अप्रैल,18,2024
spot_img

मधुबनी में डाक पार्सल की गाड़ी पलटी,रिसने लगी शराब,गमछा में लपेट कर बोतल लेकर भागे लोग

spot_img
spot_img

मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। चली चिट्‌टी मगर लुट गई अंगुरी। यही हुआ है मधुबनी के लखनौर थाना के कछुवी में कछुवी-भखरौली पथ पर,जहां डाक पार्सल गाड़ी का गंदा उपयोग शराब माफिया शराब की तस्करी के लिए कर रहे थे। शुक्र है, वैन पलट गई और देखते ही देखते गांव वाले शराब लूटकर चलते बने।

जानकारी के अनुसार, शराब माफिया  डाक पार्सल लिखी बंद गाड़ी से शराब की खेप मंगवा रहे थे। मगर,कछुवी में शराब लदी डाक पार्सल वैन पलट गई। रविवार की सुबह कछुवी-भखरौली पथ पर डाक पार्सल की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटते ही गाड़ी से शराब रिसने लगी। लोगों ने बंद गाड़ी को खोलकर देखा तो उसमें शराब थी।

लोगों ने गमछा समेत अन्य सामानों में भरकर शराब लेकर चलते बने। बाद में पहुंची लखनौर व झंझारपुर आरएस ओपी पुलिस ने लोगों  को वहां से भगाया।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News | Muzaffarpur में चंद जमीनी टुकड़ों की खातिर DJ ट्रॉली से कुचलकर भाई का Murder

लखनौर थानाध्यक्ष राजकुमार राय व आरएस ओपी थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया, दुर्घटना के बाद गाड़ी खड़ी करने के दौरान डाक पार्सल गाड़ी का अगला चक्का टूट गया। जेसीबी की मदद से शराब लदी गाड़ी को थाना लाने का प्रयास किया जा रहा था। अन्य गाड़ी से शराब की खेप को थाना लाया गया है। गणना पूरी नहीं हो सकी थी।

मगर, इसमें पांच सौ लीटर से ज्यादा शराब होने की बात कही जा रही है।डाक पार्सल की बॉडी बंद गाड़ी को चतुराई से दो पार्ट में बांट दिया गया था। पीछे का पार्ट खोलने पर अन्य पार्ट की जानकारी शुरूआत में नहीं मिल पाई। गहराई से छानबीन में सैकड़ों बोतल फूटी मिलीं।  दुर्घटनाग्रस्त डाक पार्सल गाड़ी यूपी 75 एम 2072 है। यह नंबर उत्तरप्रदेश के इटावा शहर के किसी सर्वेश कुमारी के नाम से है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Bhagalpur News| कुख्यात Niranjan Yadav की गोली मारकर हत्या, फोन किया, बुलाया...20 मिनट बाद मिली लाश

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें