अप्रैल,26,2024
spot_img

मधुबनी के डीडीसी अजय कुमार सिंह ने कहा, हर भाषा की इज्जत करना जरूरी, उर्दू कार्यशाला सह फरोग-ए-उर्दू सेमिनार में पत्रकार आकिल हुसैन सम्मानित

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी। स्थानीय विकास भवन के सभागार में जिला उर्दू भाषा कोषांक मधुबनी के तत्वधान में जिला स्तरीय उर्दू कार्यषाला सह फरोग-ए-उर्दू सेमिनार का आयोजित हुआ। जिसका उदघाटन उप विकास अयुक्त अजय कुमार सिंह एवं अपर समाहर्ता अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया। सेमिनार को सम्बोधित करते हुुए उप विकास अयुक्त अजय कुमार सिंह ने कहा कि उर्दू जिन्दगी गुजारने का रास्ता सीखाती है। कोई भी भाषा किसी खास जाति या मजहब की नही होती है। तथा उर्दू भाषा का जन्म भारत में ही हुआ।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Madhubani Court News| नाबालिग लड़की का दुष्कर्मीं...दरिंदे मनोज को 20 साल की सजा, POCSO Court Special Judge Divesh Kumar का कड़ा फैसला

उन्होने कहा कि हर भाषा की इज्जत करना जरूरी है,तभी हमारा समाज आगे बढ़ सकेगा। हर कोई भाषा एक-दुसरे को समझने का मौका देती है। किसी भी भाषा से हम हट जाएंगे,तो वह बर्बाद होने लगती है। इस लिए आप सभों से मेरी अपील है कि उर्दू भाषा से दूरी न बनाएं। मधुबनी के डीडीसी अजय कुमार सिंह ने कहा, हर भाषा की इज्जत करना जरूरी, उर्दू कार्यशाला सह फरोग-ए-उर्दू सेमिनार में पत्रकार आकिल हुसैन सम्मानितउर्दू भाषा से मोहब्बत करें,तभी उसका विकास संभव है। मौके पर डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार, प्रो अबरार अहमद इजरावी,मो नेसार,वासिफ जमाल,हैदर इमाम अंसारी,असरफ जलील, अब्दूल कादिर,मुफ्ती इमदादुल्लाह,तजम्मुल हुसैन आदि ने भी सम्बोधित किया।

वहीं, मुशायरा का भी आयोजन सरवर पण्डौलवी की अध्यक्षता में हुआ। इसमें शायर मकसूद आलम रिफत, मी-सरवर पण्डौलवी,आषिफ हिन्दुस्तानी,सरफ्फुद्दीन साहिल आदि ने अपने कलाम पढ़े। आयोजित सेमिनार एवं मुशायरा का संचालन वरीय उर्दू अनुवादक हैदर इमाम अंसारी एवं उर्दू अनुवादक वासिफ जमाल ने किया। वहीं, पत्रकारिता के क्षेत्र बेहतर कार्य के लिए डीडीसी अजय कुमार की ओर से पत्रकार आकिल हुसैन को सम्मानित किया गया।मधुबनी के डीडीसी अजय कुमार सिंह ने कहा, हर भाषा की इज्जत करना जरूरी, उर्दू कार्यशाला सह फरोग-ए-उर्दू सेमिनार में पत्रकार आकिल हुसैन सम्मानित

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Sitamarhi News | सुबह तड़के 3:30 बजे मुख्य दरवाजा तोड़कर घुस आए गुंडे...रिटायर अधिकारी और शिक्षक पत्नी को बनाया बंधक...1 लाख कैश, लाखों के जेवरातों की आराम से डकैती

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें