थे। हर तरफ जाम ही जाम नजर आ रहा था। कहीं सड़कों पर दुकानें सजी थी तो कहीं सड़क पर वाहने लगी थी। भीड़ में कहीं पुलिस नजर नहीं आ रही थी। स्टेशन रोड,शंकर चैक,थाना मोड़ पर पुलिस तैनात तो थी लेकिन वह भी मूकदर्शक बने हुए थे।

सड़क पर एक साथ बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहनों को देख वह बेबस नजर आ रहे थे। भीड़ को देखते हुए शुक्रवार दोपहर अनुमंडल प्रशासन की ओर से वाहनों का रूट चार्ट और पार्किंग स्थल चिन्हित कर जनहित में जारी किया गया, लेकिन इसका अधिक लाभ लोगों को नहीं मिल सका। सप्ता की ओर से आने वाली गाड़ी को गांधी चौक-नीलम चौक-थाना चैक होते हुए कोतवाली चौक जाने की अनुमति दी गई है। रांटी की ओर से आने वाली गाड़ी को जलधारी चौक होकर कोतवाली चौक की ओर जाने की अनुमति दी गई है।मधुबनी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था फेल, नगर थाना की ट्रैफिक के नाम पर महज खानापूर्तिलहेरियागंज की ओर से आने वाली गाड़ी को चभच्चा चौक-शंकर चौक-थाना चैक होते हुए कोतवाली चैक जाने की अनुमति दी गई है। प्रशासन की ओर से मुरली मनोहर पोखरा के पास खाली जगह, सरकारी बस स्टैंड, वाटसन स्कूल तथा नगर परिषद विवाह भवन को पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani news। Patna Accident में ससुर और दामाद की मौत, Harlakhi पहुंचा शव, कोहराम

हालांकि जानकारी के अभाव में लोग वहां वाहन लगाने के वजाय सीधे गाड़ी लेकर बाजार में प्रवेश कर गये। जिसके कारण परेशानी अधिक बढ़ती गई। दोपहर बाद हालात और खराब हो गया। लोगों को सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था। ट्रैफिक प्रभारी गुप्तेश्वर शर्मा ने बताया कि इनके पास 14 सुरक्षा कर्मी हैं।

सभी को विभिन्न जगहों पर लगाया गया है। ग्राहकों द्वारा बाइक सड़क पर लगा दुकान में खरीदारी के लिए जाने के कारण अधिक जाम लग रहा है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Ladniya News | बांग्लादेशी युवक धराया...बड़ी सनसनी है...इंडो-नेपाल बोर्ड पर, 8 मोबाइल सिम, एक मोबाइल, नेपाली करेंसी...तहकीकात....नेपाली बनकर कपड़े की दुकान

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें