मार्च,29,2024
spot_img

समस्तीपुर में मिले मुन्ना भाई : आधा दर्जन फर्जी परीक्षार्थियों को परीक्षा देने से रोका

spot_img
spot_img

समस्तीपुर के चार केन्द्रों पर शनिवार से बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड (बीबोस) की परीक्षा शुरू हुई।परीक्षा में फर्जी तरीके से शामिल होने आए करीब आधा दर्जन परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं करने दिया गया। प्रवेश द्वार पर ही जांच के समय सभी के प्रवेश पत्र को फर्जी पाकर स्कूल प्रशासन ने परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से रोक दिया।

परीक्षा के पहले दिन काशीपुर सोनबरसा रोड स्थित प्लस टू तिरहुत एकेडमी में करीब आधा दर्जन फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। लेकिन वे अंदर प्रेवश कर पाते उसके पहले ही स्कूल प्रशासन ने उनका फर्जीवाड़ा पकड़ अंदर प्रवेश करने पर रोक लगा दी। बताया गया है कि सभी दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा देने आए थे।

 

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | समस्तीपुर में पेट्रोल पंपकर्मी से 4 लाख की लूट

परीक्षा शुरू होने के समय पुलिस नहीं थी जिससे सभी को पकड़ा नहीं जा सका। इस संबंध में परीक्षा केन्द्र के प्रभारी केन्द्राधीक्षक एएच रहमानी ने बताया कि कुछ फर्जी परीक्षार्थी पहुंचे थे, लेकिन उस समय पुलिस नहीं थी जिससे सभी को नहीं पकड़ा जा सका। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर परीक्षा शुरू होने से पहले सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की जांच की जा रही थी। उसी क्रम में उनके फर्जी होने की जानकारी मिली।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, हशीश, गांजा, प्रतिबंधित दवा, Indian और Nepali Currency के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार

उनके पास उपलब्ध एडमिट कार्ड में लगी फोटो उनसे नहीं मिल रही थी जिसके बाद उन्हें परीक्षा केन्द्र के अंदर जाने से रोक बाहर जाने को कहा गया। इस संबंध में समस्तीपुर के सदर एसडीओ रवीन्द्र कुमार दिवाकर ने बताया कि फर्जी परीक्षार्थियों के बारे में पता चला है। सभी के संबंध में जानकारी ली जा रही है।

समस्तीपुर के प्लस टू तिरहुत एकेडमी स्कूल, मोडल स्कूल, प्लस टू श्रीकृष्ण स्कूल के अलावा प्लस टू गर्ल्स स्कूल काशीपुर में बीबोस की परीक्षा शुरू हुई है जो 17 अक्टूबर तक चलेगी। इस परीक्षा में परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी तो तैनात दिखे लेकिन पुलिस नहीं दिख रही थी।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | Bettiah News | 8 साल की मासूम को अगवा कर किया गैंगरेप, फिर हत्या कर लाश को नदी किनारे फेंका, जुर्म का फुफेरा भाई है मास्टरमाइंड, शव मिलते ही उबले लोग, किया सड़क जाम, आगजनी

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें