मार्च,29,2024
spot_img

7 दिनों से गायब मसौढ़ी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी की हत्या, पुनपुन नदी के किनारे फेंका मिला शव

spot_img
spot_img
मुख्य बातें
जमीन में गाड़ा गया लापता कृषि पदाधिकारी का शव बरामद
एक आरोपित गिरफ्तार, मौत के पीछे पैसों के लेनदेन का मामला

पटना, देशज न्यूज मसौढ़ी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार का रविवार को गौरीचक थाना के साहेब नगर में मोरहर नदी के किनारे मिला है। पिछले 18 जनवरी से वे गायब थे। शव (Killing of Block Agricultural Officer of Draft, missing for 7 days, dead body thrown on the banks of Punpun River) बरामद होने की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस के साथ पटना के वरीय पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे।
शव को पटना के कंकड़बाग थाना लाया गया है.  अजय कुमार कंकड़बाग के ही रहने वाले थे। पिछले सोमवार को वे  पटना से अपने कार्यालय जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वे न तो मसौढ़ी प्रखंड कृषि कार्यालय पहुंचे, न ही शाम तक लौट कर वापस पटना आए। सोमवार शाम से मंगलवार सुबह तक उनके परिजन मोबाइल पर Killing of Block Agricultural Officer of Draft, missing for 7 days, dead body thrown on the banks of Punpun River)कॉल करते रहे लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया। 19 जनवरी की सुबह 9 बजे के बाद से उनका मोबाइल भी ऑफ हो गया था।
अजय कुमार का पूरा परिवार कंकड़बाग थाना क्षेत्र के दक्षिणी चांदमारी रोड स्थित बुद्धनगर, रोड नंबर-2 स्थित मकान में सेकेंड फ्लोर पर रहता है। बेटी स्नेहलता बेंगलुरु में पढ़ाई करती है, लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद से यहीं है। बेटा अभिषेक बी.टेक कर चुका है। परिवार मूल रूप से बड़हिया का रहने वाला है।
परिवारवालों को गोलू नाम के शख्स पर शक है। गोलू पटना के ही गौरीचक के लखना के रहने वाले खाद्य डीलर का बेटा है। उसका अजय कुमार के घर आना-जाना था। 18 जनवरी को भी अजय कुमार को गोलू अपनी कार में बैठाकर ले गया। इसके बाद उसी दिन उनकी हत्या कर दी। पुलिस को शक न हो, इसलिए अपनी कार का एक्सीडेंट करवाया। पट्टी लगवा कर खुद घायल बन गया। एक्सीडेंट की कहानी रच डाली। अब वह पुलिस के कब्जे में है। कृषि पदाधिकारी से वह काफी रुपया ठग चुका है।
इस मामले में कंकड़बाग थाने में अपहरण का केस दर्ज किया गया था, लेकिन इस केस की जांच मसौढ़ी थाने की पुलिस भी कर रही थी। पुलिस के अनुसार 18 जनवरी को अजय कुमार के मोबाइल का टावर लोकेशन खंगाला गया तो सुबह 8 बजकर 52 मिनट पर आखिरी लोकेशन मसौढ़ी ही मिला। इसका (Killing of Block Agricultural Officer of Draft, missing for 7 days, dead body thrown on the banks of Punpun River)
मतलब साफ है कि सुबह 7 बजे घर से निकलने के बाद वो अपनी ड्यूटी के लिए मसौढ़ी गए थे। बाद में न तो वो वापस लौटे और न ही किसी का कॉल रिसीव किया। इस कारण अपहरण की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी।

पुलिस ने पिछले छह दिनों से लापता मसौढ़ी के कृषि पदाधिकारी का शव गौरीचक के साहब नगर में दरधा नदी के किनारे से रविवार को  बरामद कर लिया। अपराधियों ने कृषि पदाधिकारी अजय कुमार की हत्या कर लाश जमीन में गाड़ दी थी। अजय मूलरूप से लखीसराय के बड़हिया के रहने वाले थे। लापता कृषि पदाधिकारी के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। सूचना मिलने पर पटना के सिटी एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, हशीश, गांजा, प्रतिबंधित दवा, Indian और Nepali Currency के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना पुलिस ने गौरीचक थाना क्षेत्र के साहब नगर के पास दरधा नदी किनारे जमीन में गाड़ी हुई एक लाश  बरामद की  है। शव की शिनाख्त छह दिनों से लापता मसौढ़ी के कृषि पदाधिकारी अजय कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने मामले में गोलू नामक एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गोलू का काफी पैसा अजय कुमार पर बकाया था। इसकी वजह से कृषि पदाधिकारी को किडनैप कर उसने मार डाला ।  

परिजनों ने दर्ज कराया था अपहरण का केस

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Singhwara News| नीलम देवी बनी RJD की प्रधान महासचिव

मसौढ़ी के कृषि पदाधिकारी अजय कुमार की पत्नी पूनम सिंह ने पुलिस से शिकायत में कहा था कि उनके पति की तैनाती मसौढ़ी में है और वह अपने परिवार के साथ पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित बुद्ध नगर रोड नंबर-2, दक्षिणी चांदमारी रोड में रहती है। कुछ दिन पहले उनके पति अजय कुमार सिंह कोरोना संक्रमित हो गये थे। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह विगत सोमवार को पहली बार अपने ऑफिस जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े सात बजे वह घर से निकले लेकिन ऑफिस नहीं पहुंचे और न ही देर तक घर लौटे। उसने पुलिस से कहा कि अक्सर उनके पति ट्रेन पकड़कर मसौढ़ी जाते थे। पत्नी के मुताबिक घटना के दिन से ही उनका मोबाइल भी बंद था। पुलिस जांच में मोबाइल की आखिरी लोकेशन मसौढ़ी प्रखंड से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित शर्मा गांव में मिली थी लेकिन पुलिस उन्हें जीवित तलाश करने में विफल रही।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें