Madhubani
मधुबनी में मूक बाधिर नाबालिग से गैंगरेप व आंख फोड़ने में 3 गिरफ्तार, फोरेंसिक जांच शुरू

एफएसएल मुजफ्फरपुर की जांच टीम ने किया घटना स्थल का मुआयना
हरलाखी, देशज टाइम्स ब्यूरो । हरलाखी थाना क्षेत्र के कौवाहा बरही गांव में एक नाबालिग मूक बाधिर लड़की से गैंगरेप कर आंख फोड़ने वाली घटना मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने पीसी कर पत्रकारों को (3 arrested in Madhubani for gangrape and maiming of silent body, forensic investigation begins) बताया, गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और घटना को अंजाम दिया। इस मामले में तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध स्पीडी ट्राइल के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस गंभीर है।
कहा कि घटना के तुरंत बाद एसपी मधुबनी के निर्देश पर बेनिपट्टी सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया जिसमें हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान,खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार,साहरघाट थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान,एएसआइ धर्मेन्द्र कुमार समेत अन्य पुलिस बल की टीम रात में छापामारी शुरु की। टीम (3 arrested in Madhubani for gangrape and maiming of silent body, forensic investigation begins) की तत्परता से अलग-अलग जगहों से तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
लगातार विश्वसनीय, असरदार, करेंट, ब्रेकिंग दरभंगा, मधुबनी से लेकर संपूर्ण मिथिलांचल, देश से विदेशों तक लगातार खबरों के लिए हमसें यहां जुड़ें,
एसडीपीओ ने कहा कि घटना स्थल से (3 arrested in Madhubani for gangrape and maiming of silent body, forensic investigation begins) शराब का खाली बोतल भी मिली है। जिससे प्रतित होता है कि आरोपियों ने शराब पीकर घटना को अंजाम दिया। तथा नुकीली लकड़ी थी जिससे उक्त दिव्यांग की आंखें फोड़ दी गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उसी गांव के कृष्णा मुखिया, लक्ष्मी मुखिया एवं लक्ष्मीपुर टोला निवासी राम अवतार मुखिया के रुप में बताए गए हैं।
फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच में जूटी-
उधर घटना की वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल मुजफ्फरपुर से सहायक निदेशिका अंबालिका त्रिपाठी की तीन सदस्यीय टीम हरलाखी थाना पर पहुंची जहां एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह से घटना के बारे में बारीकी जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस के द्वारा जब्त नुकीली लकड़ी जिससे मूक बधिर लड़की की दोनों(3 arrested in Madhubani for gangrape and maiming of silent body, forensic investigation begins) आंखें फोड़ दी गई थी समेत अन्य सामग्रियों को वैज्ञानिक जांच की व उसके बाद घटने स्थल पर पहुंच वैज्ञानिक अनुसंधान किया।
Bihar
Madhubani: बिस्फी घर-घर जाकर आशा व ममता रोगियों की कर रही खोज

बिस्फी, देशज टाइम्स मधुबनी ब्यूरो। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी के स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से प्रखंड क्षेत्र के हनुमान नगर, बैगरा, परसौनी, दुघौल,बलहा घाट,खैरी बांका, मुरलियाचक व (Madhubani: Bisfi goes door-to-door searching for Asha and Mamta patients) औंसी वभनगामा में आशा व ममता कार्यकर्ताओं की ओर से घर-घर जाकर संभावित कालाजार व पीकेडीएल रोगी की खोज की जा रही है।
स्वास्थ्य प्रबंधक रेजाऊर रहमान ने बताया कि (Madhubani: Bisfi goes door-to-door searching for Asha and Mamta patients) इस कार्यक्रम को लेकर संबंधित सभी कर्मियों को प्रशिक्षण केयर इंडिया के द्वारा किया गया है।
इस मौके पर केयर इंडिया के प्रखंड समन्वयक मुनाजिर हसन, बीसीएम इरशाद अली ने बताया कि सभी कर्मियों को प्रत्येक दिन संध्याकाल में समीक्षा बैठक की जाती है। तथा प्रतिवेदन के (Madhubani: Bisfi goes door-to-door searching for Asha and Mamta patients) साथ भाग लेने का निर्देश दिया जाता है।
Bihar
Madhubani: आईएएस अधिकारी बालेंदु ने संभाला बिस्फी बीडीओ व सीओ का कार्यभार

बिस्फी, देशज टाइम्स मधुबनी ब्यूरो। प्रतिक्षित आईएएस अधिकारी बालेनदु नारायण पांडेय ने गुरूवार को बिस्फी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी का (Madhubani: IAS officer Balendu takes charge of Bisfi BDO and CO) कार्यभार संभाला।
उन्होंने बीडीओ अहमर अब्दाली एवं सीओ प्रभात कुमार से कार्यभार ग्रहण किया है। यह आगामी अप्रैल माह तक प्रभार में रहेंग। तत्कालीन बीडीओ एवं सीओ को जिला में प्रतिनियुक्ति (Madhubani: IAS officer Balendu takes charge of Bisfi BDO and CO) की गई है।
प्रभार लेने के बाद बीडीओ सह सीओ पांडेय ने बताया कि (Madhubani: IAS officer Balendu takes charge of Bisfi BDO and CO) पहली प्राथमिकता होगी कि आम लोगों की समस्या दूर की जाए। तथा आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ ससमय पहुंचाया जाए।
Bihar
Madhubani: हरलाखी में ठोकर से नेपाल के वृद्ध की मौत, बाइक चालक ने शव नदी किनारे फेंका

हरलाखी, देशज टाइम्स मधुबनी ब्यूरो। हरलाखी थाना क्षेत्र के कमतौल चौक स्थित एनएच 104 किनारे पैदल जा रहे एक नेपाली नागरिक को तेज रफ्तार से आ रहे बाइक चालक ने पिछे से ठोकर मार गंभीर रुप से घायल कर दिया। ग्रामीणों की ओर से रोकथाम करने के बाद बाइक चालक ने जख्मी को बेहोशी की हालत में ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए किसी अच्छे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। लेकिन लेट लतीफ (Madhubani: Nepal’s death due to stumbling in Harlakhi, bike driver threw dead body on river) के कारण घायल वृद्ध की मौत हो गई। इसके बाद बाइक चालक ने अंधेरे का फायदा उठाते शव को भारत नेपाल सीमा के थलही घाट पर छोड़ फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब देर शाम शव को कुछ ग्रामीणों ने जमुनी नदी किनारे थलही घाट के समीप देखा। उधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी थलही घाट पहुंचे। जहां कड़ाके की ठंड में शव के पास पूरी रात गुजारने के बाद गुरुवार की सुबह हरलाखी पुलिस को सूचना दी।
थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआइ विनय शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। मृतक की पहचान नेपाल के धनुषा जिला अंतर्गत मुसरनिया गांव वार्ड पांच निवासी 58 वर्षीय सियाशरण महतो के रुप में बताए गए हैं।
सियाशरण के ग्रामीण रामदेव बरई ने बताया कि गोपालपुर गांव में यज्ञ एवं भण्डारे का आयोजन किया गया था। जहां मृतक अपने एक अन्य ग्रामीण के साथ उसी आयोजन में शामिल होने आया हुआ था। उसी क्रम में यह हादसा हो गया।
वहीं सियाशरण के परिजनों ने बताया कि बाइक चालक का पता चल गया है। दोषी बाइक चालक की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के नहरनीया गांव निवासी रोहित कुमार महतो के रुप में बताया गया है।कहा कि हादसे के बाद यदि उन्हें अच्छे अस्पताल ले जाया जाता तो उनकी जान बच सकती थी। लेकिन बाइक चालक ने मानवता को कलंकित किया है। घटना से आहत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस बावत थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
-
Patna5 days ago
दरभंगा में नाहर निर्माण के ठेके में शामिल थे रुपेश, ठेकेदारों, नेताओं, अधिकारियों के इशारे हुई हत्या
-
Jaley3 days ago
जाले मस्जिद की माइक में बिजली करंट आने से मो.अज्जिन की मौत, पुत्र की हालत गंभीर
-
SINGHWARA4 days ago
जाली अभिलेख में फंसे वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समिति के अध्यक्ष समेत सचिव, FIR का आदेश
-
Delhi5 days ago
प्रधानमंत्री MODI ने देश को केवड़िया से जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
-
kusheshwarasthan6 days ago
कुशेश्वरस्थान में ट्रैक्टर चालक की हत्या, विरोध में लोगों का कुशेश्वर दरभंगा SH 56 पर उग्र प्रदर्शन
-
Darbhanga5 days ago
मधुबनी जेएन कॉलेेज के पूर्व प्रोफेसर, दरभंगा मनीगाछी निवासी पत्रकार डॉ.योगानंद झा का निधन
-
Patna4 days ago
CM नीतीश ने मंगलवार को बुलाई कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगेगी मुहर
-
Bihar4 days ago
बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए शाहनबाज और मुकेश सहनी ने भरा नामांकन