मार्च,29,2024
spot_img

चेन्नई से मधुबनी पहुंची ट्रेन में मिली लाश, 9 घंटे तक बोगी में पड़ी रही लाश,स्टेशन पर मचा हड़कंप

spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। चेन्नई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के मधुबनी स्टेशन पर पहुंचने के साथ ही पूरे इलाके में सनसनी फैल  गई।स्टेशन पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा। कारण, बुधवार को पहुंची श्रमिक ट्रेन में लाश मिली। लाश की पहचान मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने करते हुए उसे झंझारपुर के नवानी गांव के 53 वर्षीय बताया गया।

देशज टाइम्स इस मौत की खबर सिर्फ आपतक पहुंचा रहा है ना कि  नाम छापकर सनसनी फैलाने की यहां कोशिश हो रही है। हम उस शख्स का नाम नहीं बता सकते लेकिन इतना जरूर बताएंगें झंझारपुर के रहने वाले इस अधेड़ की मौत रास्ते में  हो गई। मौत की सूचना मिलते ही उस बोगी के सभी यात्री भागकर दूसरे बोगी में चले गए। वह चेन्नई के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में वर्षों से काम करते थे।

जीआरपी के थानाध्यक्ष विनोद राम ने घटना की पुष्टि करते बताया, बोगी से लाश ले जाने की प्रक्रिया चल रही है। सरकारी प्रक्रिया के बाद लाश परिजनों को सौपा जाएगा।श्रमिक स्पेशल ट्रेन से घर आने के दौरान  उड़ीसा के समीप 25 मई की शाम करीब चार बजे उसे अचानक डायरिया के लक्षण सामने आने लगे। इसके बाद तत्काल उसकी मौत हो गई। मधुबनी स्टेशन पर रात करीब 2.10 बजे ट्रेन रूकते ही रेल यात्री अपने-अपने प्रखंडों की ओर बस से रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें:  Bihar News | बिहार से Ranchi जा रही बस से मिलीं विदेशी मूल सिगरेट का जखीरा

लाश उसी बोगी में सुबह करीब 10 बजे तक पड़ी थी। जीआरपी व आरपीएफ मेडिकल टीम आने का इंतजार कर रही थी। मेडिकल टीम सुबह में सेंपल लिया। लेकिन लाश को कोई बाहर ले जाने वाला नहीं था। डर के कारण कोई रेल कर्मी व प्रशासन के कर्मी लाश के पास नहीं जाना चाह रहा था।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें