Madhubani
जयनगर-जनकपुर रेल परिचालन की जगी आस, विवाह पंचमी तक करना होगा इंतजार

जयनगर, देशज टाइम्स मधुबनी ब्यूरो। आखिरकार लंबे समय के बाद भारत नेपाल के रिश्तें एक बार फिर पटरी पर आने लगी है। लंबे अंतराल के बाद इसी वर्ष दिसंबर माह में विवाद पंचमी के अवसर पर जयनगर जनकपुर रेल खंड पर ट्रेन परिचालन की उम्मीद जगी है। बुधवार की देर शाम कस्टम विभाग पटना के कमिश्नर रंजीत कुमार,डिप्टी कमिश्नर सुनील कुमार गौतम, एसएसबी 48 वीं बटालियन मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी के रंजीत, नेपाल वजीरगंज स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के वाणिज्य दूत कोटरा स्वामी ने सीमावर्ती जयनगर नेपाली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
इस दौरान एसएसबी 48 वीं बटालियन जयनगर के समादेष्टा शंकर सिंह,कस्टम अधीक्षक मनोज कुमार व सुबोध कुमार के अलावे इरकाॅन इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंधक रवि सहाय समेत अन्य मौजूद थे। नेपाली रेलवे स्टेशन पर कस्टम विभाग द्वारा बनाए गए चेकिंग प्वाइंट का जायजा लेने के बाद रेलवे स्टेशन स्थित नव निर्मित रेस्ट हाउस में निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से विचार-विमर्श किया।
कस्टम कमिश्नर रंजीत कुमार ने बताया कि नेपाल रेल को जल्द से जल्द चालू करने के लिए उत्पन्न हो रही समस्याओं को अविलंब दूर करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि समय निर्धारित नहीं। लेकिन बहुत जल्द ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा ।वैसे यह भारत सरकार का मामला है। इसी लिए ट्रेन परिचालन को लेकर पूर्व की तैयारी का जायजा लिया गया है। कस्टम की ओर से प्लेटफार्म पर क्या क्या तैयारी की गई है।
रेल यात्री किस माध्यम से आवागमन करेगें। कस्टम द्वारा एनओसी कैसे दी जाएगी। इन सभी बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। बतादें कि भारत नेपाल दोनों देशों के बीच वर्षों से कायम बेटी रोटी के रिश्ते को और प्रगाढ़ बनाने को लेकर भारत सरकार ने जयनगर जनकपुर रेल खंड पर ब्रिटिश शासन काल से परिचालन हो रहे नैरो गेज ट्रेन को ब्राड गेज में परिवर्तन के लिए भारत सरकार के तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने नेपाल सरकार के बीच वर्ष 2010 में एक संधि पर सहमति मिली।
भारत सरकार ने 69 किलोमीटर जयनगर जनकपुर बर्दीबांस रेल खंड पर तीन चरणों में बङी रेल लाइन निर्माण कार्य के लिए इरकाॅन इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी को लगभग 548 करोड़ रुपये से (अब लगभग 800 सौ करोड़) निर्माण कार्य का जिम्मा सौंपते हुए। नैरो गेज ट्रेन को वर्ष 2011 में मेगा ब्लॉक लिया गया।
इसमें प्रथम चरण में जयनगर जनकपुर कुर्था 34 किलोमीटर एवं दूसरे चरण 17 किलोमीटर में कुर्था से बिजलपुरा एवं तीसरे चरण में 17 किलोमीटर बिजलपुरा से बर्दीबांस तक निर्माण कार्य वर्ष 2014 में संपन्न करना था। लेकिन नेपाल में कई तरह के आंदोलन व जमीन अधिग्रहण में विभिन्न प्रकार के समस्या के कारण ट्रेन परिचालन में काफी विलंब हुआ।
सब कुछ तैयार होने के बाद ट्रेन परिचालन में विलंब का मुख्य कारण भारत नेपाल सरकार के रिश्ते पेटरी पर चली गई। परंतु एक बार पुनःदोनों देशों के रिश्ते पटरी पर आने लगी है, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में और मजबूती आएगी। इधर भारत सरकार द्वारा विगत सितंबर माह में नेपाल सरकार द्वारा लगभग 63 करोड़ रुपए में खरीदी गई एक जोड़ी ट्रेन को नेपाल सरकार को सौंपा गया है।
इरकाॅन इंटरनेशनल लिमिटेड के सूत्रों की मानें तो जयनगर जनकपुर कुर्था रेल खंड पर सभी निर्माण कार्य को नेपाल सरकार को सौंपने का आदेश दिया गया है। जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि जयनगर जनकपुर रेल खंड पर बहुत जल्द डीएमयू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा।
जयनगर जयनगर रेलवे स्टेशन पर जयनगर,ईनरवा,खुजरी,बैदही,कुर्था को स्टेशन बनाया गया है। जबकि महिनाथपुर,परवा एवं जनकपुर को हाॅल्ट बनाया गया है।
Bihar
हरलाखी में राशन कार्ड में छूटे लोगों के नाम जोड़ने के लिए बढ़ी बेतहाशा भीड़, मौज मार रहे बिचौलिए

हरलाखी। हरलाखी प्रखंड कार्यालय परिसर उमगांव में इन दिनों राशन कार्ड में छूटे हुए लोगों के नाम जोड़ने के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया चल रही है। जिसकी शुरुआत बीडीओ अरविन्द कुमार सिंह के निर्देश पर 22 फरवरी से शुरू की गई थी। लेकिन राशन कार्ड में नाम जोड़वाने के लिए आवेदन करने वाले लोगों की बेतहाशा भीड़ बढ़ने से बिचैलियों की चांदी कटने लगी है। भीड़ का फायदा उठाकर बिचैलिए बड़े पैमाने पर अवैध उगाही का काम शुरू कर दिया है।
दिन भर ब्लॉक परिसर में दलाल व बिचैलियों का जमावड़ा लगा रहता है। लोगों का आरोप है कि आवेदन करने वाले सुबह 6 बजे से ही लाइन में खड़े हो जाते हैं। दिन भर लाइन में खड़े होने के बावजूद उनका नंबर अपेक्षित समय पर नहीं आ पाता है। जबकि बिचैलिए रुपये लेकर पिछले दरवाजे से काम करवा देते हैं। इतना ही नहीं महिलाओं के लिए अलग कॉउंटर की भी व्यवस्था नहीं की गई है। एक ही काउंटर से महिला व पुरुषों का काम होता है। जिससे महिलाओं को सबसे ज्यादा समस्याओं से जूझना पड़ता है। प्रखंड परिसर में एक अदना सा शौचालय भी नहीं है।
बनाया गया शौचालय बनने के समय से ही ध्वस्त है। सुबह से शाम तक महिलाओं को रुकना पड़ता है। बावजूद लोग एक दिन में आवेदन नहीं कर पाते हैं। पिपरौन के स्थानीय समाजसेवी दीपक प्रसाद महतो ने बताया कि बिचैलियों द्वारा बैक डोर से काम करवाने के लिए 2 सौ से 3 सौ रुपये लिए जा रहे हैं। जबकि आरटीपीएस काउंटर पर लाइन में खड़े लोगों का काम समय पर नहीं हो पाता है। जिससे परेशान होकर मजबूरन लोग लाइन से निकल कर बिचैलियों को रुपये देकर अपना आवेदन ऑनलाइन करवा रहे हैं।
ये बिचैलियों आरटीपीएस काउंटर के पिछले दरवाजे से पैसे लेकर लोगों का काम करवा रहे हैं। जिससे अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। प्रशासन सबकुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बनी हुई है। इस बाबत बीडीओ ने बताया कि अवैध उगाही की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। काउंटर बढ़ाने के लिए सिस्टम दुरुस्त कराए जा रहे हैं।
Bihar
बिस्फी के भोज पंडौल पंचायत में नलजल योजना व आवास योजना की जांच में मिली कई खामियां, कैसे होगा दूर बड़ा सवाल

बिस्फी। सात निश्चय योजना को सतप्रतिषत अमलीजामा पहनाने के लिए प्रखंड विाकस पदाधिकारी बालेंदु नारायण पांडे ने बिस्फ प्रखण्ड क्षेत्र के पंचायतों में नजजल योजना के तहत कराए गए कार्यो की जांच में जुटे हुए हैं। तथा नजजल योजना में गड़बड़ी को लेकर मुखिया,वार्ड सदस्य एवं वार्ड क्रियान्वयन समिति के साथ-साथ ठेकेदर कर खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को लिखित पत्र भेज रहे हैं। इसी दौरान गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भोज पंडौल पंचायत के वार्ड संख्या-12 में नलजल योजना की जांच किया गया।
उन्होने बताया कि वार्ड संख्या-12 की स्थिति बहुत ही खराब है। इस वार्ड में विधुत कनेक्शन का भी अभाव हैं। तथा भवन में अभी तक कनेक्शन नहीं हुआ है। उन्होने बताया कि कार्रवाई हेतु प्रक्रिया तैयारी की जा रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भोज पंडौल पंचायत के वार्ड संख्या-12 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों का भी जांच किया। जहां अधिकारी ने पाया कि लाभुकों ने राशि लेकर अभी तक आवास निर्माण नहीं किया है। उनको शीघ्र घर बनाने का निर्देश दिया गया। उन्होने बताया कि 30 लाभुकों में 26 लोगों ने प्रथम किस्त लेकर अभी तक घर नहीं बनाया है। उनको नीलाम पत्र वाद दायर कर राशि वसूली की कार्रवाई की जायेगी।
Bihar
मधुबनी के डीडीसी अजय कुमार सिंह ने कहा, हर भाषा की इज्जत करना जरूरी, उर्दू कार्यशाला सह फरोग-ए-उर्दू सेमिनार में पत्रकार आकिल हुसैन सम्मानित

मधुबनी। स्थानीय विकास भवन के सभागार में जिला उर्दू भाषा कोषांक मधुबनी के तत्वधान में जिला स्तरीय उर्दू कार्यषाला सह फरोग-ए-उर्दू सेमिनार का आयोजित हुआ। जिसका उदघाटन उप विकास अयुक्त अजय कुमार सिंह एवं अपर समाहर्ता अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया। सेमिनार को सम्बोधित करते हुुए उप विकास अयुक्त अजय कुमार सिंह ने कहा कि उर्दू जिन्दगी गुजारने का रास्ता सीखाती है। कोई भी भाषा किसी खास जाति या मजहब की नही होती है। तथा उर्दू भाषा का जन्म भारत में ही हुआ।
उन्होने कहा कि हर भाषा की इज्जत करना जरूरी है,तभी हमारा समाज आगे बढ़ सकेगा। हर कोई भाषा एक-दुसरे को समझने का मौका देती है। किसी भी भाषा से हम हट जाएंगे,तो वह बर्बाद होने लगती है। इस लिए आप सभों से मेरी अपील है कि उर्दू भाषा से दूरी न बनाएं। उर्दू भाषा से मोहब्बत करें,तभी उसका विकास संभव है। मौके पर डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार, प्रो अबरार अहमद इजरावी,मो नेसार,वासिफ जमाल,हैदर इमाम अंसारी,असरफ जलील, अब्दूल कादिर,मुफ्ती इमदादुल्लाह,तजम्मुल हुसैन आदि ने भी सम्बोधित किया।
वहीं, मुशायरा का भी आयोजन सरवर पण्डौलवी की अध्यक्षता में हुआ। इसमें शायर मकसूद आलम रिफत, मी-सरवर पण्डौलवी,आषिफ हिन्दुस्तानी,सरफ्फुद्दीन साहिल आदि ने अपने कलाम पढ़े। आयोजित सेमिनार एवं मुशायरा का संचालन वरीय उर्दू अनुवादक हैदर इमाम अंसारी एवं उर्दू अनुवादक वासिफ जमाल ने किया। वहीं, पत्रकारिता के क्षेत्र बेहतर कार्य के लिए डीडीसी अजय कुमार की ओर से पत्रकार आकिल हुसैन को सम्मानित किया गया।
-
BIRAUL5 days ago
बिरौल को चाहिए हर हाल में नगर परिषद का दर्जा, सरकार पर चौतरफा दबाव बनाने की बनी रणनीति
-
Darbhanga1 day ago
बॉलीवुड अभिनेत्री सुस्मिता सेन की मॉडलिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विजेता बनीं दरभंगा की नन्हीं परी प्रेरणा को अब फिर से आपका साथ चाहिए, इस बार बनाइए अंतरराष्ट्रीय विजेता
-
Darbhanga6 days ago
कमतौल के दांत काटने वाला हमलावर-कामासुत सद्दाम बंधा जंजीर में
-
Bihar4 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुजफ्फरपुर के डीएम समेत 14 के खिलाफ दर्ज हुआ परिवाद, चार मार्च को सुनवाई
-
Bihar5 days ago
सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 कार्यक्रम दरभंगा में शुरू, अर्चना को प्रभारी जिलाधिकारी ने पोलियो की खुराक पिलाकर किया शुभारंभ, बहादुरपुर के प्रभारी की लापरवाही पर लगी फटकार
-
BIRAUL5 days ago
घनश्यामपुर में गाड़ी और बाइक लगाकर शराब पीने-पिलाने के जुर्म में तीन पर एफआईआर, वाहन से शराब बरामद, गाड़ी-बाइक जब्त
-
Bihar4 days ago
दरभंगा के सभी गैस एजेंसियों की होगी जांच, जविप्र दुकानों के लिए चयनित होंगे डीलर
-
Darbhanga3 days ago
अहिल्यास्थान में महिलाएं निभा रहीं परंपरा, माता की पूजा के साथ पीठा, दूध, गुड़ से बने प्रसाद का किया गया श्रद्धालुओं में वितरण,