अप्रैल,25,2024
spot_img

परीक्षार्थियों की जांच परीक्षा के साथ हरलाखी से ढ़ाई हजार परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में होंगे शामिल

spot_img
spot_img
spot_img

हरलाखी, देशज टाइम्स मधुबनी ब्यूरो। आगामी साल 2021 में मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की जांच परीक्षा मंगलवार को सम्पन्न हो गई। कोविड 19 के दौरान मैट्रिक परीक्षार्थियों की प्रभावित हो चुकी पढ़ाई लिखाई के कारण यह परीक्षा काफी महत्वपूर्ण होगी। इसके बावजूद मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले लगभग सभी परीक्षार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की बात बताई जा रही है।

परीक्षा के अंतिम दिन प्रथम पाली में विज्ञान तथा द्वितीय पाली में गणित की परीक्षा छात्र छात्राओं ने दी। पूरे प्रखंड के विभिन्न हाई स्कूलों से करीब ढ़ाई हजार परीक्षार्थी इस बार मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमें उमगांव के दीन दयाल प्लस टू हाई स्कूल के एचएम अब्दुल अजीज ने बताया कि हमारे विद्यालय से कुल नामांकित 606 बच्चे जांच परीक्षा में शामिल हुए थे। जो इस बार मैट्रिक की परीक्षा में भी शामिल होने जा रहे हैं।

प्रोजेक्ट गर्ल्स प्लस टू हाई स्कूल उमगांव में 551 और खिरहर प्लस टू हाई स्कूल में 550 परीक्षार्थी मैट्रिक की जांच परीक्षा में शामिल हुए। जबकि गंगौर गांव स्थित नंदलाल महावीर प्लस टू हाई स्कूल के एचएम विमल कुमार यादव ने बताया कि हमारे विद्यालय से जांच परीक्षा में कुल नामांकित 408 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Khajauli News | फुटबॉल स्टेडियम में टाइल्स कटिंग कर रहे Muzaffarpur के मजदूर की करंट से मौत

वहीं सोनई गांव स्थित प्लस टू हाई स्कूल के एचएम डॉ विजय कुमार यादव ने बताया कि हमारे विद्यालय से कुल नामांकित 392 परीक्षार्थी जांच परीक्षा में शामिल हुए हैं जो आगामी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में भी शामिल होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सेंटअप परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।

छात्रों को जांच परीक्षा में भाग लेना एवं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जो छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होंगे या परीक्षा में भाग नही लेंगे,वैसे छात्र फाइनल परीक्षा से भी वंचित हो सकते है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Benipatti News | बरही गाछी सड़क किनारे गड्ढे से मिली लाश...अज्ञात

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें