मार्च,29,2024
spot_img

मधुबनी में कहां नहीं घुसा पानी,साहेबों के आवासों में, नेताजी के ठिकानों में,आम की कौन पूछे,बेहाल!

spot_img
spot_img

मधुबनी में कहां नहीं घुसा पानी,साहेबों के आवासों में, नेताजी के ठिकानों में,आम की कौन पूछे,बेहाल!
मधुबनी,देशज टाइम्स ब्यूरो। रविवार की रात से हो रही सुबह तक मूसलाधर बारिश के सबब पूरे मधुबनी शहर में जलजमाव की हालत ऐसी हो गई, शहर का एक भी वार्ड या एक भी मोहल्ला सुरक्षित नही रहा। जहां लोग जल-जमाव से निकल कर सुरक्षित रह सकें। (madhubani behaa]sahabooke abhash me ghusa panil)

 

ऐसा लगा रहा था, मधुबनी शहर नगर परिषद विहीन हो गया है। शहरवासी अपने-अपने घरों से हाथों या पंप सेट से घर का पानी निकाल रहे थे। जिला मुख्यालय के जलधारी चौक स्थित तालाब के पास मुख्य सड़क पर पानी का बहा चल रहा था।

 

कोतवाली चैक से भौआड़ा जाने वाली सड़क पर भी जल जमाव रहने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।(madhubani behaa]sahabooke abhash me ghusa panil)

 

सदर अस्पताल रोड से भौआड़ा राघौनगर तक आने में भी लोगों को दो से तीन फीट गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा था। शहर का वार्ड 30 रविवार की सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश में डूब गया। करीब 500 से अधिक लोगों के घरों में पानी घुस गया।(madhubani behaa]sahabooke abhash me ghusa panil)

 

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | Bettiah News | 8 साल की मासूम को अगवा कर किया गैंगरेप, फिर हत्या कर लाश को नदी किनारे फेंका, जुर्म का फुफेरा भाई है मास्टरमाइंड, शव मिलते ही उबले लोग, किया सड़क जाम, आगजनी

बीएन झा कॉलोनी,सूरतगंज,बिजली कॉलोनी,मधुबनी कोर्ट परिसर रोड,महंतीलाल चैक,महिला कॉलेज रोड, बाटा चैक रोड,स्टेशन मोहल्ला,शंकर चौक में बारिश के कारण यातायात में लोगों को काफी परेशानी हो रही है।मधुबनी में कहां नहीं घुसा पानी,साहेबों के आवासों में, नेताजी के ठिकानों में,आम की कौन पूछे,बेहाल! कई मौहल्ला के लोगों को घर से भी निकलना मुश्किल हो गया है। लोग घुटने भर पानी में उतर कर बाहर निकलना पर रहे हैं। खासकर बूढ़े और बच्चों की परेशानी काफी बढ़ गई है।(madhubani behaa]sahabooke abhash me ghusa panil)

 

शहर के बीएन झा कॉलोनी निवासियों को घर में सांप बिछू अन्य जंगली कीडों के प्रवेश का संकट बना हुआ है। लोगों को घर के लिए राशन-पानी व अन्य जरूरी सामान लाने ले जाने में भी परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | समस्तीपुर में पेट्रोल पंपकर्मी से 4 लाख की लूट

सूरतगंज मोहल्ले का भी हाल बेहाल है। करीब 100 घरों में पानी प्रवेश कर चुका है। वहां पहुंचने वाले रास्ते तीन तरफ से घिर चुके हैं। बाबू साहब डोहरी से तिलक चौक जाने वाली सड़क के बीच में भी दो से तीन फुट पानी बह रहा है। जलजमाव की वजह से करीब दर्जनभर दुकानों में पानी प्रवेश कर चुका है।(madhubani behaa]sahabooke abhash me ghusa panil) मधुबनी में कहां नहीं घुसा पानी,साहेबों के आवासों में, नेताजी के ठिकानों में,आम की कौन पूछे,बेहाल!लोग पानी में उतर कर बाहर निकलने को मजबूर हैं। वहीं बिजली कॉलोनी एवं भौआड़ा का कई मोहल्ला जलजमाव के चपेट में आ गया है। इन मोहल्लों के भी कई घरों में पानी प्रवेश कर चुका है।

सदर अस्पताल के साथ-साथ जिला जज कृष्ण मुरारी शरण,जिलाधिकारी,सिविल सर्जन,पुलिस अधीक्षक,सदर एसडीओ एवं सदर एसडीपीओ,नगर थाना परिसर सहित अफसर काॅलोनी भी जलजमाव के चपेट में आ चुका है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News | बिहार से Ranchi जा रही बस से मिलीं विदेशी मूल सिगरेट का जखीरा

नेताओं के ठहराव की जगह परिसदन से प्रशासन की ओर से पंपिंग सेट से पानी बाहर निकाला जा रहा है। ताकि परिसदन में नेता जी आएं तो उन्हे जल जमाव जैसी समस्यां से गुजरना नही पड़े।(madhubani behaa]sahabooke abhash me ghusa panil)

 

परंतु गरीबों को जल जमाव के बीच भगवान भरोसे ही छोड़ दिया गया है। इधर शहर वासी खुद को कोस रहे हैं हम लोग नगर के वासी क्यों बने। जल-जमाव के लिए सरकार की ओर से करीब 129 कारोड़ रूपया नगर परिषद मधुबनी आया। परंतु नप द्वारा ससमय नालों को का कार्य शुरू नही कराया गया। जिसका परिणाम यह है,आज मधुबनी शहर वासी जल-जमाव के बीच रहने को मजबूर हैं।(madhubani behaa]sahabooke abhash me ghusa panil)मधुबनी में कहां नहीं घुसा पानी,साहेबों के आवासों में, नेताजी के ठिकानों में,आम की कौन पूछे,बेहाल!

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें