अप्रैल,25,2024
spot_img

मधुबनी में वर्षों से खटाई में पड़ रही बस पड़ाव का निर्माण,जनप्रतिनिधियों की चुप्पी से लटकी फाइल

spot_img
spot_img
spot_img

बेनीपट्टी, देशज टाइम्स मधुबनी ब्यूरो। जनप्रतिनिधियों के चुप्पी सेे अब तक बेनीपट्टी मुख्यालय में बस पड़ाव का फाईल अटका रह गया। जिसके कारण आज भी बेनीपट्टी में सड़क पर भारी वाहन खड़ी की जाती है। जिससे आये दिन बाजार में जाम की समस्या होती है। वहीं जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के लापरवाही के कारण चिन्ह्ति बस पड़ाव स्थल का सरकारी जमीन भी धीरे-धीरे अतिक्रमण का शिकार हो रहा है। जिस पर किसी भी महकमा का ध्यान नहीं जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Basopatti News | India-Nepal Border पर ग्रामीणों की दुस्साहस, SSB जवानों पर पथराव, हथियार छीनने की कोशिश, जवान जख्मी

एक तरफ जहां बेनीपट्टी के विकास के बड़े-बड़े दावे किए जाते रहे है। वहीं अनुमंडल का दर्जा प्राप्त बेनीपट्टी में बस पड़ाव का अब तक न होना, विकास के झूठे दावों की पोल खोल रही है। अब चुनाव के समीप आते ही स्थानीय लोगों ने बस पड़ाव के मुद्दे को लेकर सवाल करना शुरु कर दिए है।

लोगों की माने तो बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय के साथ प्रखंड मुख्यालय भी है। इसी अनुमंडल के मधवापुर समेत अन्य प्रखंड में बस पड़ाव है, लेकिन, बेनीपट्टी में अभी भी बस पड़ाव का निर्माण नहीं हुआ। बेनीपट्टी में बस पड़ाव के निर्माण के लिए पूर्व एसडीएम अबुल हसन के कार्यकाल से ही प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Benipatti News | बरही गाछी सड़क किनारे गड्ढे से मिली लाश...अज्ञात

पूर्व एसडीएम राशिद कलीम अंसारी, आईएएस अधिकारी मिथिलेश मिश्र व आईएएस अधिकारी राजेश मीणा ने भी सकारात्मक प्रयास किए। बस पड़ाव की समस्या पर दो वर्ष पूर्व दरभंगा प्रक्षेत्र के आयुक्त की ओर से तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया, जिसे बस पड़ाव के संबंध में रिपोर्ट देनी थी, लेकिन, उक्त रिपोर्ट के बाद भी कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। जिसके कारण बस पड़ाव का मसला आज भी अनसुलझा हुआ है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें