मार्च,29,2024
spot_img

बड़ा सवाल है, दीजिए सोचकर जवाब… दरभंगा स्नातक से महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी कौन!

spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-05 से कुल-16 प्रत्याशी मैदान में हैं। हर प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से दरभंगा निर्वाचन क्षेत्र के मधुबनी,दरभंगा, बेगुसराय एवं समस्तीपूर में मतदाताओं के बीच वोट के लिए पहुंच रहे हैं।

एनडीए समर्थन प्रत्याशी दिलीप चोधरी हैं। जबकि राजद से अनिल कुमार झा एवं कांग्रेस से संजय कुमार मिश्र चुनावी मैदान में हैं। मतदाताओं के बीच पहुंचकर दोनों खुद को महागबंधन का समर्पित उम्मीदवार बता रहे हैं। जिससे महागंबधन समर्थक मतदाताओं में अषयमनजस की स्थित उत्पन्न हो गई है। वैसे कांग्रेसी उम्मीदवार संजय मिश्र के नामांकन कार्यक्रम में पार्टी की ओर से कोई विधायक या फिर राज्य स्तरीय वरीय नेता नहीं उपस्थित थे, जबकि राजद उम्मीदवार अनिल झा के नामांकन कार्यक्रम में राजद विधायक ललित यादव व अमरनाथ गामी देखे गए थे।

सवाल यह उठता है,नामांकन से पहले महागठबंधन द्वारा किसी प्रत्याशी को समर्थक देने की घोषणा नही की गई है। तो फिर किस लेहाज से दोनों प्रत्याशी मतदाताओं के बीच पहुंचकर खुद को महागठबंधन का प्रत्याशी बता रहे हैं? ऐसे हालत में महागठबंधन की ओर से अपने प्रत्याशी की घोषणा मतदान से पहले नही किया जाता है, तो फिर अषयमनजस स्थित बरकरार रहेगी। तथा दोनों प्रत्याशी में वोट बटने से एनडीए समर्पित जदयू प्रत्याशी दिलीप चोधरी को कहीं न कहीं, इसका फायदा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Singhwara News | सिंहवाड़ा पुलिस की बड़ी कामयाबी, चंद घंटे में स्कार्पियो लूट का खुलासा, अंतर जिला वाहन गिरोह के लुटेरे को दबोचा, स्कार्पियो के साथ बाइक भी बरामद

इसके साथ अन्य प्रत्याषी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के अंजनी कुमार सिंह,निर्दलीय प्रत्याषी महताब आलम,अरन्दि सिंह,इमामुल हक,कृष्ण मोहन चोधरी,प्रमोद कुमार,मुनीन्द्र प्रसाद यादव, मुनेश्वर यादव,रजनीकांत यादव,राम नन्दन सिंह,षम्भु कुमार झा,सर्वेष कुमार,सिकन्दर राय को भी कुछ न कुछ फायदा मिलने की संभावना है। दरभंगा स्नातक क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या-90 हजार 93 है। मधुबनी में मतदाताओं की संख्या-22508,दरभंगा-24282,समस्तीपूर-20344,बेगूसराय-22959 है। जबकि मतदान केन्द्र की संख्या-141 बनाए गए है। जिसपर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Singhwara News| नीलम देवी बनी RJD की प्रधान महासचिव

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें