अप्रैल,18,2024
spot_img

बिहार में ग्राहकों और अभिकर्ताओं के लिए एलआईसी हुआ पेपरलस, आई डिजिटल आनंदा

spot_img
spot_img

पटना,देशज न्यूज। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने हाल ही में अपने ग्राहकों की सुविधा को बढ़ाने और अभिकर्ताओं को अत्मनिर्भर बनाने की राह में एक और कदम बढ़ाकर एक डिजिटल ऐप आनन्दा (आत्म निर्भर अभिकर्ता नवव्यवसाय ऐप) की शुरुआत की है। यह डिजिटल ऐप ग्राहकों और (LIC becomes PPP for customers and agents in Bihar, I Digital Anand) अभिकर्ताओं को पेपरलेस तरीके से जीवन बीमा पॉलिसी प्राप्त करने एंव पूरा करने की सुविधा देता है।

आज की तेज रफ्तार जिंदगी में सभी के पास समय की कमी है और हर काम के लिए रोज ऐप विकसीत किए जा रहे हैं। कोरोना के समय में तो पूरी जिंदगी ऑनलाइन ही हो गई है और सभी ग्राहक डिजिटल ऐप के द्वारा अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। ऐसे समय में अपने घर या ऑफिस में बैठकर बीमा प्राप्त करने तथा (LIC becomes PPP for customers and agents in Bihar, I Digital Anand) पूरा करने की ग्राहकों और अभिकर्ताओं की जरूरत को एलआईसी ने अच्छी तरह से समझा और अपने आंतरिक स्त्रोतों से इस ऐप को विकसीत किया।

निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र कुमार ने इस बारे में जानकारी देते शुक्रवार को कहा कि इस ऐप में आधार संख्या की सहयता से ग्राहक का ई-प्रमाणीकरण किया जाता है और अन्य जानकारी भी ऐप के द्वारा ही डाली जाती है। पॉलिसी की प्रीमियम क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग जैसे ऑनलाइन तरीकों से जमा कर (LIC becomes PPP for customers and agents in Bihar, I Digital Anand) देने के बाद पॉलिसी पूरी हो जाती है। ग्राहकों के लिए ओटीपी के द्वारा प्रमाणीकरण किया जाता है, जिससे उनके द्वारा दी गई जानकारी सुरक्षित रहती है। पॉलिसी पूरी होने के तुरंत बाद ई-पॉलिसी ग्राहक को ल द्वारा भेज दी जाती है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Bhagalpur News| कुख्यात Niranjan Yadav की गोली मारकर हत्या, फोन किया, बुलाया...20 मिनट बाद मिली लाश

महेंद्र कुमार ने कहा कि आरंभ होने के बाद से अभी तक कुल 17089 पॉलिसियां इस ऐप के माध्यम से पूरी की जा चुकी है। ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखकर आगे आने वाले समय में निगम इस ऐप को और ज्यादा से ज्यादा अभिकर्ताओं में लोकप्रिय बनाकर अपने व्यवसाय को बढ़ाने की राह में आगे चल रहा है। हमारी (LIC becomes PPP for customers and agents in Bihar, I Digital Anand)  अपने ग्राहकों से भी अपेक्षा है कि इस ऐप के द्वारा पॉलिसी लेकर इन नई सुविधा का उपयोग करेंगे और अपने लिए और एलआईसी की सेवाओं के गुणवत्ता में और विकास करेंगे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें