Bihar
विस में तेजस्वी का CM पर हमला कहा, नीतीश ने बेटी होने की डर से दूसरा बच्चा पैदा नहीं किया

नई दिल्ली, देशज न्यूज। बिहार विधानसभा (Bihar assembly) सत्र का आज अंतिम दिन था। जिसकी शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा से होनी थी लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच निजी हमले होने लगे। इन हमलों में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव मुख्य रूप से शामिल रहे।
दोनों शीर्ष नेताओं के बीच गहमा-गहमी बनी रही, दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर अजीब आरोप लगा दिया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बेटी पैदा होने के डर से नीतीश कुमार ने दूसरा बच्चा पैदा नहीं किया। तेजस्वी यादव के इतना कहने के बाद सत्ता पक्ष के विधायकों ने जोरदार हंगामा कर दिया।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार हत्या के मामले में भी आरोपी हैं। इतना ही नहीं, तेजस्वी यादव ने कॉपी राइट उल्लंघन के एक मामले में 25 हजार रुपये जुर्माना भरने का भी आरोप लगाया था। साथ ही, तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि वह 1991 में हुई एक हत्या में शामिल हैं। जिसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आग बबूला होते हुए तेजस्वी को सुनाया है। उन्होंने कहा है कि भाई समान दोस्त का बेटा है इसलिए सुनता रहता हूं।
नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर भड़कते हुए कहा है कि जो बात ये बोल रहा है उसकी जांच होनी चाहिए और इसके खिलाफ कार्रवाई होगी। ये झूठ बोल रहा है। मेरे भाई समान दोस्त का बेटा है, इसीलिए मैं सुनता रहता हूं। इसके पिता को विधायक दल का नेता किसने बनाया था क्या उसको पता है? इसको उपमुख्यमंत्री किसने बनाया था इसको पता है ? इसके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा तो हमने उससे कहा कि जवाब दो, मगर जब जवाब नहीं दिया तो हम अलग हो गए। हम कुछ नहीं बोलते हैं। तेजस्वी पर चार्जशीट है। 2017 में क्यों नहीं स्थिति स्पष्ट किया था ?
BIRAUL
बिरौल में कुत्ते के बच्चे को लेकर पुलिस पदाधिकारी और कुत्ते के मालिक में जमकर बकझक-विवाद, थानाध्यक्ष ने कुत्ते के मालिक को पीटा, विरोध में उग्र ग्रामीणों ने थाने को घेरा,जमकर हंगामा

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़़गांव मे एक कुत्ते के बच्चे को लेकर पुलिस पदाधिकारी और कुत्ते के मालिक के बीच विवाद को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सहायक थाना के मुख्य गेट को लगभग चार घंटे तक बाधित कर दिया तथा थानाध्यक्ष के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे।
गणमान्य लोगों के हस्तक्षेप करने एवं इस विवाद के निपटारा हेतु शाम चार बजे पुलिस के साथ बैठक करने के आश्वासन मिलने के बाद लोगों जाम को हटाया। थाना को जाम करने वाले लोगों मे उत्तीम चौपाल,शंभू चौपाल सहित कई लोगों ने बताया कि बुधवार को सुबह सात बजे शंभू चौपाल अपने कुत्ते के बच्चे को थाना परिसर से लेकर जा रहे थे कि इसी क्रम में थानाध्यक्ष नमोनारायण राय ने उसे बुलाकर मारा-पीटा है।
वहीं थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि थाना परिसर मे कुत्ते को लाने के लिए मना किया गया था। इस मामले को वैसे लोग तूल दे रहे थे जिन्हें हमारी पुलिसिंग पंसद नहीं है। इधर बड़़गांव उसके आसपास के गणमान्य लोगों का कहना है कि जब से नमोनारायण जी थानाध्यक्ष पद पर आए हैं तब से असामाजिक तत्वों एवं शराब माफियाओं के साथ परेशानी उत्पन्न हो गई है। इस मामले को वही लोग तूल दिया है जो वर्तमान समय के पुलिस पदाधिकारी के कार्रवाई को पसंद नहीं करते।
Bihar
राजधानी पटना के बेउर जेल समेत राज्यभर के 59 जेलों में छापेमारी, चाकू, कांटी, तंबाकू, नशे का सामान, मोबाइल, पेन ड्राइव समेत कई सामान बरामद

पटना।ऱाजधानी पटना के बेउर जेल समेत राज्यभर के 59 जेलों में आज प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की।पटना के बेउर समेत तमाम जिलों की जेलों में छापेमारी उस वक्त हुई जब जेल में मौजूद कैदी गहरी नींद में सो रहे थे।कई जेलों से चाकू, मोबाइल और नशे के सामान बरामद हुए हैं।
पुलिस और प्रशासन द्वारा जिन जिलों के जेलों में आज तड़के छापेमारी हुई है, उनमें पटना, भागलपुर, पूर्णिया, बेगूसराय, कटिहार, किशनगंज, समस्तीपुर, नवादा, बिहारशरीफ, गोपालगंज, बक्सर, आरा, छपरा, औरंगाबाद, हाजीपुर समेत बिहार के 59 जेल शामिल हैं। इसमें किशनगंज जेल से चाकू कांटी और तंबाकू, कटिहार जेल से नशे का Raids in 59 jails across the state including Beur Jail in th सामान, बिहारशरीफ जेल से तीन मोबाइल, छपरा जेल से एक मोबाइल, गोपालगंज जेल मोबाइल व पेन ड्राइव, औरंगाबाद के दाउदनगर उपकारा से तीन मोबाइल व चार चार्जर, आरा जेल से मोबाइल,चार्जर,भागलुपर जेल से 25 पुड़िया खैनी और कुछ आपत्तिजनक समान बरामद हुए हैं।हाजीपुर और समस्तीपुर जेल से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद हुआ है।
गृह विभाग की ओर जारी किया गया था आदेश
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व पटना की बेउर जेल में राजस्थान के दौसा के रहने वाले साइबर अपराधी कुणाल शर्मा की उठक-बैठक करने का एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की नींद खुली है। जेलों में छापेमारी को लेकर बिहार के गृह विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया था। इसी के बाद सुबह पांच बजे के करीब पटना समेत तमाम जिलों में Raids in 59 jails across the state including Beur Jail in th जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी एक टीम बनाकर जेलों में गए व छापेमारी की। अचानक हुए इस छापेमारी से जेल में कैद कैदियों के बीच अफरातफरी मच गई थी।
Bihar
स्टेट बैंक से दिनदहाड़े पांच लाख 29 हज़ार रुपये की लूट

समस्तीपुर। जिले में अपराधियों ने एक बार फिर से लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है । अपराधियों ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर में बुधवार को दिनदहाड़े एसबीआई बैंक को निशाना बनाया । अपराधियों ने स्टेट बैंक की जितवारपुर शाखा से दिनदहाड़े पांच लाख 29 हज़ार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है । मिली जानकारी के अनुसार यहां बुधवार की सुबह करीब 11 बजे बैंक खुलते ही तीन अपराधी बैंक में घुस गए । सबसे पहले हथियारबंद तीन अपराधियों ने बैंक के मैनेजर को बंधक बना लिया । बैंक में अन्य कई कर्मचारियों और ग्राहकों को धमकाया और पिस्तौल के बल पर अपराधियों ने बैंक के सेफ का ताला खुलवाया और उसमें रखे 5 लाख और काउंटर से 29 हजार रुपए लूटकर चलते बने । दिनदहाड़े हुए इस घटना के बाद इलाके में अफरा – तफरी मच गई है।
-
Darbhanga7 days ago
बॉलीवुड अभिनेत्री सुस्मिता सेन की मॉडलिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विजेता बनीं दरभंगा की नन्हीं परी प्रेरणा को अब फिर से आपका साथ चाहिए, इस बार बनाइए अंतरराष्ट्रीय विजेता
-
Bihar7 days ago
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में साइकिल से विधानसभा पहुंचे तेजस्वी
-
Bihar6 days ago
सीजेआई शरद अरविंद बोब्डे ने पटना हाईकोर्ट शताब्दी भवन का किया उद्धाटन, सीएम नीतीश कुमार ने कहा- कानून का राज कायम करना सिर्फ सरकार का काम नहीं
-
Darbhanga7 days ago
सिंहवाड़ा-हनुमाननगर-बिरौल-जाले-बहेड़ी-केवटी में पीएम आवास-इंदिरा आवास की स्थिति लचर, प्रभारी डीएम तनय सुल्तानिया ने कहा-लंबित आवासों को जल्द करें पूरा
-
Bihar7 days ago
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, बिहार में लागू रहेगी शराबबंदी, नहीं दी जाएगी कोई ढील, पुलिस अधिकारियों से कहा, टीम बनाकर जाएं
-
Darbhanga7 days ago
जाले के रेवढ़ा में लहराया गगनचुंबी 105 गज ऊंचे 52 तल्ले का महावीरी झंडा, जयघोष के बीच परंपरागत हथियारों का प्रदर्शन, उमड़ा सैलाब
-
Bihar6 days ago
मुजफ्फरपुर में शराब का डील करते प्रभारी थानाध्यक्ष रंगे हाथ गिरफ्तार, सदर थाना के चौकीदार के पुत्र के साथ कर रहे थे 22 ड्रम कच्चा स्प्रिट का सौदा, एंटी लिकर टास्क फोर्स ने रंगे हाथ दबोचा
-
Benipur7 days ago
बेनीपुर नवादा मुख्य पथ पर मिली पॉलीथिन-गमछा से बंधी युवक की लाश, शरीर के कई हिस्सों में जख्म, कपड़े-जूते-चप्पल सलामत