Madhubani
मधुबनी लोजपा का बाबा साहब के सपनों को मंजिल तक पहुंचाने संकल्प

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। (madhubani ljp) स्थानीय टाउन क्लब मैदान स्थित लोजपा (madhubani ljp) जिला कार्यालय में निवर्तमान लोजपा जिलाध्यक्ष बचनू मंडल की अध्यक्षता में भारतीय संविधान के निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 65 वीं पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। तथा लोजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान के जनक बाबासाहेब आंबेडकर के विचार आज भी वर्तमान सामाजिक उन्नत परिवेश के निर्माण हेतु आज भी काफी प्रासंगिक हैं। बाबा साहब भारत ही नहीं बल्कि विश्व के दलित समुदायों के बीच एक मसीहा के रूप में आज संपूर्ण जगत में पूजनीय हैं। लोक जनशक्ति पार्टी बाबा साहब के मूल मंत्र-शिक्षित बनो। संगठित हो,संघर्ष करो को आत्मसात करते हुए बाबा साहब के सपनों को मंजिल तक पहुंचाने हेतु निरंतर अग्रसर है।
लगातार विश्वसनीय, असरदार, करेंट, ब्रेकिंग दरभंगा, मधुबनी से लेकर संपूर्ण मिथिलांचल, देश से विदेशों तक लगातार खबरों के लिए हमसें यहां जुड़ें,
इस अवसर पर विश्व में द्वितीय अंबेडकर के रूप में चर्चित लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान के प्रति कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर लोजपा नेता सह मधुबनी से लोजपा प्रत्याशी अरविंद पूर्वे,जिला प्रवक्ता अजीत नाथ मिश्रा,जिला मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ शंकर मेहता,जिला प्रधान महासचिव अनुपम राजा,प्रवीण झा,गुरुदेव पासवान, संतोष पासवान,लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष परवेज आलम,सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी विवेक चंद्र मेहता,शिवजी पासवान,प्रभात रंजन उर्फ रिठू सिंह,काशीनाथ झा मंगल आदि उपस्थित थे।
Madhubani
बकाया राशि की भुगतान की मांग पर मधुबनी समाहरणालय का घेराव सोमवार को

आवास लाभुकों ने मशाल जुलूस निकाल कर प्रषासन को किया अगाह
मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। गरीब-गुरबा अधिकार मंच के द्वारा नगर में मशाल जुलूस निकाला गया। जो नगर में मुख्य मार्ग होते हुए रेलवे स्टेशन मधुबनी पर सभा में तब्दील हो गया। मशाल जुलूस (Madhubani Collectorate on Monday demanding payment of the outstanding amount) आवास योजना घोटाले और सही लाभुकों का बकाया राशि की भुगतान को लेकर किया गया।
मंच के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि हम मशाल जुलूस निकालकर गरीब शोषित पीड़ित जनता को जगाने का काम कर रहे है। जिसके साथ नगर परिषद मधुबनी के दलाल एवं बिचैलियों ने आवास (Madhubani Collectorate on Monday demanding payment of the outstanding amount) योजना में उनको गुमराह कर पैसा ठगने का काम किया। वहीं मंच के उपाध्यक्ष विजय घनश्याम ने कहा कि सोमवार को समाहरणालय का घेराव किया जाएगा।
जिलाधिकारी एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी (Madhubani Collectorate on Monday demanding payment of the outstanding amount) को बताना चाहिए कि गरीबों का आवास योजना का बकाया राशि पिछले तीन साल से क्यूं नही भुगतान किया जा रहा है।
मशाल जुलूस में प्रकाश जयकर,मुलायम सिंह,चैठी महतो,रामचंद्र महतो,बैधनाथ साह,राजू साह,बैजू साह सहित सैकड़ों गरीब गुरबा मंच के सदस्यों ने मशाल जुलूस में भाग लिया।
Darbhanga
मधुबनी जेएन कॉलेेज के पूर्व प्रोफेसर, दरभंगा मनीगाछी निवासी पत्रकार डॉ.योगानंद झा का निधन

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो । जेएन कॉलेज मधुबनी के विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान के सेवानिवृत प्रोफेसर 78 वर्षीय डॉ. योगानन्द झा का रविवार को मधुबनी निवास पर निधन दिल का दौड़ा पड़ने से हो गया।
प्रो योगानंद सिंह झा दरभंगा जिला के मनीगाछी थाना क्षेत्र के ग्राम चनोर ड्योरही निवासी स्व. वेदानंद सिंह झा के सुपुत्र थे। प्रो योगानंद सिंह झा का प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश में बलौर उच्च विद्यालय (Former journalist of Madhubani JN College, Darbhanga Manigachi resident journalist Dr.Yoganand Jha passed away) से हुआ।
मैट्रिक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने के बाद वर्ष 1960 में उनका नामांकन पटना कॉलेज पटना में कला संकाय में हुआ। वर्ष 1966 में पटना कॉलेज से राजनीति विज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण किया। उन्होने वर्ष 1967 में महिला कॉलेज कटिहार से नौकरी का शुरूआत की। वर्ष 1969 में डा झा जेएन कॉलेज मधुबनी में राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष पद पर योगदान दिया।
वहीं से वर्ष 2006 में सेवानिवृत्त हुए। अपने कार्यकाल के दौरान श्री झा ने मिथिला विश्वविद्यालय से रिपब्लिक इन एंसीएन्ट इंडिया पर शोध कार्य किया। तथा पीएचडी की उपाधि हासिल किया। छात्र (Former journalist of Madhubani JN College, Darbhanga Manigachi resident journalist Dr.Yoganand Jha passed away) जीवन से ही डॉक्टर झा को नाट्य विधा में नाट्य लेखन एवं नाट्य मंचन का शौख रहा था। वे एक अच्छे नाट्य मंच के कलाकार भी रहे हैं।
पटना यूनिवर्सिटी एवं मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा उन्हें नाट्य मंचन में स्वर्ण पदक दिया गया था। डॉक्टर योगानंद सिंह झा का साहित्यिक नाम योगानंद सुधीर है। अपने विषय राजनीति विज्ञान के साथ-साथ हिंदी मैथली एवं अंग्रेजी भाषा पर उनकी पकड़ हमेशा बनी रही। वर्ष 2005 में उन्होंने ग्रीक दार्शनिक प्लेटो की पुस्तक (Former journalist of Madhubani JN College, Darbhanga Manigachi resident journalist Dr.Yoganand Jha passed away) रिपब्लिक का हिंदी में गणराज्य के नाम से अनुवाद किया। दिल्ली से शिप्रा पब्लिकेशन ने इसका प्रकाशन किया है।
वर्ष 2009 में सरसों पाही की साहित्यिक संस्था ने डॉक्टर झा द्वारा महाकवि विद्यापति द्वारा रचित पुरुष परीक्षा पुस्तक का नाट्य रूपांतरण पुस्तक कगया था। बंगाल के प्रसिद्ध साहित्यकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखी गई विश्व प्रसिद्ध पुस्तक आनंद मठ का मैथिली भाषा में अनुवाद किया। प्रसिद्ध पुस्तक आनंद मठ का मैथिली में अनुवाद किया। इसका प्रकाशन कला प्रकाशन वाराणसी की ओर सेे 2011 में हुआ। साथ ही 33 वर्षो तक इंडियन नेशन आर्यावर्त (Former journalist of Madhubani JN College, Darbhanga Manigachi resident journalist Dr.Yoganand Jha passed away) के वरिष्ट पत्रकार भी रहे। स्व.प्रो योगानंद सिंह झा अपनी पत्नी,दो पुत्र एवं एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
बड़े पुत्र शरत कुमार सिंह झा पीडीकेजे कॉलेज अंधराठाढ़ी एवं द्वितीय पुत्र पत्रकार कार्तिक कुमार शामिल हैं। इधर निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा शकिल अहमद,देवेन्द्र प्रसाद यादव,सांसद अषोक यादव,विधायक समीर कुमार महासेठ,पूर्व विधायक डा फैयाल अहमद,पूर्व विधायक भावना झा,जेपी (Former journalist of Madhubani JN College, Darbhanga Manigachi resident journalist Dr.Yoganand Jha passed away) सेनानी हनुमान प्रसाद राउत, मनोज पूर्वे,पत्रकार रामानन्द सिंह,लंबोदर झा,अमरनाथ आनन्द,महिर झा, शैलेन्द्र कुमार,हेमंत कुमार सिंह, आकिल हुसैन,रमन कुमार, फिरोज आलम, मो. नेहाल, मो. नदीम, अशोक कुमार, अजयधारी सिंह, कुमार गौरव,उदय झा, एखलाक सिद्दीकी,राम शरण साह,राजू प्रसाद,अभय झा सोनू,कल्याण कुमार आदि शामिल हैं।
Madhubani
बेनीपट्टी प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फर्जी प्रमाण पत्र पर एएनएम बनने का मामला गरमाया

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। फर्जी प्रमाण पत्र पर बेनीपट्टी प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोन देवी एएनएम पद पर पदस्थापित है। इसको लेकर अड़ेर थाना क्षेत्र के लोहा गांव निवासी गोपीलजी भंडारी ने (Case of becoming ANM on fake certificate in Benipatti Primary Health Center) लोकायुक्त पटना का दरबाजा खटखटाया है।
गोपालजी भंडारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सोन देवी फर्जी प्रमाण पत्र पर बेनीपट्टी प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम के पद पर पदस्स्थापित है। उन्होने कहा है कि सोन देवी ने मघ्यमा का प्रमाण पत्र जिस वर्ष का नौकरी में लगाया था। उसकी जांच क्षेत्रीय उपनिदेषक स्वास्थ्य सेवाएं दरभंग प्रमंडल की ओर से कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविधालय दरभंगा के (Case of becoming ANM on fake certificate in Benipatti Primary Health Center) निबंधक को पत्र भेज कर कराया गया।
कामेश्वरसिंह संस्कृत विश्वविधालय दरभंगा के निबंधक ने सोन देवी के अंक पत्र की जांच की, जांच के क्रम में अंक पत्र पर रोल संख्या-पी 5262 जो कि वब्बन त्रिपाठी के नाम का अंक पत्र विष्वविधालय से निर्गत है।
सोन देवी जब पण्डौल स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित थी,उसी (Case of becoming ANM on fake certificate in Benipatti Primary Health Center) समय से फर्जी प्रमाण पत्र का मामला चल रहा है। परंतु प्रमाण पत्र की जांचउपरात भी स्वस्थ्य विभाग ने फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल सोन देवी पर कार्रवाई नही कर सकी है।
-
Darbhanga7 days ago
Darbhanga: NSUI ने लहेरियासराय टावर पर जूता पॉलिश कर कहा, CM-PM मस्त,बाकी सब त्रस्त
-
Begusarai7 days ago
Begusarai : खाना बनाने के दौरान जली लाइटर, धधका गैस सिलेंडर, रिसाव से आग में नौ झुलसे
-
Nawada7 days ago
98 वर्षीय वामपंथी प्रबुद्ध नेता पूर्व विधायक गणेश शंकर विद्यार्थी का निधन
-
Madhubani7 days ago
मधुबनी में हैवानियत की हद, नाबालिग मूक-बधिर लड़की से गैंगरेप कर दोनों आंखें भी फोड़ी
-
Darbhanga7 days ago
दरभंगा के सदर में दिल्ली से आए युवक सफी की हत्या कर लाश को खेत में फेंका
-
Bihar6 days ago
गैंग ऑफ बासेपुर, किंग ऑफ दरभंगा गैंग ने दिला दी नेपाल शाही परिवार नरसंहार की याद
-
Darbhanga7 days ago
दरभंगा में उर्वरक दुकानों पर लगातार होगी छापेमारी, बंद दुकानें होंगी निलंबित
-
Sports7 days ago
Ravindra Jadeja-Gaba Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से बाहर हुए रवींद्र जडेजा