अप्रैल,23,2024
spot_img

अभ्रक खदान ब्लास्टिंग में मजदूर की मौत, मचा कोहराम, अवैध खनन में ब्लास्टिंग के दौरान हादसा

spot_img
spot_img
spot_img
नवादा, देशज न्यूज । जिले के रजौली थाना क्षेत्र में सवैयाटांड़ पंचायत अंतर्गत चटकरी गांव के समीप अवैध अभ्रक खनन के दौरान बुधवार को एक मजदूर की मौत हो गई। बुधवार की सुबह ब्लास्टिंग के चलते यह हादसा हुआ है। मृतक की पहचान बाराटांड़ निवासी 45 वर्षीय सगीर मियां तारों के रूप में की गई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शारदा अवैध अभ्रक खदान पर आज सुबह में खनन का काम शुरू किया गया था। चट्टान को ब्लास्ट करने के लिए विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। विस्फोटक के ब्लास्ट करते ही चट्टान का टुकड़ा इधर-उधर उड़ गया। इसी दौरान वहां पर रहा मजदूर अभ्रक के चट्टान की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों ने बताया कि ब्लास्ट काफी जोरदार हुआ था। विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल करने के दौरान मजदूरों को अलर्ट भी नहीं किया गया था। जिसके चलते एक मजदूर को अपनी जान गवांनी पड़ी है। अभ्रक खदान ब्लास्टिंग में मजदूर की मौत, मचा कोहराम, अवैध खनन में ब्लास्टिंग के दौरान हादसा
अभ्रक माफिया ने मृतक मजदूर का शव खदान से निकाल लिया है और अभी वहीं पर रखे हुए है। नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि चटकरी गांव के बगल में स्थित अवैध शारदा माइंस पर इस समय पंचायत के मुखिया प्रदीप साव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ अवैध खनन करवा रहे हैं।
बुधवार की अहले सुबह जो घटना घटी, वह माइंस में अवैध खनन मुखिया के द्वारा ही किया जा रहा था।
इससे पूर्व शारदा अभ्रक खदान पर कोडरमा के महेश राय का कब्जा था। लेकिन कुछ दिन पहले मुखिया ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ माइंस पर कब्जा जमा लिया और अवैध खनन शुरू कर दिया है। इस मामले में मुखिया पर कोडरमा व रजौली में थाने से लेकर फॉरेस्ट तक में कई प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस बल को भेजा गया है। खदान नक्सल प्रभावित इलाके में है। वहां तक पहुंचने का मार्ग भी बहुत खराब है। जिस कारण पुलिस को भी तैयारी के जाना पड़ता है।
यह भी पढ़ें:  Bihar Politics News | Lok Sabha Elections 2024 | NDA में लटक गईं Samastipur सीट की तंबू....Sunny Hazari के बहाने Maheshwar Hazari पर बौखलाए Chirag Paswan ...सुनाई जमकर...खरी-खोटी...##वाले

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें