अप्रैल,27,2024
spot_img

दुष्कर्म पीड़िता का ताउम्र खर्च उठाएंगें पप्पू यादव,कहा,जो दुष्कर्मियों की हत्या करेगा 5 लाख दूंगा

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज  टाइम्स ब्यूरो। रहिका थाना क्षेत्र के बलांट गांव में पिछले दिनों एक लड़की से दुष्कर्म करने के बाद जहर देकर उसकी हत्या की घटना से उबले पूर्व सांसद सह जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सोमवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कह।

मौके पर जाप जिलाध्यक्ष व्रज किशोर यादव, मो. तमन्ना सहित दर्जनों जाप कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित थे। वहीं, रहिका थाना क्षेत्र के ही सप्ता गांव पहुंचकर पूर्व सांसद व जाप अध्यक्ष श्री यादव ने सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित लड़की व उनके परिजन से मुलाकात की। उन्होंने कहा, मैं पीड़ित युवती का पूरा खर्च व आजीवन पढ़ाई का duskarm pirita ka taumra kharch  उठाऊंगा। पप्पू यादव ने बढ़ती बलात्कार की घटना को चिंता जनक बताया। कहा, duskarm pirita ka taumra kharch  दुष्कर्मियों की हत्या करने वालों को 5 लाख रुपए का इनाम दूंगा।

जानकारी के अनुसार, गत दस दिनों पूर्व लड़की के साथ चार व्यक्तियों ने सामुहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। फोटो खींचकर सोशल नेटवर्क पर वायरल कर दिया था।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Bisfi News|विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या...जब मर गईं, जाकर Darbhanga दिल्ल्ली मोड़ के Private Hospital में करा दिया Admitted

इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन पर रहिका थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथामिकी में सप्ता गांव के चार व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। पुलिस कार्रवाई करते हुए चारों को जेल भेज चुकी है।

मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने कहा duskarm pirita ka taumra kharch  सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। गरीबों के बेटियों के साथ गैंगरेप करने वाले लोगों को सरकार बचा रही है। उन्होंने सरकार से मांग किया कि गरीबों के साथ अन्याय करने वाले को स्पीडी ट्रायल से सजा मिले।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jhanjharpur News| ट्रक का कहर...रफ्तार बनकर Auto पर टूटा...एक ही परिवार के 4 लोगों को कुचला, Condition Critical, हद यह, Ambulance में था Oxygen खत्म... परिजनों ने काटा बवाल

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें