Madhubani
लदनियां के शिक्षकों का मूल प्रमाण पत्र होगा वापस, बोले बीडीओ-जरूर करें अपने गुरु का सम्मान

लदनियां रिपोर्टर, देशज टाइम्स मधुबनी ब्यूरो। लदनियां सामुदायिक प्रशिक्षण भवन के सभागार में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल एवं टीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ लदनियां प्रखंड इकाई ने संयुक्त रुप से सभी नव पदस्थापित प्रशासनिक पदाधिकारी स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सम्मान समारोह में बीडीओ अखिलेश्वर कुमार,सीओ निशीथ नन्दन, बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर,थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी नरेन्द्र प्रसाद को मिथिलांचल परम्परा से चादर,पाग एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने कहा कि गुरु का स्थान सबसे बड़ा है। गुरू का सम्मान हर कोई को करना चाहिए। गुरुजनों द्वारा पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाना अपने आप में मिसाल है।
लगातार विश्वसनीय, असरदार, करेंट, ब्रेकिंग दरभंगा, मधुबनी से लेकर संपूर्ण मिथिलांचल, देश से विदेशों तक लगातार खबरों के लिए हमसें यहां जुड़ें,
बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि छह वर्षों से प्रखंड कार्यालय में मूल प्रमाणपत्र कार्यालय में जमा है। जिसे वापस नहीं किए जाने पर हेरत जताते हुए कहा कि प्रमाणपत्र वापस करना लाजमी है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि गुरुजनों ने लोगों को अंधकार जीवन को ज्ञान दीप जलाकर उजाले में ले जाते हैं।
वैसे गुरुजनों को सहृदय नमन करते हैं। जिन्होंने हमलोगों को बचपन से ही अनुशासन का पाठ पढ़ाए। अपने को गौरवान्वित महशुस करते हैं,सम्मान तो पूर्व में भी किया गया। लेकिन कभी भी गुरुजनों से नहीं। आज गुरुवर हमको सम्मान किया। उन गुरुवर को सम्बोधित करने का कोई शब्द नहीं मिलता जिससे हम सम्बोधित कर सकें।
सीओ निशीथ नन्दन ने कहा कि आज हम जो कुछ है,उसका श्रेय गुरुवर को ही जाता है। मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष लाल बिहारी प्रसाद वर्मा,अमलेश कुमार रंजन,सुनील कुमार पासवान के अलावा पूर्व बीआरपी बद्री नारायण सिंहा,बीआरपी मो.मंसूर साफी,राजकुमार पूर्वे,विष्णु कान्त राय,राजदेव राय,मो.रेयाज,लेख नारायण यादव,मो.सम्मिउल्लाह,अशोक पासवान,स्वतंत्र पांडेय, जाकिर मंसूरी,हरिश्चन्द्र चोधरी, मो.नईमुद्दीन अंसारी, दयानन्द कुमार एवं रामायणी देवी, कृष्ण कुमार सिंह,दिलीप कुमार सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। जबकि समारोह की अध्यक्षता शिक्षक संघ के अध्यक्ष लाल बिहारी प्रसाद वर्मा एवं संचालन अमलेश कुमार रंजन ने किया।
Madhubani
बेनीपट्टी प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फर्जी प्रमाण पत्र पर एएनएम बनने का मामला गरमाया

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। फर्जी प्रमाण पत्र पर बेनीपट्टी प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोन देवी एएनएम पद पर पदस्थापित है। इसको लेकर अड़ेर थाना क्षेत्र के लोहा गांव निवासी गोपीलजी भंडारी ने (Case of becoming ANM on fake certificate in Benipatti Primary Health Center) लोकायुक्त पटना का दरबाजा खटखटाया है।
गोपालजी भंडारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सोन देवी फर्जी प्रमाण पत्र पर बेनीपट्टी प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम के पद पर पदस्स्थापित है। उन्होने कहा है कि सोन देवी ने मघ्यमा का प्रमाण पत्र जिस वर्ष का नौकरी में लगाया था। उसकी जांच क्षेत्रीय उपनिदेषक स्वास्थ्य सेवाएं दरभंग प्रमंडल की ओर से कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविधालय दरभंगा के (Case of becoming ANM on fake certificate in Benipatti Primary Health Center) निबंधक को पत्र भेज कर कराया गया।
कामेश्वरसिंह संस्कृत विश्वविधालय दरभंगा के निबंधक ने सोन देवी के अंक पत्र की जांच की, जांच के क्रम में अंक पत्र पर रोल संख्या-पी 5262 जो कि वब्बन त्रिपाठी के नाम का अंक पत्र विष्वविधालय से निर्गत है।
सोन देवी जब पण्डौल स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित थी,उसी (Case of becoming ANM on fake certificate in Benipatti Primary Health Center) समय से फर्जी प्रमाण पत्र का मामला चल रहा है। परंतु प्रमाण पत्र की जांचउपरात भी स्वस्थ्य विभाग ने फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल सोन देवी पर कार्रवाई नही कर सकी है।
Madhubani
मधुबनी में मूक बाधिर नाबालिग से गैंगरेप व आंख फोड़ने में 3 गिरफ्तार, फोरेंसिक जांच शुरू

एफएसएल मुजफ्फरपुर की जांच टीम ने किया घटना स्थल का मुआयना
हरलाखी, देशज टाइम्स ब्यूरो । हरलाखी थाना क्षेत्र के कौवाहा बरही गांव में एक नाबालिग मूक बाधिर लड़की से गैंगरेप कर आंख फोड़ने वाली घटना मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने पीसी कर पत्रकारों को (3 arrested in Madhubani for gangrape and maiming of silent body, forensic investigation begins) बताया, गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और घटना को अंजाम दिया। इस मामले में तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध स्पीडी ट्राइल के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस गंभीर है।
कहा कि घटना के तुरंत बाद एसपी मधुबनी के निर्देश पर बेनिपट्टी सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया जिसमें हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान,खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार,साहरघाट थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान,एएसआइ धर्मेन्द्र कुमार समेत अन्य पुलिस बल की टीम रात में छापामारी शुरु की। टीम (3 arrested in Madhubani for gangrape and maiming of silent body, forensic investigation begins) की तत्परता से अलग-अलग जगहों से तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
एसडीपीओ ने कहा कि घटना स्थल से (3 arrested in Madhubani for gangrape and maiming of silent body, forensic investigation begins) शराब का खाली बोतल भी मिली है। जिससे प्रतित होता है कि आरोपियों ने शराब पीकर घटना को अंजाम दिया। तथा नुकीली लकड़ी थी जिससे उक्त दिव्यांग की आंखें फोड़ दी गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उसी गांव के कृष्णा मुखिया, लक्ष्मी मुखिया एवं लक्ष्मीपुर टोला निवासी राम अवतार मुखिया के रुप में बताए गए हैं।
फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच में जूटी-
उधर घटना की वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल मुजफ्फरपुर से सहायक निदेशिका अंबालिका त्रिपाठी की तीन सदस्यीय टीम हरलाखी थाना पर पहुंची जहां एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह से घटना के बारे में बारीकी जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस के द्वारा जब्त नुकीली लकड़ी जिससे मूक बधिर लड़की की दोनों(3 arrested in Madhubani for gangrape and maiming of silent body, forensic investigation begins) आंखें फोड़ दी गई थी समेत अन्य सामग्रियों को वैज्ञानिक जांच की व उसके बाद घटने स्थल पर पहुंच वैज्ञानिक अनुसंधान किया।
Madhubani
लदनियां मुख्य बाजार में प्रशासन ने कराया एनएच को अतिक्रमण मुक्त, नेपाल को भी मिलेगी सुविधा

लदनियां, देशज मधुबनी ब्यूरो। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बीडीओ अखिलेश्वर कुमार के मौजूदगी में बुधवार को विधि व्यवस्था पालन करते हुए सदलबल पहुंचकर लदनियां मुख्य बाजार में एनएच 227 (104) पर से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। खोजा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रभुनारायण यादव,सरोज यादव, बुधेश्वर यादव,राजकुमार गुप्ता समेत दर्जनों लोगों ने प्रशासन को एनएच से अतिक्रमण हटाने में सहयोग (Administration made NH in the Ladyan main market free of encroachment, Nepal will also get facility) किया।
जानकारी के अनूसार आए दिन जयनगर,लदनियां,लौकहा,लौकही नरहिया बाजार के बीच एनएच 227 (104) में निर्माण कार्य चल रहा है। इस बीच स्थानीय लोगों ने निर्माणाधीन सड़क पर दुकान (Administration made NH in the Ladyan main market free of encroachment, Nepal will also get facility) लगाकर व्यवसाय करने लगा। जिससे वाहनों से आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
खासकर सोमवार एवं शुक्रवार को लदनियां मुख्य बाजार में ग्रामीण हटिया लगता है। लदनियां मुख्य बाजार सीमावर्ती क्षेत्र का मुख्य बाजार है। जहां पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से सैकड़ों के संख्या में लोग घरेलू आवश्यक एवं रोजमर्रा के समान खरीदने आते हैं। हटिया के दिन सड़क इस कदर जाम हो जाता है जिससे विधि व्यवस्था पर भी खतरा (Administration made NH in the Ladyan main market free of encroachment, Nepal will also get facility) मंडराने लगता है। वाहनों के आवागमन की तो बात दूर रही पैदल भी सड़क पर सफर करना खतरा से खाली नहीं रह जाता है।
-
Darbhanga6 days ago
दरभंगा से अहमदाबाद के लिए कल से सीधी विमान सेवा होगी शुरू,जानिए पुणे के लिए कब से उड़ेंगे
-
Begusarai5 days ago
अब नहीं जाना पड़ेगा दरभंगा, 13 को खुलेगा विश्वविद्यालय के बंद विस्तार केंद्र का ताला
-
Bihar6 days ago
फिर से 2013 की राह पर बिहार में NDA?, इशारों को अगर समझो राज को राज रहने दो…
-
Darbhanga7 days ago
नल-जल ठेकेदारी विवाद में जख्मी सिंहवाड़ा-सिमरी के वार्ड मेंबर गणेश की PMCH में मौत, कोहराम
-
Darbhanga4 days ago
Darbhanga: NSUI ने लहेरियासराय टावर पर जूता पॉलिश कर कहा, CM-PM मस्त,बाकी सब त्रस्त
-
Uttar Pradesh5 days ago
रायबरेली में आप MLA सोमनाथ भारती पर युवक ने फेंकी स्याही,पुलिस ने सोमनाथ को किया Arrest
-
Darbhanga4 days ago
दरभंगा के सदर में दिल्ली से आए युवक सफी की हत्या कर लाश को खेत में फेंका
-
Darbhanga7 days ago
दरभंगा प्रशासन ने ठाना है, उपज बढ़ाने अब हर खेत तक पहुंचेगा पानी, 4 विभागों की कवायद तेज