अप्रैल,26,2024
spot_img

मधुबनी में मूक बाधिर नाबालिग से गैंगरेप व आंख फोड़ने में 3 गिरफ्तार, फोरेंसिक जांच शुरू

spot_img
spot_img
spot_img

एफएसएल मुजफ्फरपुर की जांच टीम ने किया घटना स्थल का मुआयना

हरलाखी, देशज टाइम्स ब्यूरो । हरलाखी थाना क्षेत्र के कौवाहा बरही गांव में एक नाबालिग मूक बाधिर लड़की से गैंगरेप कर आंख फोड़ने वाली घटना मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने पीसी कर पत्रकारों को (3 arrested in Madhubani for gangrape and maiming of silent body, forensic investigation begins) बताया, गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और घटना को अंजाम दिया। इस मामले में तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध स्पीडी ट्राइल के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस गंभीर है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jhanjharpur News | बड़ा हादसा...NH 57 पर Rajasthan से Guwahati जा रहा मूंगलफली लदे ट्रक में लगी आग..फिर ये हुआ?

कहा कि घटना के तुरंत बाद एसपी मधुबनी के निर्देश पर बेनिपट्टी सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया जिसमें हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान,खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार,साहरघाट थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान,एएसआइ धर्मेन्द्र कुमार समेत अन्य पुलिस बल की टीम रात में छापामारी शुरु की। टीम (3 arrested in Madhubani for gangrape and maiming of silent body, forensic investigation begins) की तत्परता से अलग-अलग जगहों से तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

एसडीपीओ ने कहा कि घटना स्थल से (3 arrested in Madhubani for gangrape and maiming of silent body, forensic investigation begins) शराब का खाली बोतल भी मिली है। जिससे प्रतित होता है कि आरोपियों ने शराब पीकर घटना को अंजाम दिया। तथा नुकीली लकड़ी थी जिससे उक्त दिव्यांग की आंखें फोड़ दी गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उसी गांव के कृष्णा मुखिया, लक्ष्मी मुखिया एवं लक्ष्मीपुर टोला निवासी राम अवतार मुखिया के रुप में बताए गए हैं।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Madhubani Court News| नाबालिग लड़की का दुष्कर्मीं...दरिंदे मनोज को 20 साल की सजा, POCSO Court Special Judge Divesh Kumar का कड़ा फैसला

फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच में जूटी-

उधर घटना की वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल मुजफ्फरपुर से सहायक निदेशिका अंबालिका त्रिपाठी की तीन सदस्यीय टीम हरलाखी थाना पर पहुंची जहां एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह से घटना के बारे में बारीकी जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस के द्वारा जब्त नुकीली लकड़ी जिससे मूक बधिर लड़की की दोनों(3 arrested in Madhubani for gangrape and maiming of silent body, forensic investigation begins)  आंखें फोड़ दी गई थी समेत अन्य सामग्रियों को वैज्ञानिक जांच की व उसके बाद घटने स्थल पर पहुंच वैज्ञानिक अनुसंधान किया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Benipatti News| पहले वृद्ध को मारी बाइक सवार ने ठोकर, फिर खुद सड़क पर लुढ़का...पीछे से पिकअप आकर चढ़ गया मुंह पर

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें