अप्रैल,25,2024
spot_img

बेनीपट्टी प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फर्जी प्रमाण पत्र पर एएनएम बनने का मामला गरमाया

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। फर्जी प्रमाण पत्र पर बेनीपट्टी प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोन देवी एएनएम पद पर पदस्थापित है। इसको लेकर अड़ेर थाना क्षेत्र के लोहा गांव निवासी गोपीलजी भंडारी ने (Case of becoming ANM on fake certificate in Benipatti Primary Health Center)  लोकायुक्त पटना का दरबाजा खटखटाया है।

गोपालजी भंडारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सोन देवी फर्जी प्रमाण पत्र पर बेनीपट्टी प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम के पद पर पदस्स्थापित है। उन्होने कहा है कि सोन देवी ने मघ्यमा का प्रमाण पत्र जिस वर्ष का नौकरी में लगाया था। उसकी जांच क्षेत्रीय उपनिदेषक स्वास्थ्य सेवाएं दरभंग प्रमंडल की ओर से कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविधालय दरभंगा के (Case of becoming ANM on fake certificate in Benipatti Primary Health Center)  निबंधक को पत्र भेज कर कराया गया।

कामेश्वरसिंह संस्कृत विश्वविधालय दरभंगा के निबंधक ने सोन देवी के अंक पत्र की जांच की, जांच के क्रम में अंक पत्र पर रोल संख्या-पी 5262 जो कि वब्बन त्रिपाठी के नाम का अंक पत्र विष्वविधालय से निर्गत है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Benipatti News | रजघट्टा में आग की तबाही, बच्चे को बचाने में झुलसी मां...तीन घर राख में जमींदोज

सोन देवी जब पण्डौल स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित थी,उसी (Case of becoming ANM on fake certificate in Benipatti Primary Health Center) समय से फर्जी प्रमाण पत्र का मामला चल रहा है। परंतु प्रमाण पत्र की जांचउपरात भी स्वस्थ्य विभाग ने फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल सोन देवी पर कार्रवाई नही कर सकी है।बेनीपट्टी प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फर्जी प्रमाण पत्र पर एएनएम बनने का मामला गरमाया

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें