मार्च,29,2024
spot_img

मधुबनी में गर्भवती पत्नी की पीटकर हत्या, पंचायत ने सुनाया ऊजूल-फिजूल फरमान, आ जाएगी शर्म

spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। जिले के भेजा थाना क्षेत्र के मेहपतिया पंचायत में एक व्यक्ति ने (madhubani me garvbathi patni ki hatya) अपनी छह महीने की गर्भवती पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। हद यह, हत्या के मामले को लेकर विशेष पंचायत बुलाई गई। इस पंचायत की ऊजूल-फिजूल फरमान से हर उस इंसान को शर्म आ जाएगी जिनके पास एक अदद दिमाग है। यही वजह है, अब पंचायत करने वालों की उस हत्यारे पति के साथ गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है।

 

विशेष पंचायत का फरमान पहले हुआ, दोषी को दस डंडा लगाया जाए। मगर, कुछ लोग (madhubani me garvbathi patni ki hatya) नहीं माने। वहीं, सूत्रों की माने तो पंचायती का दौर करीब रात तक चलता रहा।

 

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News : Gaighat में सड़क से 50 फीट पर...फेंका मिला युवक का शव, हत्या या...?

रात्रि में पंचों ने फैसला लिया, (madhubani me garvbathi patni ki hatya) दोषी को अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों के लिए आठ कठा जमीन तथा बच्ची के लिए तीन लाख रूपए जमा करना होगा। ताकि उक्त राशि बच्ची की शादी में काम आए। तब जाकर पंचों के अपना फैसला सुना।

 

इसके बाद शव को दफनाया गया। पंचों को फैसला कहीं न कहीं लोकतंत्र के (madhubani me garvbathi patni ki hatya) लिए शर्मनाक है। कोई किसी की हत्या कर दे और रूपए देकर उसे पंच वर्री करते रहे।

जानकारी के अनुसार, महपतिया के पुरब मुहल्लाह निवासी मो. जसीम पिता मो. इस्मत नामक ने अपनी पत्नी जो सुपौल जिले के (madhubani me garvbathi patni ki hatya) निवासी किसी बात को लेकर घर में झगड़ा हुआ। वह अपने नहियर चली गई।

यह भी पढ़ें:  Bihar Education Department News | Bihar के Government स्कूलों में होगा 100% Admission, हो जाइए तैयार, कोई भी बच्चा छूटेना...Entrance Festival होगा 1 April से,

 

नहियर से मनाकर ला रहे पति ने उसकी बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस संबंध में भेजा थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह की सुचना नही प्राप्त हुआ। अगर कोई हत्या के संबंध में सुचना या आवेदन देते हैं तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।

इस संबंध में मेहपतिया पंचायत कुछ लोगों ने मधुबनी एसपी व बिहार के डीजीपी को लिखित सूचना देते विशेष अपील की है। इसमें लोगों ने अपराधी को दंडित करने व पंचायत में ऐसा (madhubani me garvbathi patni ki hatya) निर्णय लेने वालों को भी गिरफ्तार करने की मांग की है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें