अप्रैल,25,2024
spot_img

लदनियां ने ठाना राजस्व वसूली में तेजी है लाना, अब पंचायतवार लगेंगे कैंप, लापरवाही में नपेंगे कर्मी

spot_img
spot_img
spot_img

लदनियां। अंचलाधिकारी निशीथ नन्दन ने राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए पंचायतवार कैम्प निर्णय लिया है। लापरवाही बरतने वाले  कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने प्रभारी अंचल निरीक्षक सभी राजस्व कर्मचारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को पंचायतवार प्रकाशित रोस्टर को तिथि एवं समय का सख्ती से अनुपालन का निर्देश दिया है।

कैम्प 10 पूर्वाह्न से 5 अपराह्न के बीच चलेगा। उन्होंने जारी रोस्टर में 2 -3 मार्च को महथा पंचायत का कैम्प अंचल कार्यालय में आयोजित किया गया है। जबकि पद्मा पंचायत भवन परिसर में 4-6 मार्च को कैम्प लगेगा। सिधपकला पंचायत भवन परिसर में 12-13 मार्च को राजस्व वसूली कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जबकि खोजा पंचायत के खाजेडीह पंचायत भवन प्रांगण में 16-17 को कैम्प लगेगा। एकहरी पुस्तकालय परिसर में 8-9 मार्च एवं 18-19 मार्च को राजस्व वसूली कैम्प लगेगा। वहीं लछमिनियां पंचायत के लछमिनियां प्रावि परिसर में दिनांक 12-13 मार्च को राजस्व संग्रहन कैम्प लगेगा।

पथराही एवं गजहरा पंचायत का राजस्व वसूली शिविर हल्का कचहरी पथराही में दिनांक 25-26 फरवरी एवं 17-18 मार्च को आयोजन किया जायेगा। जैसा कि डलोखर में पंचायत भवन में दिनांक 2-3 मार्च एवं 19 -20 मार्च को शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सिधपा पंचायत के हल्का कचहरी में 4-5 मार्च एवं 24-25 मार्च को राजस्व शिविर आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Electoral Bond News | Supreme Court में फिर Electoral Bond की याचिका, Bihar में करोड़ों का चंदा मामा

कुमरखत पश्चिमी एवं कुमरखत पूर्वी पंचायत के सामुदायिक भवन महुलिया में 4-5 एवं 12-13 मार्च को कैम्प लगाकर राजस्व वसूली किया जाना है। जबकि पिपराही एवं बेलाही पंचायत के पंचायत सरकार भवन प्रांगण में 2-3 एवं 17-18 मार्च को राजस्व वसूली के लिए कैम्प आयोजन होगा।

इधर गिधवास पंचायत के गिधवास पंचायत भवन में 2-3 एवं 17-18 को राजस्व संग्रहन के लिए कैम्प लगेगा। उन्होंने प्रभारी अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को अपने कर्तव्य निर्वहन सख्ती से करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Madhwapur News |Nepal के मटिहानी में आग बनीं प्रचंड....200 घर जले, करोड़ों की नसीब खाक...12 बजे दोपहर की आग, 10 घंटे बाद भी बुझी नहीं...लहकीं...राख बनते झड़ते गए हजारों परिवारों के अरमान

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें