Madhubani
लदनियां में करोड़ों से निर्मित प्रखंड व अंचल कार्यालय के नए भवन में आई दरारें

बीडीओ ने कहा, भवन निर्माण प्राक्कलन में बड़े पैमाने पर हुई है अनदेखी
लदनियां देशज मधुबनी ब्यूरो। करोड़ों रुपए के लागत से निर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय का नया भवन अधिग्रहण के साथ ही भवन को दुसरा छत में जगह जगह दरारें आने एवं गिट्टी बिखरने की बात प्रकाश में आया है। बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने बुधवार को बताया कि उक्त आशय की शिकायत संज्ञान में आते ही हमने बुधवार (Cracks in the new building of a multi-billion block and zone office in Ladniyan) की सुबह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी नरेन्द्र प्रसाद, कार्यालय प्रधान लिपिक नरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं प्रखंड नाजीर उदय कांत के साथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय नया भवन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में पाया कि भवन के छत में कई जगहों पर दरारें पड़ गई है। वहीं छत से गिट्टी बिखरने लगे है। जिससे लगता है कि भवन निर्माण के संवेदक द्वारा प्राक्कलन का बड़े पैमाने पर अनदेखी कर निर्माण कार्य पूरा किया गया है। ज्ञात हो कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन, पदाधिकारी एवं स्टाफ क्वाटर का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों रुपये के लागत से करवाया गया है। जिसका संवेदक टॉप लाइन इंफ्रा प्रा. लि. है। भवन निर्माण कार्य में (Cracks in the new building of a multi-billion block and zone office in Ladniyan) प्राक्कलन अनदेखी को लेकर कई बार पूर्व में प्रतिनिधियों द्वारा शिकायत की गई। जिसे नजरअन्दाज कर भवन निर्माण कार्य पूरा किया गया।
लगातार विश्वसनीय, असरदार, करेंट, ब्रेकिंग दरभंगा, मधुबनी से लेकर संपूर्ण मिथिलांचल, देश से विदेशों तक लगातार खबरों के लिए हमसें यहां जुड़ें,
जैसा विभागीय कार्यपालक अभियंता के पत्र के आलोक में तत्कालीन बीडीओ नवल किशोर ठाकुर ने भवन अधिग्रहण कर लिया गया। एक वर्ष पूर्व हुए भवन अधिग्रहण के साथ ही छत में जगह जगह दरारें आना एवं छत से गिट्टी बिखरना जांच का विषय बन चुका है। आखिर भवन निर्माण विभाग अभियंता के देखरेख में निर्माण (Cracks in the new building of a multi-billion block and zone office in Ladniyan) कार्य में संवेदक द्वारा प्राक्कलन अनदेखी कर किस परिस्थिति में कार्य पूरा किया गया। बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि उक्त आशय की लिखित डीएम को भेजा जाएगा।
Bihar
मधुबनी में याद किए गए अन्याय, अधर्म, अत्याचार, दमन के खिलाफ लड़ने वाले गुरु गोविंद सिंह

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। गुरु गोविंद सिंह अन्याय,अधर्म और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़े थे। वे शांति, प्रेम एकता और समानता के प्रतीक थे। सिख धर्म के दसवें गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक (Guru Govind Singh, who fought against injustice, wrongdoing, atrocities, repression, remembered in Madhubani) गुरु गोविंद सिंह जी की 354 वीं जयंती जिले में उत्साह पूर्वक मनाते हुए वक्ताओं ने यह बात कही।
इस कड़ी में बुधवार को सूरज नारायण सिंह देव नारायण गुड़मैता वाटसन प्लस टू विद्यालय के सभागार में जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य रामकृष्ण मिश्र सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर (Guru Govind Singh, who fought against injustice, wrongdoing, atrocities, repression, remembered in Madhubani) कर्मचारीगण ने गुरु गोविंद सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम की शुरुआत संगीत शिक्षक डॉ.शिव नारायण मिश्र एवं ओमप्रकाश के गुरुवंदना से हुई। विद्यालय के शिक्षक महाकान्त प्रसाद ने गुरु गोविंद सिंह जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। राजकीय शिक्षक (Guru Govind Singh, who fought against injustice, wrongdoing, atrocities, repression, remembered in Madhubani) सम्मान प्राप्त शिक्षक डॉ.रामसेवक झा ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन अन्याय, अधर्म,अत्याचार और दमन के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए गुजरा। उनका जीवन परोपकार और त्याग का जीता जागता उदाहरण है।
गुरु गोविंद ने अपने अनुयायियों को मानवता को शांति,प्रेम,करुणा,एकता एवं (Guru Govind Singh, who fought against injustice, wrongdoing, atrocities, repression, remembered in Madhubani) समानता की पाठ पढ़ाई। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन डॉ.शिवनारायण मिश्र तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ.श्रवण सिंह ने किया।
Bihar
Madhubani: राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में पूर्णिया ने दरभंगा को 5-2 से हराया

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। अंडर-19 राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका जोनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में पूर्णिया ने दरभंगा को 5-2 से हराकर अपना परचम लहराया। इसतरह पूर्णिया की बच्चियां विजेता बनने का गौरव (Madhubani: Purnia defeated Darbhanga 5-2 in state level handball competition) हासिल किया। शंभुआड़ प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में पहला मैच दरभंगा बनाम पूर्णिया के बीच हुआ। जिसमें दरभंगा ने टॉस जीतकर पहले आक्रमण का फैसला लिया। इस मैच में पूर्णिया ने दरभंगा को 9-2 से हराया।
दूसरे मैच में मधुबनी और बांका का मैच 2-2 की बराबरी पर छुटा। तीसरे मैच में दरभंगा ने बांका को 3-2 से हराया। चौथे मैच में पूर्णिया ने मधुबनी को 10-01 से हराया। पांचवें मैच में दरभंगा ने मधुबनी को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश (Madhubani: Purnia defeated Darbhanga 5-2 in state level handball competition) किया। खेल बच्चों को हमेशा उत्साहित करता है। उनमें नयी आकांक्षाओं को जन्म देता है और उसके लिए संघर्ष की प्रेरणा देता है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का प्रादुर्भाव बच्चों में खेल के माध्यम से ही होता है।
विजेता टीम और भाग लेने आए अन्य टीमों को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में छह जिले की टीम ने हिस्सा लिया। बालिकाओं ने शुरू से ही साबित कर दिया कि उन्हें विकास की अपार क्षमताएं है।
वहीं राज्य हैंडबॉल संघ के सचिव ब्रज किशोर शर्मा ने (Madhubani: Purnia defeated Darbhanga 5-2 in state level handball competition) कहा कि पूरे राज्य में हैंडबॉल के प्रति बच्चों और युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है। ताकि विश्व स्तर की प्रतियोगिताओं में अपने इलाके,राज्य व देश का नाम रौशन वे कर सके।
मौके पर विद्यालय की प्राचार्य डॉ. रजनी झा,आयोजन सचिव संतोष कुमार शर्मा,शंभुआर प्रखंड के पुर्व मुखिया गणेश सिंह,विमलेंदु सुमन, गुणानंद यादव,प्रवीण कुमार तथा अन्य मैजूद थे। इस प्रतियोगिता (Madhubani: Purnia defeated Darbhanga 5-2 in state level handball competition) की विजेता और उपविजेता की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने मसरक सारण जायेगी।
Bihar
Madhubani:बिस्फी में जदयू की हर पंचायत तक पहुंचने की तैयारी, चलेगा अभियान

बिस्फी देशज टाइम्स मधुबनी ब्यूरो। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के नूरचक स्थित जदयू कार्यालय प्रकोष्ठ में जदयू कार्यकर्ताओं की अहम बैठक बुधवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड (Madhubani: JDU prepares to reach every panchayat in Bisfi, campaign will run) अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने किया।
इस अवसर पर पार्टी के संगठन को अधिक मजबूत करने,पंचायत स्तर पर बैठक आयोजित करने एवं 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती जदयू प्रखंड कार्यालय में मनाने को लेकर विचार विमर्श (Madhubani: JDU prepares to reach every panchayat in Bisfi, campaign will run) किया गया।
वहीं, कर्पूरी जयंती के अवसर पर अति पिछड़ा पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति सहित सभी वर्ग के लोगों को भारी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया गया प्रखंड के (Madhubani: JDU prepares to reach every panchayat in Bisfi, campaign will run) सभी कार्यसमिति सदस्य पंचायत अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष को इस को लेकर पंचायत स्तर पर बैठक करने का फैसला किया गया। वहीं इसकी तैयारी को लेकर एक समिति का निर्माण कर जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
मौके पर समाज सुधार वाहिनी के (Madhubani: JDU prepares to reach every panchayat in Bisfi, campaign will run) प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा मंडल,जदयू जिला महासचिव मो इफ्तेखार जिलानी,राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, जंगी लाल मंडल, ललित कुमार यादव, रणजीत कुमार सिंह,अब्दुल गफ्फार,मो अशफाक,रामशरण मंडल,उत्तम लाल मंडल,विजय ठाकुर,संतोष कुमार मंडल, अजीत कुमार झा, मनोज कुमार मिश्र,मो कासिम,मो शालहीन सहित कई लोग उपस्थित थे।
-
Patna3 days ago
दरभंगा में नाहर निर्माण के ठेके में शामिल थे रुपेश, ठेकेदारों, नेताओं, अधिकारियों के इशारे हुई हत्या
-
Darbhanga6 days ago
मधुबनी गैंगरेप पीड़िता से मिलने DMCH पहुंची आइसा-ऐपवा की टीम,कहा 15 को न्याय दो मार्च
-
Madhubani7 days ago
मधुबनी में मूक बाधिर नाबालिग से गैंगरेप व आंख फोड़ने में 3 गिरफ्तार, फोरेंसिक जांच शुरू
-
Jaley1 day ago
जाले मस्जिद की माइक में बिजली करंट आने से मो.अज्जिन की मौत, पुत्र की हालत गंभीर
-
Delhi3 days ago
प्रधानमंत्री MODI ने देश को केवड़िया से जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
-
Patna6 days ago
बिहार में तेजी से गिर रहा है तापमान, तेज बर्फीली हवाओं के चलने से अभी और गिरेगा पारा
-
kusheshwarasthan4 days ago
कुशेश्वरस्थान में ट्रैक्टर चालक की हत्या, विरोध में लोगों का कुशेश्वर दरभंगा SH 56 पर उग्र प्रदर्शन
-
Darbhanga3 days ago
मधुबनी जेएन कॉलेेज के पूर्व प्रोफेसर, दरभंगा मनीगाछी निवासी पत्रकार डॉ.योगानंद झा का निधन