अप्रैल,19,2024
spot_img

मधुबनी के डीएम ने की धान की रोपाई, कहा कटनी के समय भी मैं आऊंगा फसल कटनी करने

spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम व सहायक समाहर्ता  ने बीज गुणन प्रक्षेत्र पंडौल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के बाद डीएम  व उपस्थित पदाधिकारियों ने मजदूरों के साथ श्री विधि तकनीकी से धान की रोपाई की।

मधुबनी के डीएम ने की धान की रोपाई, कहा कटनी के समय भी मैं आऊंगा फसल कटनी करनेनिरीक्षण के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया, राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्रों पर बीजोत्पादन की योजना राज्य के किसानों को उत्तम गुणवत्ता युक्त बीज उचित समय व सही मूल्य पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यान्वित की जा रही है। जिला कृषि पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी को जिले में अवस्थित बीज गुणन प्रक्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

साथ ही जिला पदाधिकारी को अवगत कराया, बीज गुणन प्रक्षेत्र,पंडौल में खरीफ में धान,अरहर,मडुुआ व उड़द की खेती की जा रही है जिसका रकवा लगभग 6.5 हेक्टेयर है। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय ने जिला पदाधिकारी को श्री विधि से धान की रोपाई के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | पान दुकान में आगजनी, दुकान में लगा दी अपराधियों ने आग, 5 लाख की दुकान को आग से बचने में खुद झुलसे Bisfi के Sumanjeet

वहीं, जिला पदाधिकारी को अवगत कराया, बीज गुणन प्रक्षेत्र में एक ट्रैक्टर, एक रोटावेटर, दो पंप सेट ,एक कल्टीवेटर,एक गोदाम व एक थ्रेसिंग फ्लोर उपलब्ध है। जिला पदाधिकारी ने स्वयं धान की रोपाई करने के बाद बताया, जिस खेत में श्री विधि से रोपाई की जा रही है उसका फसल कटनी प्रयोग के समय भी मैं उपस्थित रहूंगा। ताकि मैं फसल के उत्पादन से अवगत हो सकूं।

मौके पर प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता प्रीति, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण, मधुबनी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंडौल उपस्थित थे।मधुबनी के डीएम ने की धान की रोपाई, कहा कटनी के समय भी मैं आऊंगा फसल कटनी करने

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News| उदास पड़ा Gaighat | ये Beniabad में कैसा हादसा...चौकीदार Rajeshwar Sahni की करंट से मौत

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें