अप्रैल,24,2024
spot_img

बिस्फी में धौंस की कम नहीं हो रही धौंस, भूखे सो रहे पीड़ित सरकारी सुविधा की धौंस में

spot_img
spot_img
spot_img

बिस्फी में धौंस की कम नहीं हो रही धौंस, भूखे सो रहे पीड़ित सरकारी सुविधा की धौंस मेंमधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो । बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली धौंस नदी का पानी घटने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों के घरों से अभी तक पानी नहीं निकला है। इससे लोगों का जीवन पटरी पर नहीं आ सका है। लोग अपने घर से दूर ऊंचे स्थल व सड़क पर शरण लिए हुए हैं।

 

बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के जगवन पूर्वी पंचायत के चैदह वार्ड वाली पंचायत अभी भी बीस दिनों से पानी से घिरा हुआ है। पंचायत के मनिरावाद,दमला घाट,बलभिन्डा,चमलियाटोल,मंडल टोला,कटैया,जगवन,रथौस घाट,छोरहिया,बरदाहा पूर्णता बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है। सबसे खराब हालत दामला घाट,चमलियाटोल,छोरहिया का है।

 

यह भी पढ़ें:  KK Pathak | Bihar Education News | शिक्षकों की नई टेंशन...स्कूल के बाद घर-घर जाकर लोगों को करेंगे वोटिंग के लिए जागरूक

यहां महादलित समाज के लोग अधिक निवास करते हैं। इनके आने जाने के रास्ता बंद होने के साथ घर में पानी लगा हुआ है। बैगरा से बरदाहा,बरदाहा से कमतौल,मनिरावाद से दमला सड़क अभी भी अवरुद्ध है। पंचायत के चारों तरफ से प्रखंड,अनुमंडल से लेकर जिला मुख्यालय जाने वाली सड़कों का संपर्क अभी भी भंग है।बिस्फी में धौंस की कम नहीं हो रही धौंस, भूखे सो रहे पीड़ित सरकारी सुविधा की धौंस में लोगों को घर में अनाज समाप्त हो गया खाने-पीने मवेशियों की चारा दवा की किल्लत से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बिस्फी प्रखंड प्रशासन की ओर से राहत के नाम पर कुछ नहीं की गई है। लोग बांध पर शरण लिए हुए हैं। तेज बहाव से एक युवक की मौत भी इस पंचायत में हो चुकी हैं। बिस्फी में धौंस की कम नहीं हो रही धौंस, भूखे सो रहे पीड़ित सरकारी सुविधा की धौंस मेंपानी के कारण खाद्य सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब योजना से मिलने वाली खाद्यान्न भी लोग नहीं ले रहे हैं। वही विक्रेता भी सड़क भंग होने के कारण वितरण करने से परहेज कर रहे हैं। लोग एक शाम खाकर ही रह रहे हैं। पंचायत के मुखिया शाहनाज बेगम एवं मुखिया पति मो सालेहिन ने बताया कि पंचायत के लोग भूखे सोने को विवश हैं। प्रशासन की ओर से एक टूटा फूटा नाव मनिरावाद में दिया है। जो कभी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकता है।बिस्फी में धौंस की कम नहीं हो रही धौंस, भूखे सो रहे पीड़ित सरकारी सुविधा की धौंस में बिस्फी प्रखंड प्रशासन की ओर से सर्वे कर लिया गया। परंतु दस दिन बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की राहत बाढ़ पीड़ितों को  नहीं दी गई है। जिससे बाढ़ पीड़ितों में काफी आक्रोशित हैं। बाढ़ पीड़ित परिवार को एक पन्नी भी अभी तक नसीब नहीं है। जिस कारण बाढ़ पीड़ित कड़े धूप में बाल बच्चों व मवेशी के साथ रहने को विवश हैं।बिस्फी में धौंस की कम नहीं हो रही धौंस, भूखे सो रहे पीड़ित सरकारी सुविधा की धौंस में

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Benipatti News| पहले चोरी, फिर बाइक-साइकिल-सामान काटकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 शातिर धराया, चोरी के सामान बरामद, बेनीपट्टी पुलिस की बड़ी सफलता

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें