मार्च,29,2024
spot_img

हरलाखी आंगनबाड़ी बहाली में जमकर हंगामा, आम सभा में पहुंची पुलिस, आक्रोशित ग्रामीणों को कराया शांत

spot_img
spot_img

मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के परौन पंचायत अंतर्गत दुर्गापट्टी गांव में वार्ड नंबर-15 में आंगनबाड़ी बहाली को लेकर आयोजित आम सभा में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि सेविका के चयन को लेकर दूसरे वार्ड के अभ्यर्थी संगीता कुमारी का चयन किया जा रहा था, जिसको लेकर कई अभ्यर्थियों द्वारा आपत्ति भी दी गई थी।

इतना ही नहीं आमसभा की अध्यक्ष वार्ड सदस्य ने भी उक्त अभ्यर्थी को लेकर असहमति जताते हुए उसे दूसरे वार्ड का निवासी बताया था। बावजूद कार्यालय के निर्देश पर एलएस द्वारा जबरन अवैध रूप से सेविका का चयन किया जा रहा था, जिससे दर्जनों ग्रामीण आक्रोशित होकर हो हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही थाना के एएसआई शिवजी प्रसाद सिंह दलबल के साथ वहां पहुंचें और हंगामा शांत कराया, जिसके बाद आमसभा स्थगित कर दी गई।हरलाखी आंगनबाड़ी बहाली में जमकर हंगामा, आम सभा में पहुंची पुलिस, आक्रोशित ग्रामीणों को कराया शांत

ग्रामीण महेश महतो, रामपुकार महतो, धनिकलाल महतो, रंधीर राय, अरुण साह, सुनील कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, मदन महतो समेत दर्जनों ग्रामीणों में बताया कि आंगनबाड़ी बहाली प्रक्रिया में सीडीपीओ द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है। कार्यालय में आवेदन छेड़छाड़ कर गलत तरीके से अवैध बहाली कर दी गई है। बड़े रसूखदार लोगों की पैरवी पर दूसरे वार्ड के अभ्यर्थी को भी चयन करने के लिए आमसभा में दवाब दिया गया है। जबकि उक्त अभ्यर्थी का घर भी उस वार्ड में नहीं है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | Motihari News | हैवान साइको बाप इदु मियां की हैवानियत, पत्नी समेत तीन बेटियों की गला काटकर हत्या, 4 लाशें एक साथ निकलीं घर से

इतना ही नहीं बिचौलियों द्वारा बहाली के नाम पर पैसे की मांग की जाती है। पैसे नहीं देने पर उपयुक्त अभ्यर्थी के कागजात में हेर-फेर कर और कोई भी दोष निकालकर उसे आमसभा में अयोग्य करार दिया जाता है, जिसके कई प्रमाण भी है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से की जाएगी।हरलाखी आंगनबाड़ी बहाली में जमकर हंगामा, आम सभा में पहुंची पुलिस, आक्रोशित ग्रामीणों को कराया शांत

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें