Madhubani
मधुबनी में तेजस्वी ने कहा, शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देना मेरी जिम्मेदारी

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही सबसे पहले दस लाख बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी देनें का काम किया जाएगा। गुरुवार को महागठबंधन से सीएम प्रत्याशी सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेनीपट्टी से कांग्रेस प्रत्याशी भावना झा,राजनगर से राजद प्रत्याशी राम औतार यादव, खजौली से राजद प्रत्याशी सीताराम यादव, बाबूबरही से राजद प्रत्याषी उमाकांत यादव एवं फुलपरास से कांग्रेस प्रत्याशी कृपानाथ पाठक के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित किया।
खजौली विधानसभा क्षेत्र के जयनगर प्रखंड अंतर्गत बरही हाई स्कूल के मैदान में आयोजित चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि पन्द्रह साल के डबल इंजन की सरकार से राज्य की जनता उब चुकी है। अब बिहार की जनता बदलाव चाहती है। राज्य में नियोजित शिक्षकों की लंबित मांगों पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार बनते ही सभी शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतन की मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। वृद्धा पेंशन योजना को चार सौ के बदले एक हजार कर दिया जाएगा।
लगातार विश्वसनीय, असरदार, करेंट, ब्रेकिंग दरभंगा, मधुबनी से लेकर संपूर्ण मिथिलांचल, देश से विदेशों तक लगातार खबरों के लिए हमसें यहां जुड़ें,
कहा, स्वयं सहायता समूह अधिन मानदेय पर कार्य करने वाले आशा, ममता दीदी, विकास मित्र,तालीमी मरकज,टोला सेवक एवं सेविकाओं को बिना शर्त नियमित किया जाएगा। हमारी सरकार आने पर इन लोगों को मानदेय नहीं बल्कि नियमित किया जाएगा।
उन्होंने खजौली विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी राजद उम्मीदवार को एक एक वोट देने की अपील की। मौके पर प्रत्याशी विधायक सीताराम यादव,राम प्रसाद यादव,प्रदीप कुमार यादव,असलम अंसारी,अमीत यादव, सुजीत यादव, जामुन चोधरी,नौशाद आलम,कुंदन कुमार यादव,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राम चन्द्र साह,भाकपा माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह, माकपा नेता शशि भूषण प्रसाद व उपेन्द्र यादव समेत अन्य मौजूद थे।
Bihar
मधुबनी में सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन 193 चालकों की स्वास्थ्य-नेत्र जांच

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। जिले में वाहन चालकों के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 193 चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र जांच करते हुए उन्हें बेहतर व स्वस्थ रहने की सलाह दी गई।
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जिले में चल रहे अधिकांश ऑटोरिक्शा व अन्य ब्यवसायिक वाहनों पर सड़क सुरक्षा सम्बन्धी स्टीकर चिपकाने (Health checkup of 193 drivers on the third day of road safety month in Madhubani) के लिए जिला परिवहन कार्यालय, वाट्सन+2 उच्च विद्यालय, राम चौक एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया गया।
इसमें लगभग 1000 वाहनों पर स्टीकर चिपकाया गया। साथ ही वाहनों के प्रदूषण जांच के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी की ओर से विशेष शिविर का आयोजन जिला परिवहन कार्यालय,मधुबनी के (Health checkup of 193 drivers on the third day of road safety month in Madhubani) परिसर में किया गया। विशेष शिविर में दो चलंत वाहन प्रदूषण जांच भान की भी व्यवस्था की गई थी।
इसमें अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं विशेष कार्य पदाधिकारी,जिला गोपनीय शाखा, मोटरयान निरीक्षक एवं प्रवर्तन अवर निरीक्षक, मधुबनी की ओर से संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों तथा राजकीय राजमार्ग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर (Health checkup of 193 drivers on the third day of road safety month in Madhubani) वाहनों का प्रदूषण जांच कर प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु रवाना किया गया। उक्त सभी कार्यक्रम के आयोजन से वाहन चालकों /स्वामियों के बीच काफी उत्साह देखने को मिला।
Bihar
मधुबनी में याद किए गए अन्याय, अधर्म, अत्याचार, दमन के खिलाफ लड़ने वाले गुरु गोविंद सिंह

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। गुरु गोविंद सिंह अन्याय,अधर्म और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़े थे। वे शांति, प्रेम एकता और समानता के प्रतीक थे। सिख धर्म के दसवें गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक (Guru Govind Singh, who fought against injustice, wrongdoing, atrocities, repression, remembered in Madhubani) गुरु गोविंद सिंह जी की 354 वीं जयंती जिले में उत्साह पूर्वक मनाते हुए वक्ताओं ने यह बात कही।
इस कड़ी में बुधवार को सूरज नारायण सिंह देव नारायण गुड़मैता वाटसन प्लस टू विद्यालय के सभागार में जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य रामकृष्ण मिश्र सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर (Guru Govind Singh, who fought against injustice, wrongdoing, atrocities, repression, remembered in Madhubani) कर्मचारीगण ने गुरु गोविंद सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम की शुरुआत संगीत शिक्षक डॉ.शिव नारायण मिश्र एवं ओमप्रकाश के गुरुवंदना से हुई। विद्यालय के शिक्षक महाकान्त प्रसाद ने गुरु गोविंद सिंह जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। राजकीय शिक्षक (Guru Govind Singh, who fought against injustice, wrongdoing, atrocities, repression, remembered in Madhubani) सम्मान प्राप्त शिक्षक डॉ.रामसेवक झा ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन अन्याय, अधर्म,अत्याचार और दमन के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए गुजरा। उनका जीवन परोपकार और त्याग का जीता जागता उदाहरण है।
गुरु गोविंद ने अपने अनुयायियों को मानवता को शांति,प्रेम,करुणा,एकता एवं (Guru Govind Singh, who fought against injustice, wrongdoing, atrocities, repression, remembered in Madhubani) समानता की पाठ पढ़ाई। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन डॉ.शिवनारायण मिश्र तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ.श्रवण सिंह ने किया।
Bihar
Madhubani: राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में पूर्णिया ने दरभंगा को 5-2 से हराया

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। अंडर-19 राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका जोनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में पूर्णिया ने दरभंगा को 5-2 से हराकर अपना परचम लहराया। इसतरह पूर्णिया की बच्चियां विजेता बनने का गौरव (Madhubani: Purnia defeated Darbhanga 5-2 in state level handball competition) हासिल किया। शंभुआड़ प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में पहला मैच दरभंगा बनाम पूर्णिया के बीच हुआ। जिसमें दरभंगा ने टॉस जीतकर पहले आक्रमण का फैसला लिया। इस मैच में पूर्णिया ने दरभंगा को 9-2 से हराया।
दूसरे मैच में मधुबनी और बांका का मैच 2-2 की बराबरी पर छुटा। तीसरे मैच में दरभंगा ने बांका को 3-2 से हराया। चौथे मैच में पूर्णिया ने मधुबनी को 10-01 से हराया। पांचवें मैच में दरभंगा ने मधुबनी को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश (Madhubani: Purnia defeated Darbhanga 5-2 in state level handball competition) किया। खेल बच्चों को हमेशा उत्साहित करता है। उनमें नयी आकांक्षाओं को जन्म देता है और उसके लिए संघर्ष की प्रेरणा देता है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का प्रादुर्भाव बच्चों में खेल के माध्यम से ही होता है।
विजेता टीम और भाग लेने आए अन्य टीमों को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में छह जिले की टीम ने हिस्सा लिया। बालिकाओं ने शुरू से ही साबित कर दिया कि उन्हें विकास की अपार क्षमताएं है।
वहीं राज्य हैंडबॉल संघ के सचिव ब्रज किशोर शर्मा ने (Madhubani: Purnia defeated Darbhanga 5-2 in state level handball competition) कहा कि पूरे राज्य में हैंडबॉल के प्रति बच्चों और युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है। ताकि विश्व स्तर की प्रतियोगिताओं में अपने इलाके,राज्य व देश का नाम रौशन वे कर सके।
मौके पर विद्यालय की प्राचार्य डॉ. रजनी झा,आयोजन सचिव संतोष कुमार शर्मा,शंभुआर प्रखंड के पुर्व मुखिया गणेश सिंह,विमलेंदु सुमन, गुणानंद यादव,प्रवीण कुमार तथा अन्य मैजूद थे। इस प्रतियोगिता (Madhubani: Purnia defeated Darbhanga 5-2 in state level handball competition) की विजेता और उपविजेता की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने मसरक सारण जायेगी।
-
Patna4 days ago
दरभंगा में नाहर निर्माण के ठेके में शामिल थे रुपेश, ठेकेदारों, नेताओं, अधिकारियों के इशारे हुई हत्या
-
Jaley2 days ago
जाले मस्जिद की माइक में बिजली करंट आने से मो.अज्जिन की मौत, पुत्र की हालत गंभीर
-
Darbhanga7 days ago
मधुबनी गैंगरेप पीड़िता से मिलने DMCH पहुंची आइसा-ऐपवा की टीम,कहा 15 को न्याय दो मार्च
-
Darbhanga4 days ago
मधुबनी जेएन कॉलेेज के पूर्व प्रोफेसर, दरभंगा मनीगाछी निवासी पत्रकार डॉ.योगानंद झा का निधन
-
Delhi4 days ago
प्रधानमंत्री MODI ने देश को केवड़िया से जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
-
Bihar3 days ago
बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए शाहनबाज और मुकेश सहनी ने भरा नामांकन
-
kusheshwarasthan5 days ago
कुशेश्वरस्थान में ट्रैक्टर चालक की हत्या, विरोध में लोगों का कुशेश्वर दरभंगा SH 56 पर उग्र प्रदर्शन
-
SINGHWARA3 days ago
जाली अभिलेख में फंसे वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समिति के अध्यक्ष समेत सचिव, FIR का आदेश