अप्रैल,25,2024
spot_img

मधुबनी में भारत-नेपाल के अधिकारियों का बड़ा फैसला, नेपाली एफएम के प्रसारण पर रहेगी रोक

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। विधानसभा चुनाव में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर मधुबनी जिला के सीमा से सटे नेपाल के तीन जिलों के पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई। दोनों देशों के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक लगभग दो घंटों तक हुई।

बैठक में दोनों देशों के बीच 66 किलोमीटर सीमी क्षेत्र में संयुक्त गश्ती, भारत से सटे नेपाल सीमा पर  को सील करने,सीमा से सटे 100 किलोमीटर रेंज में नेपाली एफएम रेडिओ के प्रसारण को बंद करने ताकि सीमा से सटे विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नेपाली एफएम से चुनांव प्रचार न कर सकें,सहित सुरक्षा का को लेकर कई अन्य मुद्दों पर सहमति बनी।

बैठक में मिथिला रेंज के डीआईजी अजिताभ कुमार डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे एसपी डॉ.सत्यप्रकाश ने नेपाल के सिरहा जिले के चीफ डिस्ट्रिक्ट आफिस प्रदीप राज परेल,जिसमे दोनों देशो के कई महत्वपूर्ण उच्च अधिकारियो ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Ladniya News | लदनियां में गेहूं के भूसे में लगी आग में 70 साल के बुजुर्ग कृषक की जिंदा जलकर मौत

इसमें नेपाल से प्रेम प्रसाद भट्टाचार्य(चीफ डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर),प्रदीप राज कनैल(चीफ डिस्ट्रिक ऑफिसर),कृष्णा बीडीआर कटुआल (सीडीओ,महोतदरी),रमेश कुमार वसनेट (एसपी,जनकपुर) ,उमाशंकर पंजियार (एसपी,सिरहा),टीका बहादुर केसी(एसपी,महोतरी)सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। भारत से मिथिला रेंज आईजी अजिताभ कुमार,जिला पदाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद देवरे,पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश, डीआईजी एसएसबी मुजफ्फरपुर,कें रंजीत,एडीएम मधुबनी,अवधेश राम,कमांडेंट एसएसबी,वी के यादव ,कमांडेंट एसएसबी जयनगर,शंकर सिंह सहित कई अन्य शामिल हुए।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें