अप्रैल,19,2024
spot_img

लदनियां में करोड़ों से निर्मित प्रखंड व अंचल कार्यालय के नए भवन में आई दरारें

spot_img
spot_img

बीडीओ ने कहा, भवन निर्माण प्राक्कलन में बड़े पैमाने पर हुई है अनदेखी

लदनियां देशज मधुबनी ब्यूरो। करोड़ों रुपए के लागत से निर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय का नया भवन अधिग्रहण के साथ ही भवन को दुसरा छत में जगह जगह दरारें आने एवं गिट्टी बिखरने की बात प्रकाश में आया है। बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने बुधवार को बताया कि उक्त आशय की शिकायत संज्ञान में आते ही हमने बुधवार (Cracks in the new building of a multi-billion block and zone office in Ladniyan) की सुबह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी नरेन्द्र प्रसाद, कार्यालय प्रधान लिपिक नरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं प्रखंड नाजीर उदय कांत के साथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय नया भवन का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | पान दुकान में आगजनी, दुकान में लगा दी अपराधियों ने आग, 5 लाख की दुकान को आग से बचने में खुद झुलसे Bisfi के Sumanjeet

निरीक्षण के क्रम में पाया कि भवन के छत में कई जगहों पर दरारें पड़ गई है। वहीं छत से गिट्टी बिखरने लगे है। जिससे लगता है कि भवन निर्माण के संवेदक द्वारा प्राक्कलन का बड़े पैमाने पर अनदेखी कर निर्माण कार्य पूरा किया गया है। ज्ञात हो कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन, पदाधिकारी एवं स्टाफ क्वाटर का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों रुपये के लागत से करवाया गया है। जिसका संवेदक टॉप लाइन इंफ्रा प्रा. लि. है। भवन निर्माण कार्य में (Cracks in the new building of a multi-billion block and zone office in Ladniyan)  प्राक्कलन अनदेखी को लेकर कई बार पूर्व में प्रतिनिधियों द्वारा शिकायत की गई। जिसे नजरअन्दाज कर भवन निर्माण कार्य पूरा किया गया।

जैसा विभागीय कार्यपालक अभियंता के पत्र के आलोक में तत्कालीन बीडीओ नवल किशोर ठाकुर ने भवन अधिग्रहण कर लिया गया। एक वर्ष पूर्व हुए भवन अधिग्रहण के साथ ही छत में जगह जगह दरारें आना एवं छत से गिट्टी बिखरना जांच का विषय बन चुका है। आखिर भवन निर्माण विभाग अभियंता के देखरेख में निर्माण (Cracks in the new building of a multi-billion block and zone office in Ladniyan)  कार्य में संवेदक द्वारा प्राक्कलन अनदेखी कर किस परिस्थिति में कार्य पूरा किया गया। बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि उक्त आशय की लिखित डीएम को भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | पान दुकान में आगजनी, दुकान में लगा दी अपराधियों ने आग, 5 लाख की दुकान को आग से बचने में खुद झुलसे Bisfi के Sumanjeet

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें